कलचुरी और ताम्रकार समाज धीरेन्द्र शास्त्री की अपमानजनक टिप्पणी पर आज देगा ज्ञापन

Apr 30 2023


ग्वालियर, न.सं.। बागेश्वर धाम के कथा वाचक धीरेन्द्र शास्त्री एक बार फिर से अपने विवादित बयानों से घिर गए हैं। धीरेन्द्र शास्त्री द्वारा अपने कथा वाचन में राजा सहस्त्रबाहु जी को लेकर विवादित टिप्पणी करने से कलचुरी और ताम्रकार समाज में भारी रोष हैहैहय क्षत्रिय कलचुरी समाज के उपाध्यक्ष रामस्वरूप जायसवाल ने बताया कि धर्म की बातें करने वाले एक संत को किसी भी समाज के आराध्य पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहिए। श्री जायसवाल ने कहा कि धीरेन्द्र शास्त्री की इस टिप्पणी से कलचूरी समाज भड़क उठा है और सभी में रोष है। श्री जायसवाल ने कहा कि धीरेन्द्र शास्त्री ने जानबूझकर भगवान सहस्त्रबाहु जी का अपमान किया गया है। कथा वाचन करते हुए उनका वीडियो सोशल मीडिया पर भी अपलोड किया गया है। उन्होंने कहा कि धीरेन्द्र शास्त्री द्वारा की गई विवादित टिप्पणी पर  सोमवार को दोपहर 2 बजे कलचुरी और ताम्रकार समाज के 200 से अधिक लोग  पुलिस अधीक्षक और जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर अपना विरोध दर्ज कराएंगे। विरोध दर्ज  करने वालो में सुरेश चन्द्र शिवहरे, रघुवीर राय, देवेन्द्र पवैया, हरिओम राय, रामस्वरूप जायसवाल आदि शामिल हैं।