प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम को भाजपा जिला कार्यालय पर बडी एलईडी के माध्यम से दिखाया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने मन की बात कार्यक्रम में विभिन्न विषयों और मुद्दों पर

Dec 29 2019

 

प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम के भाशण को भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने जिला कार्यालय मुखर्जी भवन पर एलईडी के माध्यम से देखा और सुना 
ग्वालियर 29 दिसंबर। भारतीय जनता पार्टी जिला ग्वालियर महानगर द्वारा आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम को भाजपा जिला कार्यालय मुखर्जी भवन पर बडी एलईडी के माध्यम से दिखाया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने मन की बात कार्यक्रम में विभिन्न विषयों और मुद्दों पर अपने विचार साझा किए और बोला 2019 की विदाई का पल हमारे सामने है। 3 दिन के भीतर-भीतर 2019 विदाई ले लेगा और हम, ना सिर्फ 2020 में प्रवेश करेंगे, नए साल में प्रवेश करेंगे, नये दशक में प्रवेश करेंगे, 21वीं सदी के तीसरे दशक में प्रवेश करेंगे। मैं, सभी देशवासियों को 2020 के लिए हार्दिक शुभकामनायें देता हूँ। इस दशक के बारे में एक बात तो निश्चित है, इसमें, देश के विकास को गति देने में वो लोग सक्रिय भूमिका निभायेंगे जिनका जन्म 21वीं सदी में हुआ है -जो इस सदी के महत्वपूर्ण मुद्दों को समझते हुये बड़े हो रहे हैं।ऐसे युवाओं के लिए, आज, बहुत सारे शब्दों से पहचाना जाता है। कोई उन्हें डपससमददपंसे के रूप में जानता है,तो कुछ उन्हें, ळमदमतंजपवर्द  या तो ळमर्द  ये भी कहते हैं। और व्यापक रूप से एक बात तो लोगों के दिमाग में फिट हो गई है कि यह ैवबपंस डमकपं ळमदमतंजपवद है। हम सब अनुभव करते हैं कि हमारी ये पीढ़ी बहुत ही प्रतिभाशाली है। कुछ नया करने का, अलग करने का, उसका ख्वाब रहता है। उसके अपने वचपदपवद भी होते हैं और सबसे बड़ी खुशी की बात ये है, और विशेषकरके, मैं, भारत के बारे में कहना चाहूँगा, कि, इन दिनों युवाओं को हम देखते हैं, तो वो, व्यवस्था को पसंद करते हैं, ेलेजमउ को पसंद करते हैं। इतना ही नहीं, वे ेलेजमउ को, विससवू भी करना पसंद करते हैं। और कभी, कहीं ेलेजमउचतवचमतसल तमेचवदक  ना करें तो वे बैचेन भी हो जाते हैं और हिम्मत के साथ,ेलेजमउ को, सवाल भी करते हैं।मैं इसे अच्छा मानता हूँ। एक बात तो पक्की है कि हमारे देश के युवाओं को, हम ये भी कह सकते हैं, अराजकता के प्रति नफरत है।अव्यवस्था, अस्थिरता, इसके प्रति, उनको, बड़ी चिढ़ है।वे परिवारवाद, जातिवाद, अपना-पराया, स्त्री-पुरुष, इन भेद-भावों को पसंद नहीं करते हैं।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष देवेश शर्मा, पूर्व मंत्रीगण जयभान सिंह पवैया, श्रीमती माया सिंह, राजेश सोलंकी, राकेश जादौन प्रमुख रूप से उपस्थित रहें। 
मन की बात कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री दीपक शर्मा ने एवं आभार जिला महामंत्री शरद गौतम ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री ध्यानेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, जिला  उपाध्यक्षगण राकेश गुप्ता, कनवर मंगलानी, रामेश्वर भदौरिया, राकेश खुरासिया, संभागीय मीडिया प्रभारी पवनकुमार सेन, मंडलअध्यक्षगण रमेश सेन, जयंत शर्मा, चेतन मंडलोई, बृजमोहन शर्मा, महेंद्र सोलंकी, दारा सिंह सेंगर, आरके गुप्ता, विवेक शर्मा, विवेक प्रताप सिंह चैहान, निर्दोष शर्मा, सुनील मिश्रा, चेतन सोनी, राजू पलैया आदि उपस्थित थे।