चोरी के चेक से एकाउंटेंट ने तीन लाख रुपए निकालने का किया प्रयास ग्वालियर। विज्ञापन कंपनी की नौकरी से निकाले जाने के बाद चोरी किए गए चेक से एकाउंटेंट ने तीन लाख रुपए निकालने का प्रयास किया। घटना इंदरगंज थाना क्षेत्र की है। घटना का पता उस समय चला जब बैंक ने तीन लाख रुपए के चेक खाते में लगने की जानकारी कंपनी संचालक को दी। मामले का पता चलते ही पीडि़त ने पहले चेक का स्टॉप पैमेंट कराया और मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर लिया है। डीबी सिटी निवासी समीर भौमिक पुत्र सूर्यकांत भौमिक समीर विज्ञापन का काम है और समीर आउटडोर के नाम से कंपनी चलाते हैं। उनके यहां पर वर्ष 2004 से आदित्य खैरिया एकाउंट का काम कर रहा है। पिछले कुछ माह से वह काम ढंग से नहीं कर रहा था तो समीर ने उसे नौकरी से निकाल दिया था। दो दिन पहले यूनाइटेड बैंक के मैनेजर ने फोन कर सूचना दी कि उनके नाम से दो चेक तीन लाख रुपए के आदित्य खैरिया ने लगाए गए हंै। इसका पता चलते ही वह बैंक पहुंचे और स्टॉप पैमेंट कराया। साथ ही पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पीडि़त ने पुलिस को बताया कि एकाउंट का काम देखने के चलते जब भी वह बाहर जाते थे तो कुछ चेक वे आदित्य को दे जाते थेए जिससे कंपनी के काम में किसी तरह की परेशानी ना आए। उस समय उसने चेक छिपा लिए थे और अब उसे बैंक में लगाया है। सोफा बेचने डाला ओएलएक्स परए 12 हजार खाते से गायब बलवंत नगर निवासी जितेन्द्र पुत्र जगदीश अवस्थी इंजीनियरिंग छात्र है और कुछ समय पूर्व उसने ओएलएक्स पर पुराना सोफा बेचने के लिए डाला था। कुछ दिन पहले उसके पास एक युवक का कॉल आया। कॉल करने वाले ने सोफा खरीदने की इच्छा जताई और 12 हजार रुपए में सौदा तय किया। इसके बाद कॉल करने वाले ने पेटीएम से उसके खाते में रुपए भेजने की बात कही और एक लिंक भेजीए जिसे ओपन करते ही जितेन्द्र के खाते से 12 हजार रुपए निकल गए। इसका पता चलते ही वह एसपी ऑफिस पहुंचा और पुलिस कप्तान से शिकायत की। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच क्राइम ब्रांच को दी। जिस पर क्राइम ब्रांच ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Jan 18 2020