फूल बंगला सजा भक्तो ने किये दर्शन कलियों से बने आभूषण से हुआ श्रृंगार आज मानेगी जन्मआष्ट्मी
Aug 22 2019
जनकगंज स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर जनकगंज लश्कर ग्वालियर में मनाये जा रहे श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव के अंतर्गत आज प्रथम दिन श्री लक्ष्मी नारायण भगवान को झूले पर विराजमान कर उनका फूलों की कलियों से बने आभूषणों से विशेष श्रृगारं किया गया जिसमे भगवान के चारों ओर पेड़ो के पत्ते और गुलदस्तो से सजाया गया जिससे ऐसा लग रहा था मानो भगवान बगीचे में झूला झूल रहे हैं इस अद्भुत झांकी के अपलक दर्शन मंदिर पहुचे सेकड़ो भक्तो ने किये साथ ही मंदिर पर विशेष विधुत साज सज्जा कर सजाया गया
इसी क्रम में दिनांक 23.8.19 को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर श्री लक्ष्मी नारायण भगवान के श्री राधा कृष्ण रूप में विशेष श्रृगारं किया जायेगा जिसके दर्शन सायं 7 बजे से रात्रि 10रू30 बजे तक किये जा सकते हैं तत्पश्चात श्री कृष्ण जन्मोत्सव की तैयारी की जायेगी ठीक मध्य रात्रि 12 बजे श्री कृष्ण जन्मोत्सव का प्रारंभ महाआरती से किया जायेगा जिसके पश्चात भक्तों को पंचामृतए मख्खन मिश्रीए मिठाईए फल आदि का प्रसाद वितरण किया जायेगा।
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -









