एण्ड टीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में देखने को मिलेंगे दरोगा हप्पू सिंह के जोरदार लटके, झटके!

Jul 09 2020
एण्ड टीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में जल्दी ही लटके, झटके और जोरदार ठुमके के साथ एक खूबसूरत महिला ऋतिक (आर्यन प्रजापति) की माँ होने का दावा करती नजर आएगी। लेकिन फैंस और दर्शकों को यह जानकर आश्चर्य होगा कि हप्पू के जीवन में यह नई महिला और कोई नहीं बल्कि खुद हमारे तोंदू दरोगा हप्पू सिंह (योगेश त्रिपाठी) हंै। खुद को एक खूबसूरत महिला के अवतार में दिखाने के लिये तैयार योगेश त्रिपाठी ने गेटअप की इस प्रक्रिया का भरपूर आनंद लिया। उन्होंने बताया कि इसकी प्रेरणा उन्होंने अपने चहेते बाॅलीवुड अभिनेता गोविंदा की फिल्म आंटी नंबर 1 से ली है। इस फीमेल लुक के लिये बहुत मेहनत की गई है और हप्पू का नया गेटअप आस-पड़ोस के सभी मर्दों को बेचैन करेगा।
इसकी शुरूआत तब हुई, जब हप्पू ने ऋतिक के गणित टीचर का मजाक उड़ाया, जिसने कहा था कि उसकी पत्नी महिला नहीं पुरूष है! टीचर के प्रति सहानुभूति रखने के बजाय हप्पू ने अपने अंदाज में उसका मजाक उड़ाया और चला गया, जिससे टीचर को अपमान का अनुभव हुआ। लेकिन जल्दी ही हप्पू को ‘जैसे को तैसा’ का मतलब समझ में आएगा। उसका बेटा ऋतिक परीक्षा में फेल हो गया है और जिस टीचर का हप्पू ने अपमान किया था, उसी ने ऋतिक को अपने माता-पिता को बुलाने के लिये कहा है। हप्पू को अब एहसास होता है कि उसने क्या किया है और वह खराब स्थिति से बचने के तरीके खोज रहा है। तब हप्पू अपने बेटे की माँ का रूप धारण कर उसके स्कूल जाने का फैसला करता है और उसका सहायक बेनी ऋतिक का पिता बन जाता है।
अपने लुक के बारे में योगेश त्रिपाठी ने कहा, ‘‘मैं गोविंदा का बड़ा फैन हूँ और उनकी डांसिंग तथा खासतौर पर डेªसिंग की नकल करने की कोशिश करता हूँ। सभी जानते हैं कि मैं गोविंदा का बड़ा प्रशंसक हूँ। जब मुझे आने वाले टैªक के बारे में बताया गया, तो सबसे पहले मैंने गोविंदा की प्रसिद्ध फिल्म आंटी नंबर 1 को देखा। उससे प्रेरणा लेकर मैंने खूबसूरती और काॅमेडी के संयोजन को साकार करने की योजना बनाई और मैं जरूर कहूंगा कि पूरे सीक्वेंस की शूटिंग हंसी-मजाक से भरपूर रही। आगामी एपिसोड बहुत हास्यास्पद होने वाला, जो सभी को खूब हंसाएगा।’’
आगामी नये एपिसोड्स में, दरोगा हप्पू सिंह, उनकी ‘दबंग दुल्हन’ राजेश और अड़ियल माँ कटोरी अम्मा की ‘घरेलू‘ दुर्गती और काॅमिक टैªजेडीज बहुत जबरदस्त और मजेदार प्लाॅट्स पेश करना जारी रखेगी। कहानी में ऐसे अप्रत्याशित मोड़ आएंगे, जो दर्शकों को निश्चित रूप से लोट-पोट कर देंगे।
‘हप्पू की उलटन पलटन‘ के नये एपिसोड देखने के लिये तैयार हो जाइये, रात 10 बजे, 13 जुलाई से, केवल एण्ड टीवी पर!
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
मुख्यमंत्री डॉ. यादव से केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री श्री मुरुगन ने की सौजन्य भेंट
जनसेवा का प्रभावी माध्यम है सिविल सेवा : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने माँ क्षिप्रा के घाटों की सफाई कर जल गंगा संवर्धन अभियान में सहभागिता की
मुख्यमंत्री डॉ. यादव से मिले श्री आनंदपुर धाम के पदाधिकारी
विकसित मध्यप्रदेश की संकल्प यात्रा में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दें लोकसेवक: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित हुई मध्यप्रदेश की साइबर तहसील पहल
प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना की राज्य स्तरीय अनुमोदन समिति के कार्यकाल में वृद्धि
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -