ताज़ा ख़बर    हर व्यक्ति को पोषण युक्त आहार मिले इस दिशा में सतत प्रयत्नशील राष्ट्र: श्री तोमर केंद्रीय कृषि मंत्री ने श्री तोमर वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम के सत्र को किया संबोधित दावोस एजेंडा में खाद्य प्रणालियों के रूपांतरण हेतु नवाचार पर वर्चुअल कांफ्रेंस  |    ग्वालियर में पत्रकार कॉलोनी की समस्याओं को लेकर वरिष्ठ पत्रकार चंद्रवेश पांडे ने पदवेश त्यागा  |     कोरोना वैक्सीन पर रूस ने मारी बाजी: सितंबर तक बाजार में आ सकती है पहली वैक्सीन सेचेनोव विश्वविद्यालय का दावा सभी परीक्षण रहे सफल  |    चिरवाई चैक प्वॉइंट पर भी बाहर से आने वालों का होगा स्वास्थ्य परीक्षण ग्वालियर 07 अप्रैल 2020/ जिला प्रशासन ने ग्वालियर जिले में रहने वाले ऐसे व्यक्ति जो अन्य जिलों एवं राज्यों में मजदूरी, रोजगार धंधों एवं नौकरी करते थे या अपरिहार्य कारणों से अपने गृह जिले में आ रहे हैं। ऐसे लोगों का जिले की सीमा पर 8 स्थानों पर प्रवेश के समय स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है। इसके साथ ही जिला प्रशासन ने जिले की सीमा पर चिरवाई चैक प्वॉइंट पर प्रवेश के समय चिकित्सक की टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कराया जायेगा। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जिले की सीमा पर बाहर से आने वाले व्यक्तियों के प्रवेश करने पर 8 स्थानों पर स्वास्थ्य परीक्षण एवं आवश्यक उपचार की व्यवस्था की है। इसके लिये प्रशासनिक अधिकारी, चिकित्सक तथा अन्य अधिकारियों को 24 घंटे तैनात किया गया है। इन केन्द्रों के अतिरिक्त चिरवाई चैक प्वॉइंट पर भी स्वास्थ्य परीक्षण एवं आवश्यक उपचार की व्यवस्था हेतु जल संसाधन विभाग के एसडीओ श्री ए के शुक्ला चिकित्सक के रूप में डॉ. पराग गुप्ता, डॉ. मोहित दारावानी, डॉ. वासुदेव सिंह, डॉ. राहुल राजपूत, डॉ. दीपक सहित जल संसाधन विभाग के उपयंत्री श्री संतोष सिंह यादव, उपयंत्री श्री सुरेश बाबू शर्मा एवं उपयंत्री श्री एस के शर्मा को नियुक्त किया गया है।  |    मलखान सिंह पर हुई रासुका की कार्रवाई ग्वालियर 14 फरवरी 2020 जिला दण्डाधिकारी श्री अनुराग चौधरी ने राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 की धारा.3 ;2द्ध के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मलखान सिंह पुत्र सल्तान सिंह लोधी के विरूद्ध एनएसए ;राष्ट्रीय सुरक्षा कानूनद्ध की कार्रवाई की है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक ग्वालियर के प्रतिवेदन पर की गई है। जिला दण्डाधिकारी श्री अनुराग चौधरी ने थाना पुरानी छावनी के ग्राम जलालपुर निवासी मलखान सिंह पुत्र सुल्तान सिंह लोधी उम्र 32 वर्ष पर पुरानी छावनी एवं महाराजपुरा थाने में विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज होने एवं आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय रहनेए जिससे लोक व्यवस्था को गंभीर संकट उत्पन्न होने की पूर्ण संभावना को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर के प्रतिवेदन पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून अधिनियम के तहत तीन माह की अवधि के लिए निरूद्ध किया गया है।  |     युवक ने देसी कट्टे से खुद को मारी गोली  |    चन्द्रयान.2 इसरो का संपर्क लैंडर विक्रम से टूटा पीएम बोले आपने इतिहास रचा है  |     इथोपियाई एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्तए क्रू मेंबर समेत सभी 157 लोगों की मौत बताया जा रहा है कि विश्वास किया जा रहा है कि इसमें 149 यात्री और चालक दल के आठ सदस्य थेण् एयर लाइन ने कहा कि राहत और बचाव अभियान चलाया जा रहा है और हम अभी किसी के जीवित होने या संभावित मौत की पुष्टि नहीं कर रहे हैण्  | 
  • होम
  • देश
  • विदेश
  • राज्य
  • अपना शहर
  • राजनीति
  • खेल
  • मनोरंजन
  • क्राइम
  • धर्म
  • खान पान
  • फोटो गैलरी
  • वीडियो
  • संपर्क करें
Menu
  • होम

  • देश
  • विदेश
  • राज्य
  • अपना शहर
  • राजनीति
  • खेल
  • मनोरंजन
  • क्राइम
  • धर्म
  • खान पान
  • वीडियो
  • संपर्क करें

होम / राज्य
  • राज्य,अपना शहर,
    चित्र से बनता है चरित्र: पचौरी* भरतमुनि जयंती समारोह आयोजित ग्वालियर। चित्र से चरित्र बनता है। इसलिए फिल्में ऐसी बननी चाहिए जिससे समाज और देश में नैतिकता के साथ राष्ट्रीयता को बढ़ावा मिले। जब शास्त्रों का सम्मान नहीं होगा तो ज्ञान का भी विस्तार नहीं होगा। ऐसे में मनुष्य केवल भोजन करने और संतानोत्पत्ति करने का यंत्र बनकर ही रह जाएगा। यह बात भारतीय शिक्षण मंडल के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ.उमाशंकर पचौरी ने नई सडक़ स्थित राष्ट्रोत्थान न्यास के विवेकानंद सभागार में आयोजित भरतमुनि समारोह में मुख्यवक्ता के रूप में कही। चित्र भारती एवं वंदे मातरम समूह ग्वालियर द्वारा आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंध संस्थान के निदेशक डॉ.आलोक शर्मा ने की। विशेष अतिथि पूर्व विधायक घनश्याम पिरोनिया, वंदेमातरम समूह के संरक्षक यशपाल तोमर, चित्र भारती के प्रांत सह संयोजक दिनेश चाकणकर थे। मुख्य वक्ता डॉ.पचौरी ने कहा कि नाटकों के संबंध में शास्त्रीय जानकारी को नाट्यशास्त्र कहते हैं। इस जानकारी का सबसे पुराना ग्रंथ भी नाट्यशास्त्र के नाम से जाना जाता है। जिसके रचयिता भरत मुनि थे। भरत मुनि का जीवनकाल 400 ईसापूर्व से 100 ई. के मध्य किसी समय माना जाता है। संगीत, नाटक और अभिनय के सम्पूर्ण ग्रंथ के रूप में भारतमुनि के नाट्य शास्त्र का आज भी बहुत सम्मान है। उन्होंने कहा कि नाट्य शास्त्र में केवल नाट्य रचना के नियमों का आकलन नहीं होता बल्कि अभिनेता, रंगमंच और प्रेक्षक इन तीनों तत्वों की पूर्ति के साधनों का विवेचन होता है। 37 अध्यायों में भरतमुनि ने रंगमंच, अभिनेता, अभिनय, नृत्यगीत वाद्य, दर्शक, दशरूपक और रस निष्पत्ति से सम्बन्धित सभी तथ्यों का विवेचन किया है। भरत के नाट्य शास्त्र के अध्ययन से यह स्पष्ट हो जाता है कि नाटक की सफलता केवल लेखक की प्रतिभा पर आधारित नहीं होती बल्कि विभिन्न कलाओं और कलाकारों के सम्यक के सहयोग से ही होती है। मुख्य वक्ता डॉ.पचौरी ने कहा कि भारतीय परंपरा की बात करें तो मदनोत्सव या बसंतोत्सव का प्रारंभ माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी यानी बसंत पंचमी से होता है। भारतीय संस्कृति के वैलेंटाइन भगवान श्रीकृष्ण हैं। विशेष अतिथि पूर्व विधायक घनश्याम पिरोनिया ने कहा कि हमें अपनी
    —Feb 04 2023            
  • राज्य,अपना शहर,
    सीएम हेल्पलाइन की समस्याएं लेवल 1 पर ही करें निराकृत: निगमायुक्त श्री कन्याल ग्वालियर दिनांक 31 जनवरी 2023- सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का निराकरण लेबल 1 पर ही करना सुनिश्चित करें तथा विकास यात्राओं के प्रारंभ होने से पूर्व पेयजल, सीवर, विद्युत एवं अन्य आवश्यक समस्याओं का निराकरण करना सुनिश्चित करें। उक्ताशय के निर्देश नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कन्याल ने आज मंगलवार को सीएम हेल्पलाइन सहित निगम के कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिए। निगम मुख्यालय में आयोजित बैठक में अपर आयुक्त श्री आर के श्रीवास्तव, श्री मुकुल गुप्ता, अपर आयुक्त वित्त श्रीमती रजनी शुक्ला, उपायुक्त श्री अमर सत्य गुप्ता, डाॅ. प्रदीप श्रीवास्तव, सुश्री मिनी अग्रवाल, डाॅ अतिबल सिंह यादव, श्री एपीएस भदौरिया, अधीक्षण यंत्री श्री जे पी पारा, कार्यपालन यंत्री श्री जागेश श्रीवास्तव, श्री संजय सिंह सोलंकी, श्री देवीसिंह राठौर सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में कुछ अधिकारियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए बिना सूचना के अनुपस्थित अधिकारी का एक दिवस का वेतन काटने के नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों द्वारा बताया गया कि 2340 शिकायतें इस माह की पेंडिंग हैं जिसमें लेवल 3 पर 70 शिकायतें हैं जिनका निराकरण शीघ्र कराएं। निगमायुक्त श्री कन्याल ने निर्देश दिए कि हरहाल में शत प्रतिशत शिकायतों का निराकरण करें। निगमायुक्त श्री कन्याल ने निर्देश दिए कि विकास यात्रा से पूर्व सीएम हेल्पलाइन की समस्याओं का निराकरण करें तथा यात्रा के दौरान यदि कोई समस्या आती है तों संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सूचना क्रमांक‐/171/
