ताज़ा ख़बर    हर व्यक्ति को पोषण युक्त आहार मिले इस दिशा में सतत प्रयत्नशील राष्ट्र: श्री तोमर केंद्रीय कृषि मंत्री ने श्री तोमर वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम के सत्र को किया संबोधित दावोस एजेंडा में खाद्य प्रणालियों के रूपांतरण हेतु नवाचार पर वर्चुअल कांफ्रेंस  |    ग्वालियर में पत्रकार कॉलोनी की समस्याओं को लेकर वरिष्ठ पत्रकार चंद्रवेश पांडे ने पदवेश त्यागा  |     कोरोना वैक्सीन पर रूस ने मारी बाजी: सितंबर तक बाजार में आ सकती है पहली वैक्सीन सेचेनोव विश्वविद्यालय का दावा सभी परीक्षण रहे सफल  |    चिरवाई चैक प्वॉइंट पर भी बाहर से आने वालों का होगा स्वास्थ्य परीक्षण ग्वालियर 07 अप्रैल 2020/ जिला प्रशासन ने ग्वालियर जिले में रहने वाले ऐसे व्यक्ति जो अन्य जिलों एवं राज्यों में मजदूरी, रोजगार धंधों एवं नौकरी करते थे या अपरिहार्य कारणों से अपने गृह जिले में आ रहे हैं। ऐसे लोगों का जिले की सीमा पर 8 स्थानों पर प्रवेश के समय स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है। इसके साथ ही जिला प्रशासन ने जिले की सीमा पर चिरवाई चैक प्वॉइंट पर प्रवेश के समय चिकित्सक की टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कराया जायेगा। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जिले की सीमा पर बाहर से आने वाले व्यक्तियों के प्रवेश करने पर 8 स्थानों पर स्वास्थ्य परीक्षण एवं आवश्यक उपचार की व्यवस्था की है। इसके लिये प्रशासनिक अधिकारी, चिकित्सक तथा अन्य अधिकारियों को 24 घंटे तैनात किया गया है। इन केन्द्रों के अतिरिक्त चिरवाई चैक प्वॉइंट पर भी स्वास्थ्य परीक्षण एवं आवश्यक उपचार की व्यवस्था हेतु जल संसाधन विभाग के एसडीओ श्री ए के शुक्ला चिकित्सक के रूप में डॉ. पराग गुप्ता, डॉ. मोहित दारावानी, डॉ. वासुदेव सिंह, डॉ. राहुल राजपूत, डॉ. दीपक सहित जल संसाधन विभाग के उपयंत्री श्री संतोष सिंह यादव, उपयंत्री श्री सुरेश बाबू शर्मा एवं उपयंत्री श्री एस के शर्मा को नियुक्त किया गया है।  |    मलखान सिंह पर हुई रासुका की कार्रवाई ग्वालियर 14 फरवरी 2020 जिला दण्डाधिकारी श्री अनुराग चौधरी ने राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 की धारा.3 ;2द्ध के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मलखान सिंह पुत्र सल्तान सिंह लोधी के विरूद्ध एनएसए ;राष्ट्रीय सुरक्षा कानूनद्ध की कार्रवाई की है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक ग्वालियर के प्रतिवेदन पर की गई है। जिला दण्डाधिकारी श्री अनुराग चौधरी ने थाना पुरानी छावनी के ग्राम जलालपुर निवासी मलखान सिंह पुत्र सुल्तान सिंह लोधी उम्र 32 वर्ष पर पुरानी छावनी एवं महाराजपुरा थाने में विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज होने एवं आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय रहनेए जिससे लोक व्यवस्था को गंभीर संकट उत्पन्न होने की पूर्ण संभावना को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर के प्रतिवेदन पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून अधिनियम के तहत तीन माह की अवधि के लिए निरूद्ध किया गया है।  |     युवक ने देसी कट्टे से खुद को मारी गोली  |    चन्द्रयान.2 इसरो का संपर्क लैंडर विक्रम से टूटा पीएम बोले आपने इतिहास रचा है  |     इथोपियाई एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्तए क्रू मेंबर समेत सभी 157 लोगों की मौत बताया जा रहा है कि विश्वास किया जा रहा है कि इसमें 149 यात्री और चालक दल के आठ सदस्य थेण् एयर लाइन ने कहा कि राहत और बचाव अभियान चलाया जा रहा है और हम अभी किसी के जीवित होने या संभावित मौत की पुष्टि नहीं कर रहे हैण्  | 
  • होम
  • देश
  • विदेश
  • राज्य
  • अपना शहर
  • राजनीति
  • खेल
  • मनोरंजन
  • क्राइम
  • धर्म
  • खान पान
  • फोटो गैलरी
  • वीडियो
  • संपर्क करें
Menu
  • होम

  • देश
  • विदेश
  • राज्य
  • अपना शहर
  • राजनीति
  • खेल
  • मनोरंजन
  • क्राइम
  • धर्म
  • खान पान
  • वीडियो
  • संपर्क करें

होम / राजनीति
  • राज्य,अपना शहर,राजनीति ,
    मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ को मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने सौंपे प्रदेश को मिले राष्ट्रीय पुरस्कार मुख्यमंत्री ने महिला.बाल विकास मंत्री तथा विभागीय अधिकारियों.कर्मचारियों को दी बधाई
    —Feb 05 2020            
  • राजनीति,
    चोरी के चेक से एकाउंटेंट ने तीन लाख रुपए निकालने का किया प्रयास ग्वालियर। विज्ञापन कंपनी की नौकरी से निकाले जाने के बाद चोरी किए गए चेक से एकाउंटेंट ने तीन लाख रुपए निकालने का प्रयास किया। घटना इंदरगंज थाना क्षेत्र की है। घटना का पता उस समय चला जब बैंक ने तीन लाख रुपए के चेक खाते में लगने की जानकारी कंपनी संचालक को दी। मामले का पता चलते ही पीडि़त ने पहले चेक का स्टॉप पैमेंट कराया और मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर लिया है। डीबी सिटी निवासी समीर भौमिक पुत्र सूर्यकांत भौमिक समीर विज्ञापन का काम है और समीर आउटडोर के नाम से कंपनी चलाते हैं। उनके यहां पर वर्ष 2004 से आदित्य खैरिया एकाउंट का काम कर रहा है। पिछले कुछ माह से वह काम ढंग से नहीं कर रहा था तो समीर ने उसे नौकरी से निकाल दिया था। दो दिन पहले यूनाइटेड बैंक के मैनेजर ने फोन कर सूचना दी कि उनके नाम से दो चेक तीन लाख रुपए के आदित्य खैरिया ने लगाए गए हंै। इसका पता चलते ही वह बैंक पहुंचे और स्टॉप पैमेंट कराया। साथ ही पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पीडि़त ने पुलिस को बताया कि एकाउंट का काम देखने के चलते जब भी वह बाहर जाते थे तो कुछ चेक वे आदित्य को दे जाते थेए जिससे कंपनी के काम में किसी तरह की परेशानी ना आए। उस समय उसने चेक छिपा लिए थे और अब उसे बैंक में लगाया है। सोफा बेचने डाला ओएलएक्स परए 12 हजार खाते से गायब बलवंत नगर निवासी जितेन्द्र पुत्र जगदीश अवस्थी इंजीनियरिंग छात्र है और कुछ समय पूर्व उसने ओएलएक्स पर पुराना सोफा बेचने के लिए डाला था। कुछ दिन पहले उसके पास एक युवक का कॉल आया। कॉल करने वाले ने सोफा खरीदने की इच्छा जताई और 12 हजार रुपए में सौदा तय किया। इसके बाद कॉल करने वाले ने पेटीएम से उसके खाते में रुपए भेजने की बात कही और एक लिंक भेजीए जिसे ओपन करते ही जितेन्द्र के खाते से 12 हजार रुपए निकल गए। इसका पता चलते ही वह एसपी ऑफिस पहुंचा और पुलिस कप्तान से शिकायत की। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच क्राइम ब्रांच को दी। जिस पर क्राइम ब्रांच ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
    —Jan 18 2020            
  • अपना शहर,राजनीति ,
    17 को ज्योतिरादित्य सिंधिया जी की अगुवानी एवं कांग्रेस भवन पर भेंट करने
    —Jul 15 2019            
  • राज्य,अपना शहर,राजनीति,क्राइम ,खास खबरे,ब्रेकिंग न्यूज़ ,
    पुलिस के लिये चुनौती हैधारा 363 के अपराधों में वृद्धि हो रही है यह पुलिस के लिये चुनौती है.डीजीपी.विजयकुमार सिंह कहीं हैं।
    —Jul 04 2019            
  • राज्य,अपना शहर,राजनीति ,
    वर्तमान वित्तीय वर्ष में 30 जून तक निगम ने वसूला 17 करोड से अधिक सम्पत्तिकरए काटी 35 हजार 239 रसीदें नगर निगम ग्वालियर द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष 2019.20 में 1 अप्रेल 2019 से 30 जून 2019 तक 17 करोड से अधिक सम्पत्तिकर की वसूली की गई है। जबकि पिछले वित्तीय वर्ष में इस अवधि तक केवल 5 करोड 60 लाख की वसूली की गई थी। जो कि पिछले वर्ष के मुकाबले 11 करोड 42 लाख रुपए अधिक है। नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम ग्वालियर द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष के प्रथम माह से ही राज्य सरकार द्वारा निर्धारित सम्पत्तिकर वसूली के लक्ष्य को लेकर सम्पत्तिकर वसूली का कार्य किया जा रहा है। निगम के सम्पत्तिकर वसूली अमले द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष 2019.20 में 1 अप्रेल 2019 से 30 जून 2019 तक 35 हजार 239 रसीदें काटकर 17 करोड से अधिक के सम्पत्तिकर की वसूली की गई है। पिछले वित्तीय वर्ष में नगर निगम ग्वालियर द्वारा 1 अप्रेल 2018 से 30 जून 2018 तक 16 हजार 330 रसीदें काटकर 5 करोड 60 लाख की वसूली की गई थी। निगम के अमले द्वारा इस वर्ष जारी की गई रसीदें भी पिछले वर्ष के मुकाबले लगभग दुगनी हैं। ग्वालियर नगर निगम के अमले द्वारा की जा रही सम्पत्तिकर वसूली प्रदेश सरकार के ई नगर पालिका पोर्टल पर दर्ज मप्र के नगरीय निकायों में अभी तक सर्वाधिक है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में 1 अप्रेल 2019 से 30 जून 2019 तक उज्जैन नगर निगम द्वारा 24 हजार 650 रसीदें काटकर 8 करोड 66 लाखए देवास नगर निगम द्वारा 8 हजार 193 रसीदें काटकर 2 करोड 77 लाखए रीवा नगर निगम द्वारा 8 हजार 139 रसीदें काटकर 5 करोड 14 लाख एवं जबलपुर नगर निगम द्वारा 5 हजार 838 रसीदें काटकर 2 करोड 55 लाख रुपए का सम्पत्तिकर वसूल किया गया है। इसके साथ ही प्रदेश की अन्य नगर निगम व नगर पालिकाओं में भी ग्वालियर के मुकाबले बहुत कम सम्पत्तिकर की वसूली हुई है। निगमायुक्त श्री माकिन ने बताया कि सम्पत्तिकर अमले का प्रतिदिन की रसीदें काटने एवं सम्पत्तिकर वसूली का लक्ष्य निर्धारित किया गया है एवं प्रतिदिन इसकी मेरे द्वारा मॉनीटरिंग की जा रही है।
    —Jul 01 2019            
  • राज्य,अपना शहर,राजनीति ,
    नगर निगम की पहल पर 100 से अधिक दिव्यांग युवक-युवतियों ने जीवनसाथी चुनने के लिए दिया अपना परिचय, एक जोडा तय दिव्यांग युवक-युवती परिचय सम्मेलन में तय हुए एक जोडे का 10 जुलाई को कराया जाएगा विवाह समारोह
    —Jun 30 2019            
  • राज्य,अपना शहर,राजनीति ,
    सभी मोर्चा के कार्यकर्ता व आमजनों ने सुनीं प्रधानमंत्री की मन की बात
    —Jun 30 2019            
  • अपना शहर,राजनीति ,
    कारगिल शहीद दिवस की पूर्व संध्या पर दी श्रद्धांजलिशहीद सरमन सिंह पार्क में कारगिल में युद्ध के दौरान शहीद हुए
    —Jun 27 2019            
  • राज्य,अपना शहर,राजनीति ,
    सदस्यता अभियान संगठन का पर्व हैःसुहास भगत सदस्यता अभियान को लेकर बैठक
    —Jun 27 2019            
  • राज्य,अपना शहर,राजनीति ,
    क्षमतावान युवा पीढी को तैयार करना कोर्स का उद्धेश्य . महिला बाल विकास मंत्री बीएसडब्लू कोर्स की अंक सूची वितरण समारोह
    —Jun 25 2019            
  • Prev
  •   1
  •   2
  •   3
  •   4
  •   5
  •   6
  •   7
  •   8
  •   9
  •   10
  • Next

संपादक

Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com

MP Info News

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में हुए शामिल

हमारी संस्कृति में समरसता व ज्ञान की गौरवशाली परंपरा – मुख्यमंत्री डॉ. यादव

एक देश एक विधान राष्ट्रीय कार्यक्रम 6 जुलाई को रवीन्द्र भवन में

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मूंग उत्पादन का 40 प्रतिशत खरीदी का लक्ष्य निर्धारित करने का किया आग्रह

ग्वालियर-चंबल क्षेत्र बनेगा विकास का नया केंद्र : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

राज्य सरकार अन्य पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए प्रतिबद्ध : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सहकारिता को मिल रहे नए आयाम : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को समन्वय भवन में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर सहकारी युवा संवाद कार्यक्रम में प्रतिभागियों से संवाद किया।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने समन्वय भवन में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर सहकारी युवा संवाद कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने समन्वय भवन में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर सहकारी युवा संवाद कार्यक्रम में प्रतिभागियों से संवाद कर संबोधित किया।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने विधायक श्री रामेश्वर शर्मा के जन्म दिवस पर मालवीय नगर स्थित उनके कार्यालय पहुंच कर शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पूर्व मंत्री डॉ. गौरी शंकर शेजवार के अरेरा कॉलोनी स्थित निवास पर पहुंचकर सौजन्य भेंट की।

