स्विगी से अपना पसंदीदा मैकडिलीवरी ऑर्डर करें और पाए फ्री मीडियम फ्राइज़

Jul 17 2020

मैकडोनाल्‍ड्स इंडिया- नॉर्थ और ईस्ट शुक्रवार को सप्ताह का सबसे अच्छा दिन बनाने जा रहा है! देश के सबसे पसंदीदा रेस्टोरेन्ट ब्राण्ड ने अपने #FryItUpFridays  ऑफर के साथ फूड ऑर्डरिंग में आपको फायदा देने और आपके वीकेंड की शुरुआत को रोमांचक बनाने के लिये स्विगी के साथ साझेदारी की है। इस बेहतरीन डील के हिस्से के तौर पर, स्विगी पर अपने पसंदीदा मैकडिलीवरी ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को हर शुक्रवार 350 रुपये या अधिक (डिलीवरी चार्जेज और टैक्‍स को छोड़कर) के खर्च पर एक फ्री मीडियम फ्राइज़ मिलेगा। यह ऑफर 17 जुलाई से स्विगी एप पर सीमित अवधि के लिये उपलब्ध होगा।शुक्रवार को चाहे आप ऑफिस में काम करें या रात में घर पर समय बिताएं, मैकडोनाल्ड्स और स्विगी अपने फ्री फ्राइज़ से उसे रोमांचक बनाएंगे।रॉबर्ट हंगानफू, हेड, सीपीआरएल (कनॉट प्‍लाज़ा रेस्‍टोरेंट्स प्राइवेट लिमिटेड जोकि उत्‍तर एवं पूर्वी भारत में मैकडोनाल्‍ड्स के रेस्‍टोरेंट का संचालन करता है), ने कहा, ‘‘हम इस अनूठे ऑफर के लिये स्विगी के साथ साझेदारी कर उतसाहित हैं और शुक्रवार को अपने ग्राहकों के लिये अधिक रोमांचक बनाने की उम्मीद करते हैं। हम अपने ग्राहकों को शानदार क्‍वालिटी के अनुभव के साथ उन्‍हें मूल्‍यवर्द्धित सेवाएं प्रदान करना चाहते हैं और इस चुनौतीपूर्ण समय को उनके लिए यादगार बनाने में अपनी भूमिका निभाना चाहते हैं।’’मौजूदा समय में गुणवत्ता और सुरक्षा के लिये अपनी प्रतिबद्धता के तहत मैकडोनाल्ड्स ने अपने ग्राहकों के लिये डाइन-इन, डिलीवरी और टेक अवे का सुरक्षित अनुभव सुनिश्चित करने के लिये अपनी प्रक्रिया में 50 से ज्यादा बदलाव किये हैं।

मैकडोनाल्‍ड्स इंडिया-नॉर्थ एंड ईस्‍ट के विषय में:

भारत के उत्‍तरी और पूर्वी क्षेत्रों में मैकडोनाल्‍ड्स के रेस्‍टोरेंट्स का परिचालन कनॉट प्‍लाज़ा रेस्‍टोरेंट्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जाता है। मैकडोनाल्‍ड्स भारत में अपने ग्राहकों को रेस्‍टोरेंट की उच्‍च गुणवत्‍ता का अनुभव देने के लिये प्रतिबद्ध है। यह अपने ग्राहकों को मैन्‍यू में कई तरह के विकल्‍प उपलब्‍ध कराता है जोकि स्‍थानीय क्षेत्र में मिलने वाली चीजों से तैयार किये जाते हैं। भारत के नॉर्थ तथा ईस्‍ट में मैकडोनाल्‍ड्स के 150 से भी ज्‍यादा रेस्‍टोरेंट्स हर साल लाखों लोगों को सेवा देते हैं। साथ ही यह 6,000 लोगों को सीधे तौर पर रोजगार उपलब्‍ध कराते हैं। ग्राहकों पर केंद्रित अपनी सोच के साथ, मैकडोनाल्‍ड्स कई तरह के फॉर्मेट तथा ब्रांड एक्‍सटेंशन के माध्‍यम से अपना संचालन करता है। उनमें ग्राहकों की सुविधा और अनुभव के लिये स्‍टैंडअलोन रेस्‍टोरेंट्स, ड्राइव-थ्रूज, 24/7 रेस्‍टोरेंट्स, मैकडिलिवरी बगैरह शामिल हैं।