    —Jan 31 2023            
  • राज्य,अपना शहर,
    प्राचीन संस्कृति की धरोहर संस्कृत भाषा के विद्वानों से ही भारतीय समाज अनुप्राणित: महापौर डाॅ शोभा सिकरवार अखिल भारतीय भवभूति समारोह का आयोजन ग्वालियर दिनांक 31 जनवरी 2023- जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर, कालिदास संस्कृत अकादमी उज्जैन और महाकवि भवभूति शोध एवं शिक्षा समिति ग्वालियर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय अखिल भारतीय भवभूति समारोह का समापन नगर निगम ग्वालियर द्वारा संस्कृत के विद्वानों को शाॅल एवं श्रीफल प्रदान कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ग्वालियर की महापौर डाॅ. शोभा सतीश सिकरवार, विशिष्ट अतिथि के रूप में कालिदास संस्कृत अकादमी उज्जैन के डाॅ.संतोष पण्ड्या एवं अध्यक्षता जेयू के कुलपति प्रो. अविनाश तिवारी ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित महापौर डाॅ. शोभा सतीश सिकरवार ने कहा कि गालव ऋषि की इस पवित्र तपोभूमि पर देश भर से पधारे संस्कृत विद्वानों का सम्मान कर नगर निगम गौरवान्वित है। प्राचीन संस्कृति की धरोहर संस्कृत भाषा के विद्वानों से ही भारतीय समाज अनुप्राणित है। अध्यक्षता कर रहे जेयू के कुलपति प्रो.अविनाश तिवारी ने कहा कि महाकवि भवभूति के साहित्य की सेवा में निरन्तर लगे संस्कृत विद्वानों का आतिथ्य कर जीवाजी विश्वविद्यालय स्वंय को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। भवभूति समारोह और भवभूति साहित्य के लिए जीवाजी विश्वविद्यालय हर प्रकार के सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहेगा।इस अवसर पर शोध संगोष्ठी के द्वितीय सत्र में 10 से अधिक शोध पत्रों का वाचन किया गया एवं संस्कृत कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.विकास शुक्ला और आभार व्यक्त अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो.एस.के.द्विवेदी ने किया। भवभूमि समारोह के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें संस्कृत श्लोक प्रतियोगिता में कु मंत्रिता शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इनको किया गया सम्मानित: कार्यक्रम के अन्त में महापौर डाॅ.शोभा सतीश सिकरवार द्वारा शाॅल एवं श्रीफल प्रदान कर प्रो.मनुलता शर्मा, डाॅ.विजय कुमार पाण्डेय, डाॅ.लक्ष्मी नारायण पाण्डेय, डाॅ.रामलखन पाण्डेय,डाॅ. कौशल तिवारी,डाॅ.ओमप्रकाश दुबे,डाॅ. वनमाली विश्वास,डाॅ.बाबूलाल मीणा, डाॅ.आशा शर्मा,डाॅ.
    —Jan 31 2023            
  • राज्य,अपना शहर,
    नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी मधु सोलापुरकर को मातृ शोक
    —Jan 06 2023            
  • राज्य,अपना शहर,
    शहीद अमर शर्मा की पार्थिव देह उनके गृह ग्राम के लिए रवाना.केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शहीद की पार्थिव देह को किया रवाना
    —Oct 28 2022            
  • राज्य,अपना शहर,
    सीवर व स्ट्रीट लाइट की समस्या का शीघ्र कराएं निराकरण: सभापति तोमर.निगम परिषद की बैठक में लिए गए अनेक निर्णय
    —Oct 28 2022            
  • राज्य,अपना शहर,
    ब्राह्मण परिचय सम्मेलन की महिला समिति ने शपथ ली,. ब्राह्मण बेटियों को दिलाएंगे उच्च शिक्षा ताकि अपने पैरों पर हों खड़ीं
    —Oct 28 2022            
  • राज्य,अपना शहर,
    12 सूत्रीय लंबित मांगों के लिए संभागीय सम्मेलन 30 को
    —Oct 27 2022            
  • राज्य,अपना शहर,
    स्टेशन पुरा में छह सैकड़ा आदिवासी बच्चों व महिलाओं को उपहार देकर दीवाली मनाई
    —Oct 27 2022            
  • राज्य,अपना शहर,
    नौ साल से फरार वाहन चोर व डकैती के 3 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा
    —Oct 27 2022            
  • Prev
  •   1
  •   2
  •   3
  •   4
  •   5
  •   6
  •   7
  •   8
  •   9
  •   10
  • Next

