डाक्टर के ड्राइवर की चाकुओं से गोदकर हत्या, एक पकड़ा

Jan 13 2020

 
ग्वालियर। निवाड़ी में दर्शन करने आए डॉक्टर के ड्राइवर की चाकुओं से गोद कर हत्या करने के बाद दो बदमाशों ने फॉच्र्यूनर कार लूटने के बाद आरोपी ग्वालियर पहुंचे और जौरासी घाटी स्थित कंषाना पेट्रोल पंप से पांच हजार रुपए का डीजल डलवा कर भाग निकले। बदमाशों के भागने का पता चलते ही पुलिस कंट्रोल रूम ने कार सवारों की घेराबंदी कराई और मुरैना और भिण्ड को अलर्ट किया, जिस पर मुरैना पुलिस ने एक आरोपी को दबोच कर कार जब्त कर ली है। 
झांसी निवासी डीएन मिश्रा डॉक्टर हंै। वे अपने परिवार के साथ ओरछा में दर्शन करने कार क्रमांक यूपी 93 एएक्स 4949 से आए थे। कार उनका ड्राइवर इंद्रमणि तिवारी चला रहा था। ड्राइवर को कार में छोड़कर वे दर्शन करने चले गए, इसी बीच दो युवक आए और ड्राइवर के गले में चाकू मार कर हत्या की और कार लूट ले गए। वारदात का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हमलावरों की तलाश में ग्वालियर और झांसी पुलिस को अलर्ट किया। वारदात का पता चलते ही ग्वालियर में भी घेराबंदी कराई। तभी बदमाश बिलौआ थाना क्षेत्र स्थित जौरासी मंदिर के पास स्थित कंषाना पेट्रोल पंप पर पहुंचे और वहां पर पांच हजार रुपए का डीजल भराया और भाग निकले। 
बगैर पैमेंट दिए बदमाशों के भागने पर पुलिस अलर्ट हुई और घेराबंदी कराई। इसी बीच कार सवार मेहरा टोल पर बैरिकेड्स तोड़कर फरार हो गए। बदमाशों के भागने का पता चलते ही मुरैना और भिण्ड को अलर्ट करने के साथ ही पुलिस ने कार का पीछा किया। कार मुरैना की तरफ भागी तो मुरैना टोल पर वाहनों को खड़ा कर कार रोकने का प्रयास किया, पुलिस को देखते हुए बदमाशों ने डिवाइडर क्रास कर कार दूसरी साइड पर लेने का प्रयास किया, लेकिन सामने ट्रक आने के कारण भागने में सफल नहीं हो सके और सिविल लाइन थाना प्रभारी विनय यादव ने अपनी टीम के साथ एक आरोपी को दबोच लिया, जबकि दूसरा भाग निकला। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम मोहित पुत्र रामवीर जाट निवासी चरखी दादरी यूपी बताया है। साथ ही बताया कि भागने वाला दूसरा साथी झझर का रहने वाला है और वे कई लूट की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। 
कंट्रोल रूम की रही सराहनीय भूमिका
बदमाश को पकडऩे और घेराबंदी कराने में पुलिस कंट्रोल रूम में पदस्थ स्टॉफ की सराहनीय भूमिका रही और उनके द्वारा बदमाशों का पीछा करने के साथ ही मुरैना और भिण्ड पुलिस को अलर्ट कर लगातार लोकेशन शेयर करने से दोनों जिलों में घेराबंदी की गई, जिससे एक बदमाश पुलिस के हाथ लगा है।