मु त का राशन लेने उमड़ी जनता

Apr 11 2020

ग्वालियर। प्रशासन द्वारा दो रोज पहले ही इस बात की घोषणा की थी कि भीड़ न जुटे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो ऐसे में लोगों को उनके घर पहुंचकर सरकारी राशन मु त में मुहैया कराया जाएगा, इसके चलते शनिवार को सरकारी वाहन में आटा भरकर शिंदे की छावनी क्षेत्र के छप्परवाला पुल पर प्रशासन का दल पहुंचा, इस वाहन को देखते ही क्षेत्रीय लोगों ने इस ओर दौड़ लगा दी और कुछ ही देर में यहां दर्जनों लोगों की भीड़ जमा हो गई, इस दौरान पहले लेने की होड़ में लोगों ने अधिकारियों द्वारा लगातार माइक पर की जा रही कतारबद्ध होने की घोषणा को भी दरकिनार कर दिया और धक्का-मुक्की पर उतर आए।
मु त के आटे के फेर में स्थानीय लोग इस तरह टूटे कि प्रशासन द्वारा बनाए गए सोशल डिस्टेंस की व्यवस्था भी तार-तार हो गई। यह हालात तब थे, जबकि बड़ी सं या में पुलिस बल यहां मौजूद थे।
 एक राशनकार्ड पर दस किलो आटा                          
यहां एक राशनकार्ड पर दस किलों आटे का वितरण किया गया। वहीं इस दौरान कुछ लोगों ने डबल मौका मारने का भी प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया। कुछ लोगों ने राशनकार्ड न होने की मजबूरी बताते हुए उन्हें भी आटा देने की गुहार लगाई, लेकिन इन्हें आटा नहीं मिला, वहीं जो लोग दूसरे क्षेत्र को छोड़कर इस क्षेत्र में किराए पर रहे हैं, उनके पास भी पुराने स्थान का ही राशनकार्ड था, जिसे मान्य नहीं किया गया।