संपादक

Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com

MP Info News

उपराष्ट्रपति श्री धनखड़ नरसिंहपुर में 26 मई को करेंगे कृषि उद्योग समागम का शुभारंभ

मुख्यमंत्री डॉ. यादव श्री अनंत नारायण मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सम्मिलित हुए

मुख्यमंत्री डॉ. यादव देवी अहिल्याबाई होलकर महानाट्य मंचन में हुए शामिल

नशे की रोकथाम के लिए उज्जैन सहित प्रदेश के 18 धार्मिक नगरों में शराब बंदी की गई: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

नर्मदापुरम की भूमि उपजाऊ एवं समृद्ध है जिले के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने की उत्तरप्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल से भेंट

सिवनी मालवा में भारत के वीर सैनिकों के सम्मान में निकली "तिरंगा यात्रा"

देश के 1300 से अधिक रेलवे स्टेशन अमृत भारत स्टेशन के रूप में होंगे विकसित : प्रधानमंत्री श्री मोदी

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्व. अरोरा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव गुरुवार को नर्मदापुरम के सिवनी मालवा मे विशाल तिरंगा यात्रा में शामिल हुए।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के 103 और मध्यप्रदेश के 6 रेलवे स्टेशन के उन्नयन कार्यों के वर्चुअली उद्घाटन में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने नर्मदापुरम से सहभागिता की।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के अंतर्गत अमृत स्टेशनों के उद्घाटन में मुख्यमंत्री डॉ यादव ने नर्मदा पुरम रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया।

मतदान केंद्र पर अधिकतम 1200 रहेगी मतदाताओं की संख्या, ऊंची इमारतों/कॉलोनियों में बनाए जाएंगे अतिरिक्त मतदान केंद्र

जैव विविधता का संरक्षण जीवन के लिये अत्यंत महत्वपूर्ण : राज्य वन मंत्री श्री अहिरवार

