-सकल दिगंबर जैन समाज बृहत्तर ग्वालियर की ओर से चंपाबाग धर्मषला में मंगल प्रवचन हु माता-पिता को प्रतिमा मानकर सेवा करें तो घर स्वर्ग बना जाएगा-मुनिश्री मुनिश्री संस्कार सागर महाराज के सान्निध्य में चातुर्मास धर्मसभा व धार्मिक आयोजन हो रहे है
Jul 29 2019
ग्वालियर-जिस परिवार में प्रेम रहता है, वहां लक्ष्मी का वास होता है। हम घर को मंदिर बनाए, माता-पिता को प्रतिमा मानकर सेवा करें तो घर स्वर्ग बन जाएगा। महावीर स्वामी ने खुद जीओ और दूसरों को भी जीने दो का ध्येय वाक्य में भी प्राणी मात्र से प्रेम, दया का आर्दश प्रेरणादायी संदेश दिया है। जो आज भी प्रासंगिक है। भाई-भाई तो एक खून है, उसमें कौन पराया वो एक दूजे के लिए हुए हमने ये सब क्यों भूलाया। भाई तो वही सच्चा है जो भाई का साथ निभाए। यह बात मुनिश्री संस्कार सागर महाराज ने आज सोमवार को नई सड़क स्थित चंपाबाग धर्मशाला में धर्मसभा को संबोधित करते हुए व्यक्त किए!
मुनिश्री ने कहाकि आज तक पृथ्वी पर महापुरुष, संत कबीर, बुद्ध, राम, महावीर, कृष्ण, मीरा, सीता ने प्रेम पर जोर दिया है। प्रेम की परिभाषा जाने वह दुनिया का सबसे बड़ा ज्ञानी है। खुद जीओ सबको जीने दो महावीर ने इसमें प्रेम का संदेश दिया है। प्रेम और राग दोनों की राह अलग होती है, प्राणी मात्र से स्नेह प्रेम कहलाता है। कुछ पदार्थों से मोह राग कहलाता है, राज मोह की अवस्था है। दुनिया से प्रेम करता है। चींटी को पीड़ा होती है तो हमें दर्द होता है। राग आग है, प्रेम बाग है, राग जहर है, प्रेम अमृत है। राग ठहरता है तो वह सड़ता है, प्रेम बहता रहता है तो वह पवित्र रहता है।
एक झूठ को दबाने के लिए सौ झूठ बोलने पडते है
मुनिश्री ने कहाकि अपने से कभी भी कोई त्रुटि हो जाए, तो उसे तत्काल स्वीकार कर लेना अच्छा है, क्योंकि एक झूठ को दबाने के लिए सौ झूठ बोलना पड़ते हैं। जिससे अपनी शक्ति का अपव्यय होता है और कई चिंताओं से ग्रस्त होना पड़ता है। अतः त्रुटि स्वीकार करके उसे सुधार लेने से काम भी भली-भांति संपन्न होता है, चिंताओं से मुक्ति मिलती है और बाहर भीतर शांति रहती है तथा अपयश का भी भय नहीं रहता है। अपनी गलती यदि कोई दूसरा बताता है, तो हम अपने आपको सही सिद्ध करने का प्रयास करते हैं किन्तु यदि हम स्वयं अपनी गलती देखते हैं, तो अवश्य ही सुधारते हैं। इसलिए हमें अपनी गलतियों को, बुराइयों को स्वयं ही देखने का अभ्यास करना चाहिए।
धर्मसभा का षुभारंभ दीप प्रज्वालित कर मुनिश्री को श्रीफल भेंटकर अषिर्वाद लिया
प्रवचनो से पहले धर्मसभा का षुभारंभ भगवान महावीर स्वामी के चित्र के समक्ष ने दीप प्रज्वलित ंिकया। मंगल चरण डॉ वीणा जैन ने ंिकया। मुनिश्री के चरणो में चातुर्मास संयोजक नीरज जैन, सुनील कासलीवाल, प्रवीण गंगवाल, विकास जैन, चुन्नू जैन, अजय छाबड़, आंनद जैन, अजय कागदी, अरूण गोधा, सुरेंद्र पाड्या, संजय बाडजात्या, संजीव जैन, प्रवक्ता सचिन जैन एवं सामूहिक रूप महिलाओ ने श्रीफल चढा़कार आर्षिवाद लिया।
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
मुख्यमंत्री डॉ. यादव से पीआईबी के क्षेत्रीय निदेशक मिले
मुख्यमंत्री डॉ. यादव की अवधारणा का पर्याय बना मनासा का सांदीपनि विद्यालय
जनजातीय समुदाय की समृद्धि के लिए संकल्पित राज्य सरकार : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेशवासियों को छठ पूजा आरम्भ की दी शुभकामनाएं
टमाटर उत्पादन में देश में नंबर-1 है मध्यप्रदेश
स्व. श्री सतीश शाह ने अभिनय से बनाया खास मुकाम : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
नगरीय निकायों के पेंशनर्स को भी राज्य शासन के पेंशनर्स के समान मंहगाई राहत
भोपाल में राज्य स्तरीय कला उत्सव का रंगारंग समापन
डॉ. खेमरिया बने दिव्यांगजन आयुक्त
श्रीराम के आदर्श और चरित्र को जन-जन तक पहुंचायेंगी राम यात्रा
उप मुख्यमंत्री ने किया मझगवां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण
उप मुख्यमंत्री ने आचार्य आश्रम नयागांव में किया छात्रावास भवन का शिलान्यास
शिक्षा के साथ अनुशासन, संस्कार और मानवीय गुणों का होना आवश्यक : उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -









