अपर आयुक्त ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं

Sep 17 2019



ग्वालियर दिनांक 17 सितम्बर 2019/  आम नागरिकों को विभिन्न समस्याओं का त्वरित निराकरण के लिए मंगलवार को आयोजित हुई जनसुनवाई में अपर आयुक्त श्री आर के श्रीवास्तव ने आज निगम मुख्यालय में जनसुनवाई कर आमजनों की समस्याओं के निराकरण के लिए आवेदन संबंधित अधिकारियों को प्रेषित किया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी जनसुनवाई सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
    जनसुनवाई में वार्ड 18 आदर्श नगर के श्री अमर सिंह ने अवैध अतिकृमण हटाने के लिए, वार्ड 12 बिरला नगर के श्री कृष्ण गोपाल सिंह चौहान ने डेयरी संचालक से शौचालय मुक्त कराने के लिए, वार्ड 14 नूरगंज निवासीयों ने क्षेत्र के लोगो के द्वारा किये गए अवैध कब्जा हटाने के लिए, वार्ड 58 बंसत विहार के श्री सुधीर सपरा के द्वारा अतिकृमण हटवाने के लिए आवेदन दिया। जिस पर कुछ आवेदनों का निराकरण अपर आयुक्त श्री आर.के. श्रीवास्तव ने तुरंत कर दिया तथा कुछ आवेदनों को संबंधित अधिकारियांे को भेजकर शीघ्र निराकरण के लिए निर्देशित किया।  
       निगम मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई के दौरान सीवर, सफाई, पेयजल, प्रधानमंत्री आवास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर लगभग तीन दर्जन से अधिक आवेदकों द्वारा आवेदन दिए गए जिनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अपर आयुक्त श्री श्रीवास्तव ने सभी संबंधित विभागाधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसुनवाई में आने वाले प्रकरणों का निराकरण समयसीमा में गंभीरता से करें।