मध्यप्रदेश की डिजाइन से 220 और 132 के.व्ही. के टॉवर छत्तीसगढ़ में होंगे तैयार

मूंग की खेती के विकल्पों पर कृषि वैज्ञानिक करेंगे प्रबोधन

समग्र पोर्टल 22 से 26 मई तक अस्थाई रूप से रहेगा बंद

जल है जीवन की धारा, कल का यही सहारा

हमारे देश के वीर सैनिकों और मातृशक्ति को समर्पित है तिरंगा यात्रा : मंत्री श्री राजपूत

जिला और प्राथमिक स्तर पर रक्तस्राव विकारों के लिए विशेष सेवाओं का विस्तार

ब्रेकिंग न्यूज़

  • बेटी की शादी, चोर घर का ताला तोड़ 20 लाख समेट ले गए.ताऊ के घर से भी बटोरा माल

    —02/10/2022
  • हर व्यक्ति को पोषण युक्त आहार मिले इस दिशा में सतत प्रयत्नशील राष्ट्र: श्री तोमर केंद्रीय कृषि मंत्री ने श्री तोमर वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम के सत्र को किया संबोधित दावोस एजेंडा में खाद्य प्रणालियों के रूपांतरण हेतु नवाचार पर वर्चुअल कांफ्रेंस

    —01/27/2021
  • मंत्री का बयान कलेक्टर जितवा देंगे चुनाव कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से की शिकायत

    —09/17/2020
  • कोरोना वैक्सीन पर रूस ने मारी बाजी: सितंबर तक बाजार में आ सकती है पहली वैक्सीन सेचेनोव विश्वविद्यालय का दावा सभी परीक्षण रहे सफल

    —07/13/2020
  • वाणिज्यिक कर निरीक्षक निलंबित ग्वालियर 07 अप्रैल कोरोना महामारी से निपटने हेतु वाणिज्यिक कर निरीक्षक श्री पवन दोहरे की ड्यूटी लगाई गई थी। लेकिन निरीक्षण के दौरान ड्यूटी स्थल पर अनुपस्थिति पाए जाने पर कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में श्री दोहरे का मुख्यालय उप जिला निर्वाचन अधिकारी सामान्य निर्वाचन कलेक्ट्रेट ग्वालियर रहेगा। कोरोना महामारी पर प्रभावी अंकुश नियंत्रणए बचाव एवं उपचार के संबंध में वाणिज्यिक कर निरीक्षक श्री पवन दोहरे की बेला की बावड़ीए चौधरी का ढ़ाबा ग्वालियर पर प्रातरू 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक ड्यूटी थी। लेकिन मंगलवार को एडीजी ग्वालियर रेंज एवं जिला प्रशासन की टीम द्वारा संयुक्त निरीक्षण के दौरान ड्यूटी स्थल पर अनुपस्थित पाए जाने पर कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने मध्यप्रदेश सिविल सेवा ;वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपीलद्ध नियम 1966 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए वाणिज्यिक कर निरीक्षक श्री दोहरे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। श्री दोहरे को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।

    —04/07/2020

विज़िटर संख्या

अन्य ख़बरें

  • कोरोना वैक्सीन पर रूस ने मारी बाजी: सितंबर तक बाजार में आ सकती है पहली वैक्सीन सेचेनोव विश्वविद्यालय का दावा सभी परीक्षण रहे सफल

    —07/13/2020
  • खिलाडी अपने श्रेष्ठ प्रदर्षन से प्रतियोगिता को बनाएं रोमांचक: श्री मेहता 82वीं अखिल भारतीय सिंधिया स्वर्ण कप हॉकी प्रतियोगिता

    —03/24/2019
  • *हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *

    —03/23/2019
  • इथोपियाई एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्तए क्रू मेंबर समेत सभी 157 लोगों की मौत बताया जा रहा है कि विश्वास किया जा रहा है कि इसमें 149 यात्री और चालक दल के आठ सदस्य थेण् एयर लाइन ने कहा कि राहत और बचाव अभियान चलाया जा रहा है और हम अभी किसी के जीवित होने या संभावित मौत की पुष्टि नहीं कर रहे हैण्

    —03/10/2019






  • होम
  • देश
  • विदेश
  • राज्य
  • अपना शहर
  • राजनीति
  • खेल
  • मनोरंजन
  • क्राइम
  • धर्म
  • खान पान
  • वीडियो
  • हमारे बारें में
  • Privacy Policy
  • Cookies Policy
  • Rss Feed

Designed by Withs Technosolutions