निगम के 105 सफाई कर्मचारियांे ने जयारोग्य अस्पताल से उठाया 24 टन कचरा

Jul 22 2019


- जयारोग्य चिकित्सालय समूह, कमला राजा अस्पताल एवं माधव डिस्पेंसरी में से 24 टन कचरा उठाया नगर निगम ग्वालियर ने। विधित है कि जयारोग्य चिकित्सालय समूह मे सफाई कर्मचारियों की हडताल के कारण अस्पताल की सफाई व्यवस्था चरमरा गई जिससे अस्पताल में गंदगी चारो तरफ पसरी थी। अस्पातल के सभी सफाई कर्मचारी हडताल पर जाने के कारण गंदगी से पेशेंट को इन्फेक्शन होने का खतरा हो गया था। 
        सम्भागीय कमिशनर श्री बी.एम. शर्मा के निर्देशानुसार उपायुक्त श्री ए.पी.एस भदौरिया के नेतृत्व में जयारोग्य चिकित्सालय समूह में सुबह सफाई अभियान चलाया जिसमें वार्ड ऑफिसर श्री राजू गोयल एवं श्री ए.के. गुप्ता सहायक स्वास्थ्य अधिकरी श्री भीष्मकुमार पमनानी, श्री अजय ठाकुर, श्री किशोर चौहान एवं 105 सफाई संरक्षक के साथ मिलकर जयारोग्य चिकित्सालय समूह को साफ करने के लिए सफाई अभियान चलाया। सफाई अभियान के दौरान पुलिस बल मोजूद रहा ।  
         उपायुक्त श्री ए.पी.एस. भदौरिया ने बताया कि जयारोग्य चिकित्सालय समूह की सफाई सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक अस्पताल के सभी परिसरों में की गई । सफाई अभियान के दौरान दो डम्फर, दो इको ग्रीन की बुलोरो, छः डोर टू डोर वाहनो से 22 चक्कर कचरा हुटाया गया। जयारोग्य चिकित्सालय समूह के विभागों के टॉयलेट आदि की सफाई कार्य फायर ब्रिगेड एवं दो जेटिंग मशीनों के द्वारा किया गया।