एसएमएस पढ़कर ही किसान अपना गेहूँ उपार्जन केन्द्र पर लेकर जाएं 8 हजार 990 मैट्रिक टन गेहूँ की खरीदी ग्वालियर 22 अप्रैल रबी विपणन वर्ष 2020.21 में शासन द्वारा गेहूँ के लिये घोषित 1925 रूप्ए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य पर जिले में किसानों से उपार्जन केन्द्रों पर गेहूँ खरीदी का कार्य किया जा रहा है। जिले में बनाए गए 67 उपार्जन केन्द्रों पर मंगलवार तक 2032 किसानों से कुल 8 हजार 990 मैट्रिक टन गेहूँ की खरीदी की जा चुकी है। उप संचालक कृषि ने किसान भाईयों से कहा है कि जिस किसान भाई के पास गेहूँ खरीदी का एसएमएस पहुँचेए उसे पढ़कर किसान दिनांक एवं समय के अनुसार खरीदी केन्द्रों पर अपना गेहूँ बेचने हेतु सभी दस्तावेज भी साथ लेकर जाएं। बगैर एसएमएस प्राप्त कोई भी किसान खरीदी केन्द्र पर न जाए। सभी पात्र कृषकों की गेहूँ की खरीदी आवश्यक रूप से की जायेगी। कृषक भाई अपनी बारी का इंतजार करें। कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए किसान भाई उपार्जन केन्द्रों पर अपने चेहरे को मास्क या गमछे से ढककर रखें। अपने हाथ प्रति घंटे साबुन से 20 सैकेंड तक अच्छी तरह से धोकर साफ करें और सेनेटाइजर का भी उपयोग करें। एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति की दूरी भी कम से कम 6 फुट की बनाकर रखी जाए। गेहूँ तुलाई के वक्त सुरक्षा निर्देशों का भी पालन करें।

Apr 22 2020