कारगिल शहीद दिवस की पूर्व संध्या पर दी श्रद्धांजलिशहीद सरमन सिंह पार्क में कारगिल में युद्ध के दौरान शहीद हुए
Jun 27 2019
ग्वालियर। कारगिल शहीद सरमन सिंह पार्क में कारगिल में युद्ध के दौरान शहीद हुए हवलदार सरमन सिंह सेना मैडल के शहादत दिवस के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें शहीद दिवस 28 जून की पूर्व संध्या पर सन् 1999 में कारगिल युद्ध में शहीद हुए 527 सैनिकों को 527 दीपक जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष एवं पूर्व साडा अध्यक्ष श्री राकेश जादौन ने कहा कि सूबेदार सरमन सिंह हमारे ग्वालियर का नहीं बल्कि पूरे राष्ट्र का मान.सम्मान व गौरव हैं। उनकी शहादत हमारे लिए प्रेरणा पुंज है। जिसकी रोशनी में सदैव राष्ट्रभक्ति की लौ देश के नौजवानों के ह्रदय में जगमगाती रहेगी। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सूबेदार जयपाल सिंह भदौरियाए नायब सूबेदार नरेश सिंहए ब्रांड एम्बेसडर मंत्रिता शर्माए पार्षद जगत सिंह कौरव माया सेंगरए डॉ मानवेन्द्र राजावतए नितेश भटनागरए राजलक्ष्मी शर्माए अंकित माथुरए हरीश मुरियाए सनी राजावतए विवेकए नरेन्द्र सिंहए मनोज माहौरए राम कुमारए राजू बघेलए सूरज दुबेए मुन्नाकृष्ण शास्त्रीए संदीप शर्मा आदि उपस्थित थे।
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -