खिलाडी अपने श्रेष्ठ प्रदर्षन से प्रतियोगिता को बनाएं रोमांचक: श्री मेहता 82वीं अखिल भारतीय सिंधिया स्वर्ण कप हॉकी प्रतियोगिता

Mar 24 2019



 नगर निगम ग्वालियर की मेजवानी में प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली अखिल भारतीय सिंधिया स्वर्ण कप हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ रविवार को एलएनआईपीई के मैदान पर अतिथियों द्वारा रंग बिरंगे गुब्बारे उडाकर किया गया। प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में जीडीसीए के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व आईएएस श्री प्रशान्त मेहता उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन ने की। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रुप में पूर्व आईपीएस एवं बॉलीवाल संघ के उपाध्यक्ष श्री रामलाल वर्मा, एलएनआईपीई के कुलपति श्री दिलीप कुमार दुरैहा उपस्थित रहे।
       प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर अतिथियों द्वारा एमपी हॉस्टल भोपाल एवं महाराजा रंजीत सिंह हॉकी अकादमी अमृतसर के खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ कराया। 
         प्रतियेागिता के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि श्री मेहता ने सभी खिलाडियों को खेल भावना के साथ खेलते हुए दर्शकों का दिल जीतने का आव्हान किया तथा सभी ने खिलाडियों से कहा कि खिलाडी ईमानदारी से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दें, जिससे उत्कृष्ठ खेल का प्रदर्शन ग्वालियर में हो एवं प्रतियोगिता रोमांचक बने।
      इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि श्री रामलाल वर्मा ने कहा कि खेल से शारीरिक व मानसिक विकास तो होता ही है, साथ ही अच्छे खेल से आपस में खेल भावना एवं सौहार्द का वातावरण भी बनता है। वहीं कुलपति श्री दुरैहा ने कहा कि हमारा संस्थाना हमेशा खेलों को बढावा देने के लिए तत्पर रहता है तथा हर प्रकार के खेल को प्रोत्साहित करता है।
       प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर जिला हॉकी संघ के कोषाध्यक्ष श्री अमित तोमर, अपर आयुक्त श्री नरोत्तम भार्गव, श्री दिनेश चंद्र शुक्ला, उपायुक्त श्री देवेन्द्र सुन्दरियाल सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत नोडल अधिकारी खेल श्री बी के त्यागी एवं सहायक खेल अधिकारी श्री ओबेस सिद्वकी ने किया। 
इस अवसर पर निगमायुक्त श्री संदीप माकिन ने प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रतियोगिता देश की प्रतिष्ठित हॉकी प्रतियोगिता है। प्रतियोगिता की विजेता टीम को तीन लाख व उपविजेता को दो लाख रुपये बतौर पुरष्कार दिये जायेगे। इसके अलावा दोनो ही टीमों के खिलाडियों को व्यक्तिगत रुप से पुरष्कृत किया जायेगा। 
उन्होनें बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमें गतवर्ष की उपविजेता सेंन्ट्रल रेल्वे, पी.एन.वी दिल्ली, एम. पी. हॉकी एकेडमी भोपाल, कौर ऑफ सिग्ंनल जालन्धर, पंजाव ंएंड सिंध बैंक, एयर इडिंया, ओ.एन.जी.सी.दिल्ली, एयर फोर्स, एस. सी. ई. बिलासपुर, एन.सी.आर. इलाहावाद,, दिल्ली इलेवन,सी.आर.जेड.हरियाणा सोनीपत, साउथ सेन्ट्रल रेल्वे हैदरावाद,सांई भोपाल, इंडियन पोस्टल, इंडियन नेवी मुम्बई एंव दो स्थानीय टीमें एल.एन.आई.पी.ई.,एंव मध्य भारत हॉकी संघ ग्वालियर की टीमें रहेगीं। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन श्री अयोध्याशरण शर्मा द्वारा किया गया।
एमपी हॉस्टल भोपाल का विजयी आगाज
      82वीं अखिल भारतीय सिंधिया स्वर्ण कप हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ मैच एमपी हॉस्टल भोपाल एवं महाराजा रंजीत सिंह हॉकी अकादमी अमृतसर के बीच खेला गया। जिसमें एमपी हॉस्टल भोपाल ने अमृतसर की टीम को 3-2 से हराकर विजयी आगाज किया। मैच के प्रारंभ में ही भोपाल की ओर से तारिक ने 5वें मिनट में मिले पेनल्टी कार्नर का लाभ उठाते हुए पहला गोल ठोक दिया। इसके बाद अमृतसर की ओर से 38वें मिनट में मेहरसिंह ने गोल करते हुए टीम को बराबरी दिलाई, लेकिन 45वें मिनट में ही भोपाल के मुजीब ने एक और गोल ठोक दिया। इसके 3 मिनट बाद ही 48वें मिनट में अमृतसर की ओर से निशान सिंह ने गोल ठोककर टीम को फिर बराबरी पर पंहुचाया। अब बारी थी विजयी गोल की, जिसमें भोपाल की ओर से नदीमउददीन ने 52वें मिनट में एक और गोल ठोककर अपनी टीम को 3-2 से विजयश्री दिलाई।
आज के मैच
         82वीं अखिल भारतीय सिंधिया स्वर्ण कप हॉकी प्रतियोगिता के दूसरे दिन सोमवार को चार मैच आयोजित कराए जाएंगे जिसमें प्रातः 7.30 बजे पहला मैच कोर ऑफ सिग्नल जालंधर एवं रेलवे एसईआर बिलासपुर के बीच, दूसरा मैच प्रातः 8.30 बजे से एनसीआर झांसी एवं एलएनआईपीई ग्वालियर के बीच, तीसरा मैच दोपह 2.30 बजे से एमपी हॉकी अकादमी एवं एमपी हॉस्टल भोपाल के बीच एवं चौथा मैच सांय 4 बजे साईं भोपाल एवं सैल्यूट हॉकी अकादमी देहली के बीच खेला जाएगा।