जैन तीर्थराज सम्मेद षिखर की वदंन के लिये 200 यात्रियो का जत्था हुआ रवाना भगवान पाष्र्वनाथ के जयकारों से गुंज उठा ग्वालियर रेल्वे स्टेषन सुपर परिवार मुरार के पदाधिकारी एवं 150 यात्रियों का स्वागत रेल्वे स्टेषन पर ंिकया

Oct 29 2019


  ग्वालियर- सुपर परिवार ग्वालियर के तत्वाधान में आज मंगलवार को जैन धर्म के सबसे बडे़ षाश्रवत तीर्थराज स्थल श्री सम्मेद षिखर जी की पहाड़ वदंना एवं दर्षनो के लिए विषेश रेल यात्रा चम्बल एक्सप्रेस से 200 जैन यात्रियो का ग्वालियर रेल्वे स्टेषन प्लेटफार्म 1 पर जोरदार स्वागत कर जैन तीर्थं सम्मेद षिखर की ओर यात्रियों का जत्था जयकारो के साथ रवाना हुआ।
   जैन समाज के प्रवक्ता सचिन आदर्ष कलम ने बताया कि यात्रा के पुण्यर्जक सुपर परिवार के अषोक कुमार, विनोद प्रवीण कुमार जैन जितेद्र, नरेंद्र कुमार पुरूशोत्तम जैन परिवार का जैन युवा सेवा मंडल मुरार एवं दिगंबर जैन सोषल ग्रुप के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने प्रात-6ः30 बजे रेल्वे स्टेषन पहुचकर चम्बल एक्सप्रेस से जैन तीर्थ सम्मेद षिखर जी के मदिंरो एवं परिक्रम लगने वाले 200 दर्षनथियो यात्रियो जत्था का स्वागत सोषल ग्रुप के अनुपम चैधारी, राजमाल जैन, मुकेष जैन, आषीश जैन, जैन समाज के प्रवक्ता सचिन जैन, एवं जैन युवा सेवा मंडल के गुप संयोजक मनोज जैन, अध्यक्ष आषीश जैन व सचिव सचिन जैन, अंकुर जैन, आदि ने 200 यात्रियो को चदंन का तिलक एवं माला पहनकर स्वागत कर यात्रियो को षुभकामनाऐं दी सथा ही भगवान पाष्र्वनाथ के जयकारों से पूरा रेल्वे स्टेषन गूंज उठा।
3 नबंवर को यात्रा वापस ग्वालियर आएगी
  जैन समाज के प्रवक्ता सचिन आदर्ष कलम ने बताया कि यात्रा जैन धर्म के सबसे बडे़ षाश्रवत तीर्थराज स्थल श्री सम्मेद षिखर जी 30 अक्टूवर को पहुचेगी। जहाॅ 31 अक्टूबर को यात्री सम्मेद षिखर पहाड़ पर बने मंदिरो की वदंना एवं दर्षनो के लिए प्रस्थान करेगे। यात्रा 2 नबंवर की रात्री को पारसनाथ स्टेषन से चलकर 3 नबंवर को ग्वालियर वापस आऐगी।