सीएम हेल्पलाइन की समस्याएं लेवल 1 पर ही करें निराकृत: निगमायुक्त श्री कन्याल ग्वालियर दिनांक 31 जनवरी 2023- सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का निराकरण लेबल 1 पर ही करना सुनिश्चित करें तथा विकास यात्राओं के प्रारंभ होने से पूर्व पेयजल, सीवर, विद्युत एवं अन्य आवश्यक समस्याओं का निराकरण करना सुनिश्चित करें। उक्ताशय के निर्देश नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कन्याल ने आज मंगलवार को सीएम हेल्पलाइन सहित निगम के कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिए। निगम मुख्यालय में आयोजित बैठक में अपर आयुक्त श्री आर के श्रीवास्तव, श्री मुकुल गुप्ता, अपर आयुक्त वित्त श्रीमती रजनी शुक्ला, उपायुक्त श्री अमर सत्य गुप्ता, डाॅ. प्रदीप श्रीवास्तव, सुश्री मिनी अग्रवाल, डाॅ अतिबल सिंह यादव, श्री एपीएस भदौरिया, अधीक्षण यंत्री श्री जे पी पारा, कार्यपालन यंत्री श्री जागेश श्रीवास्तव, श्री संजय सिंह सोलंकी, श्री देवीसिंह राठौर सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में कुछ अधिकारियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए बिना सूचना के अनुपस्थित अधिकारी का एक दिवस का वेतन काटने के नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों द्वारा बताया गया कि 2340 शिकायतें इस माह की पेंडिंग हैं जिसमें लेवल 3 पर 70 शिकायतें हैं जिनका निराकरण शीघ्र कराएं। निगमायुक्त श्री कन्याल ने निर्देश दिए कि हरहाल में शत प्रतिशत शिकायतों का निराकरण करें। निगमायुक्त श्री कन्याल ने निर्देश दिए कि विकास यात्रा से पूर्व सीएम हेल्पलाइन की समस्याओं का निराकरण करें तथा यात्रा के दौरान यदि कोई समस्या आती है तों संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सूचना क्रमांक‐/171/
Jan 31 2023
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -