पंकज सिकरवार हत्याकाण्ड का शूटर रामू तोमर गिरफ्तार

Jan 23 2020

 

ग्वालियर। छह माह पूर्व प्रॉपर्टी डीलर पंकज सिकरवार की गोलियों से भूनकर हत्या करने वाले इनामी शूटर रामू तोमर को पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस ने आरोपी से वारदात में प्रयुक्त पिस्टल भी बरामद की है। आरोपी शूटर पर हाल ही में अंबाह के रूअर गांव में बीती 19 जनवरी को पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने के मामले में हत्या के प्रयास का मामला भी दर्ज है।
सीएसपी रवि भदौरिया ने बताया कि छह माह पूर्व रामू तोमर ने गैगस्टर परमाल तोमर के साथ मिलकर प्रॉपर्टी कारोबारी पंकज सिकरवार की गोलियों से भूनकर हत्या की थी। इस मामले में पुलिस ने करीब एक दर्जन से ज्यादा आरोपी बनाए है और मुख्य आरोपी परमाल तोमर को शॉर्ट एनकाउंटर में पकड़ा था। पांच दिन पहले भी आरोपी को पकडऩे के लिए क्राइम ब्रांच के साथ ही हजीरा थाना पुलिस ने उसके गांव रूअर में दबिश दी तो आरोपी पुलिस पर फायरिंग कर भाग गया था। इस मामले में पुलिस ने शूटर रामू के भाई गब्बर तोमर को गोली मार कर पकड़ा था। इसके बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी।  पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि रामू ग्वालियर में किसी वारदात को अंजाम देने आया है और पुलिस ने उसकी घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। पुलिस को आरोपी से एक पिस्टल भी मिली है। पुलिस ने पिस्टल जब्त कर आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है।