मध्यप्रदेश में खेलो इंडिया योजना के क्रियान्वयन का अध्ययन

दोषियों के खिलाफ होगी कठोर कार्रवाई

पौधरोपण में वैज्ञानिक और टिकाऊ तकनीकों के उपयोग के लिए प्रशिक्षण

उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा से मिले नेशनल चैम्पियनशिप विजेता आर्म रेसलर भाई-बहन रोहित और खुशी

धर्म सनातन की ध्वजा लेकर देश को आगे बढ़ाने का हो रहा है कार्य

ब्रेकिंग न्यूज़

  • बेटी की शादी, चोर घर का ताला तोड़ 20 लाख समेट ले गए.ताऊ के घर से भी बटोरा माल

    —02/10/2022
  • हर व्यक्ति को पोषण युक्त आहार मिले इस दिशा में सतत प्रयत्नशील राष्ट्र: श्री तोमर केंद्रीय कृषि मंत्री ने श्री तोमर वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम के सत्र को किया संबोधित दावोस एजेंडा में खाद्य प्रणालियों के रूपांतरण हेतु नवाचार पर वर्चुअल कांफ्रेंस

    —01/27/2021
  • मंत्री का बयान कलेक्टर जितवा देंगे चुनाव कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से की शिकायत

    —09/17/2020
  • कोरोना वैक्सीन पर रूस ने मारी बाजी: सितंबर तक बाजार में आ सकती है पहली वैक्सीन सेचेनोव विश्वविद्यालय का दावा सभी परीक्षण रहे सफल

    —07/13/2020
  • वाणिज्यिक कर निरीक्षक निलंबित ग्वालियर 07 अप्रैल कोरोना महामारी से निपटने हेतु वाणिज्यिक कर निरीक्षक श्री पवन दोहरे की ड्यूटी लगाई गई थी। लेकिन निरीक्षण के दौरान ड्यूटी स्थल पर अनुपस्थिति पाए जाने पर कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में श्री दोहरे का मुख्यालय उप जिला निर्वाचन अधिकारी सामान्य निर्वाचन कलेक्ट्रेट ग्वालियर रहेगा। कोरोना महामारी पर प्रभावी अंकुश नियंत्रणए बचाव एवं उपचार के संबंध में वाणिज्यिक कर निरीक्षक श्री पवन दोहरे की बेला की बावड़ीए चौधरी का ढ़ाबा ग्वालियर पर प्रातरू 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक ड्यूटी थी। लेकिन मंगलवार को एडीजी ग्वालियर रेंज एवं जिला प्रशासन की टीम द्वारा संयुक्त निरीक्षण के दौरान ड्यूटी स्थल पर अनुपस्थित पाए जाने पर कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने मध्यप्रदेश सिविल सेवा ;वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपीलद्ध नियम 1966 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए वाणिज्यिक कर निरीक्षक श्री दोहरे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। श्री दोहरे को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।

    —04/07/2020

विज़िटर संख्या

अन्य ख़बरें

  • कोरोना वैक्सीन पर रूस ने मारी बाजी: सितंबर तक बाजार में आ सकती है पहली वैक्सीन सेचेनोव विश्वविद्यालय का दावा सभी परीक्षण रहे सफल

    —07/13/2020
  • खिलाडी अपने श्रेष्ठ प्रदर्षन से प्रतियोगिता को बनाएं रोमांचक: श्री मेहता 82वीं अखिल भारतीय सिंधिया स्वर्ण कप हॉकी प्रतियोगिता

    —03/24/2019
  • *हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *

    —03/23/2019
  • इथोपियाई एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्तए क्रू मेंबर समेत सभी 157 लोगों की मौत बताया जा रहा है कि विश्वास किया जा रहा है कि इसमें 149 यात्री और चालक दल के आठ सदस्य थेण् एयर लाइन ने कहा कि राहत और बचाव अभियान चलाया जा रहा है और हम अभी किसी के जीवित होने या संभावित मौत की पुष्टि नहीं कर रहे हैण्

    —03/10/2019






  • होम
  • देश
  • विदेश
  • राज्य
  • अपना शहर
  • राजनीति
  • खेल
  • मनोरंजन
  • क्राइम
  • धर्म
  • खान पान
  • वीडियो
  • हमारे बारें में
  • Privacy Policy
  • Cookies Policy
  • Rss Feed

Designed by Withs Technosolutions