शासकीय योजनाओं का धरातल पर तेजी से क्रियान्वयन सुनिश्चित हो प्रभारी सचिव श्री राजेश राजौरा ने विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान दिए अधिकारियों को निर्देश
Aug 03 2019
शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों का धरातल पर क्रियान्वयन तेजी से होए जरूरतमंदों को शासन की योजनाओं का लाभ समय पर मिलेए यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए। यह बात प्रदेश के अपर मुख्य सचिव एवं जिला के प्रभारी सचिव श्री राजेश राजौरा ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान कही। बैठक में जिले में संचालित शासन की योजनाओं के साथ.साथ विकास कार्यों की भी समीक्षा की गई।
प्रदेश शासन द्वारा जिला सरकार के तहत सभी जिलों में प्रभारी सचिव बनाए गए हैं। ग्वालियर जिले के लिए नियुक्त प्रभारी सचिव श्री राजेश राजौरा ने ग्वालियर के विकास कार्यों की समीक्षा में कहा है कि प्रशासन और शासन के मध्य सेतु का कार्य प्रभारी सचिव करेंगे । शासन स्तर पर जिले की कोई योजना या कार्यक्रम लंबित है अथवा शासन से जो अपेक्षाएं हैं उसको पूरा कराने का कार्य किया जायेगा। बैठक में कलेक्टर श्री अनुराग चौधरीए पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीनए सीईओ जिला पंचायत श्री शिवम वर्माए नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिनए एसडीएम डबरा श्रीमती जयति सिंहए सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
प्रभारी सचिव श्री राजेश राजौरा ने ग्वालियर में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि स्मार्ट सिटी के कार्यों को तत्परता से धरातल पर उतारा जाएए ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके। इसके साथ ही नागरिकों के व्यवहार में परिवर्तन के लिए भी जन जागरूकता के कार्यक्रम हाथ में लिए जाएं। आधुनिक तकनीक के माध्यम से लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेंए इस दिशा में भी स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत कार्य किए जाएं।
प्रभारी सचिव श्री राजौरा ने बैठक में यह भी कहा कि ग्वालियर में स्थापित आईटी पार्कए रेडीमेड गारमेंट पार्क का भी बेहतर उपयोग सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए जिला स्तर पर समन्वित प्रयास किए जाएं। शासन स्तर से भी रेडीमेड गारमेंट पार्कए आईटी पार्क तथा विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण में उपलब्ध भूमि का बेहतर उपयोग के संबंध में प्रयास किए जायेंगे। बैठक में कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान भी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि खेती किसानी को लाभ का धंधा बनाने के लिए किसानों को आधुनिक कृषि प्रणाली के संबंध में जानकारी दी जाए। इसके साथ ही खरीफ एवं रबी का रकबा बढ़ाने की दिशा में भी विशेष प्रयास किए जाएं।
बैठक में जय किसान फसल ऋण माफी योजना के संबंध में भी विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में बताया गया कि 15020 कुल आवेदन योजना के तहत प्राप्त हुए हैं। किसानों की ऋण माफी का लाभ भी किसानों को उपलब्ध कराया गया है। प्रभारी सचिव श्री राजौरा ने कहा कि ग्वालियर अंचल में कॉपरेटिव बैंकों के माध्यम से फसल ऋण घोटालों में लिप्त लोगों के विरूद्ध भी सख्त कार्रवाई की जाए। किसानों के साथ धोखाधड़ी करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाए।
बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना एवं उज्ज्वला योजना की भी समीक्षा की गई। प्रभारी सचिव ने दोनों ही योजना के तहत खेती के साथ पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने की बात कही। जिले में गौशालाओं के निर्माण की समीक्षा के दौरान प्रभारी सचिव श्री राजौरा ने कहा कि गौशाला के संचालन में जन भागीदारी एवं जन सहयोग पर विशेष ध्यान दिया जाए।
