जन समस्या निवारण शिविर में खाद्य मंत्री श्री तोमर ने सुनी लोगों की समस्यायें और कराया निराकरण 1400 से अधिक आवेदन पत्रों का हुआ निराकरण
Aug 04 2019
प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा है कि आम जनों की समस्याओं के निराकरण हेतु प्रदेश में श्आपकी सरकार आपके द्वारश् कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। आम जनों की समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार अब उनके द्वार पर आयेगी और उनकी समस्याओं का निराकरण करेगी। लोगों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराना हमारी जिम्मेदारी है। खाद्य मंत्री श्री तोमर ने रविवार को आम लोगों की समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु आयोजित जन समस्या निवारण शिविर में यह बात कही। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए काउण्टरों के माध्यम से आवेदन प्राप्त कर 1400 से अधिक लोगों के आवेदन पत्रों का आवेदन किया गया।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शिविर में पूरे समय उपस्थित रहकर आम जनों की समस्याओं को सुना और उनके त्वरित निराकरण की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन की योजनाओं और कार्यक्रमों के तहत जिन लोगों को लाभ दिया जाना हैए उन्हें बिना किसी परेशानी के लाभ मिलना चाहिए। पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ देने का दायित्व शासकीय अधिकारियों.कर्मचारियों का है। मंत्री श्री तोमर ने यह भी स्पष्ट किया कि शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई की जायेगी।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शिविर में दो मेधावी छात्राओं को साइकिल भी प्रदान की। जिन मेधावी छात्राओं को साइकिल प्रदान की गईंए उनमें कुण् संध्या रजक एवं कुण् शिवानी रजक निवासी उरवाई गेट शामिल हैं। उन्होंने शिविर में उपस्थित नागरिकों से कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सभी वर्गों के कल्याण हेतु जन कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। लोगों को शासकीय योजनाओं का लाभ देने हेतु भी सरकार शिविरों का आयोजन भी कर रही है। शहरी क्षेत्र के साथ.साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी श्आपकी सरकार आपके द्वारश् कार्यक्रम के तहत शिविरों का आयोजन करने के साथ ही जिले के कलेक्टर सहित अन्य विभागीय अधिकारी भ्रमण करेंगे और लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण करायेंगे।
प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने जोन क्रमांक.7 में शब्दप्रताप आश्रम गुरू प्यारी भवन पर आयोजित शिविर में पूरे समय उपस्थित होकर शिविर में आए नागरिकों से रूबरू हुए और उनकी समस्याओं को सुना। श्री तोमर ने कहा कि लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए क्षेत्र में निरंतर शिविरों का आयोजन भी किया जा रहा है। इन शिविरों के माध्यम से प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों का मौके पर ही निराकरण किया जा रहा है। जिन आवेदन पत्रों का निराकरण मौके पर संभव नहीं हैए उनके निराकरण के लिए समय.सीमा निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि इसके पश्चात भी अगर कोई पात्र हितग्राही अपना आवेदन पत्र देना चाहता है तो संबंधित जोन कार्यालय अथवा निगम मुख्यालय पर जमा कर सकता है। उनके आवेदन पत्रों का निराकरण सुनिश्चित किया जायेगा।
शिविर में नेता प्रतिपक्ष श्री कृष्णराव दीक्षित ने कहा कि आम जनों की समस्याओं के निराकरण हेतु क्षेत्र के विधायक एवं प्रदेश के मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर निरंतर शिविरों का आयोजन कर लोगों की समस्याओं का निराकरण कर रहे हैं। इन शिविरों के माध्यम से लोगों को तेजी से शासकीय योजनाओं का लाभ मिल रहा है। क्षेत्र के विकास के लिए भी उनके द्वारा पूरा प्लान तैयार कर कार्य किया जा रहा है। क्षेत्र में पेयजलए सीवर के साथ ही विकास कार्यों को भी तेजी से स्वीकृत कर कार्य प्रारंभ कराए गए हैं।
नेता प्रतिपक्ष श्री कृष्णराव दीक्षित ने कहा कि क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण के लिए भी तेजी से कार्य किया जा रहा है। क्षेत्र में उद्यानों के विकास की भी स्वीकृति प्रदान की गई है। इन पार्कों के माध्यम से लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेंगीं। इन पार्कों में बच्चों के लिए झूलेए वॉकिंग ट्रैकए जल संरक्षण हेतु कार्य भी किए जा रहे हैं। आने वाले दिनों में क्षेत्रवासियों को बेहतर पार्क की सुविधाएं भी उपलब्ध होंगीं।
शिविर में क्षेत्रीय पार्षद डॉण् शशि शर्माए पार्षद श्री चंदू सेनए पूर्व पार्षद श्री केशव मांझीए श्री सुरेन्द्र चौहानए श्री ओम प्रकाश राजपूतए श्री व्ही एल यादव सहित जनप्रतिनिधिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री प्रदीप तोमरए उपायुक्त नगर निगम श्री सुशील कटारेए जन कल्याण अधिकारी श्री अतिबल सिंह यादव सहित विभागीय अधिकारी और बड़ी संख्या में क्षेत्र के निवासी उपस्थित थे।
खाद्य मंत्री श्री तोमर ने प्रत्येक स्टॉल पर जाकर सुनी लोगों की समस्यायें
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने जन समस्या निवारण शिविर में लगाए गए विभागीय स्टॉल पर जाकर भी लोगों की समस्याओं के निराकरण की व्यवस्था का भी अवलोकन किया और लोगों से चर्चा की। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिविर में जो भी आवेदन पत्र आते हैं उनका पंजीयन अवश्य रूप से किया जाए। पंजीयन किए गए सभी आवेदन पत्रों का निराकरण भी सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही शिविर में आए लोगों को शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की जाए।
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
मुख्यमंत्री डॉ. यादव की इजरायल के महावाणिज्य दूत श्री रेवाच से शिष्टाचार भेंट
अर्थ नीति ही तय करती है राष्ट्र की प्रगति की दिशा : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव का बैतूल में मेडिकल कॉलेज स्थापना के लिए विधायकगण ने माना आभार
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गोवा मुक्ति दिवस की दीं शुभकामनाएं
मंत्री श्री सारंग ने किया गोकुलधाम एवं द्वारकाधाम कॉलोनी की विद्युत समस्या का निराकरण
गाडरवाड़ा की सबई रस्सी एवं दोना पत्तल बनाने की विधि मेले में आकर्षण का केन्द्र रही
प्रयागराज कुंभ की बेहतर बिजली व्यवस्थाओं का सिंहस्थ में होगा अनुसरण
भोपाल मेट्रो का शुभारंभ 20 दिसम्बर को
शहरी विकास मंत्रियों की क्षेत्रीय बैठक (उत्तरी एवं मध्य राज्य) भोपाल में 20 दिसम्बर को
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री पटेल ने प्रेस वार्ता में बताई दो वर्ष की उपलब्धियाँ
सतना में संक्रमित रक्त चढ़ाने के प्रकरण में कड़ी कार्रवाई
झाबुआ में जल संरक्षण, सिंचाई और धार्मिक पर्यटन को नई दिशा
राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने किया 1.18 करोड़ के विकासकार्यों का भूमिपूजन
मध्यप्रदेश की 8 एमएसएमई इकाइयों ने मुंबई में की सहभागिता बढ़ाया मध्यप्रदेश का मान-सम्मान
श्रमिकों के कल्याण के लिये मध्यप्रदेश में दो वर्षों में हुए उल्लेखनीय कार्य
एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम में लगातार 2 तिमाही से मध्यप्रदेश प्रथम
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -