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने बैठक में बताया कि जिले में नवाचार के रूप में विद्यादान योजना प्रारंभ की गई है। इसके तहत शासकीय अधिकारीए समाजसेवीए व्यवसायी एवं शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थियों द्वारा शासकीय स्कूल में जाकर बच्चों को पढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। विद्यादान योजना के तहत अब तक लगभग 4 हजार बच्चों को पढ़ाने का कार्य किया गया है। इस योजना के सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत तेजी से कार्य किए जा रहे हैं। योजना के तहत पेन सिटी में 35 प्रोजेक्ट 532 करोड़ रूपए की लागत के स्वीकृत किए जा रहे हैं। इसके साथ ही एबीडी क्षेत्र में 54 प्रोजेक्ट 1611 करोड़ रूपए के स्वीकृत किए गए हैं। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत 200 करोड़ रूपए की लागत के 9 प्रोजेक्ट पूर्ण कर लिए गए हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में तेजी के साथ कार्य किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को 22 अन्य योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु जोड़ा गया है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित आवासों में वाटर हार्वेस्टिंगए वाटर रीसायकिलिंग तथा पाँच फलदान पैधे लगाने का कार्य भी जिले में किया जा रहा है।
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने यह भी बताया कि जिले में 30 नई गौशालाओं के निर्माण का कार्य हाथ में लिया गया हैए इसके लिए धनराशि भी स्वीकृत कर दी गई है। गौशालाओं के संचालन हेतु पंचायतों के सचिवों के साथ ही ग्रामीणजनों की सहभागिता भी सुनिश्चित की जा रही है।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री शिवम वर्मा ने ग्रामीण विकास की विभिन्न योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में जल संरक्षणए विद्यादान योजना एवं विकास के कार्यों को तेजी के साथ किया जा रहा है। स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास की योजनाओं के क्रियान्वयन को भी प्रभावी रूप से किया जा रहा है। स्मार्ट सिटी के सीईओ श्री महिप तेजस्वी ने ग्वालियर स्मार्ट सिटी के माध्यम से किए जा रहे कार्यों का प्रजेण्टेशन दिया।
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
मुख्यमंत्री डॉ. यादव की इजरायल के महावाणिज्य दूत श्री रेवाच से शिष्टाचार भेंट
अर्थ नीति ही तय करती है राष्ट्र की प्रगति की दिशा : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव का बैतूल में मेडिकल कॉलेज स्थापना के लिए विधायकगण ने माना आभार
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गोवा मुक्ति दिवस की दीं शुभकामनाएं
मंत्री श्री सारंग ने किया गोकुलधाम एवं द्वारकाधाम कॉलोनी की विद्युत समस्या का निराकरण
गाडरवाड़ा की सबई रस्सी एवं दोना पत्तल बनाने की विधि मेले में आकर्षण का केन्द्र रही
प्रयागराज कुंभ की बेहतर बिजली व्यवस्थाओं का सिंहस्थ में होगा अनुसरण
भोपाल मेट्रो का शुभारंभ 20 दिसम्बर को
शहरी विकास मंत्रियों की क्षेत्रीय बैठक (उत्तरी एवं मध्य राज्य) भोपाल में 20 दिसम्बर को
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री पटेल ने प्रेस वार्ता में बताई दो वर्ष की उपलब्धियाँ
सतना में संक्रमित रक्त चढ़ाने के प्रकरण में कड़ी कार्रवाई
झाबुआ में जल संरक्षण, सिंचाई और धार्मिक पर्यटन को नई दिशा
राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने किया 1.18 करोड़ के विकासकार्यों का भूमिपूजन
मध्यप्रदेश की 8 एमएसएमई इकाइयों ने मुंबई में की सहभागिता बढ़ाया मध्यप्रदेश का मान-सम्मान
श्रमिकों के कल्याण के लिये मध्यप्रदेश में दो वर्षों में हुए उल्लेखनीय कार्य
एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम में लगातार 2 तिमाही से मध्यप्रदेश प्रथम
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -









