लोक अदालत में उपभोक्ताओं ने 63 लाख सम्पत्तिकर एवं 16 लाख 74 हजार जलकर जमा कराया

Jul 13 2019

लोक अदालत में उपभोक्ताओं ने 63 लाख सम्पत्तिकर एवं 16 लाख 74 हजार जलकर जमा कराया  
- सम्पत्तिकर एवं जलकर के लंबित प्रकरणों में वसूली के लिए एवं प्रकरणों के निराकरण के लिए 11 से 13 जुलाई 2019 तक आयोजित लोक अदालत में सम्पत्तिकर एवं जलकर उपभोक्ताओं ने बडी संख्या में उपस्थित होकर अपना सम्पत्तिकर एवं जलकर भरा तथा अधिभार में छूट का लाभ उठाया।  इस अवसर पर उपायुक्त श्री देवेन्द्र चौहान, श्री जगदीश अरोरा सहित अन्य सभी अधिकारी एवं कर संग्रहक उपस्थित रहे।
        उपायुक्त सम्पत्तिकर ने जानकारी देते हुए बताया कि माननीय न्यायालय के मार्गर्शन में आयोजित लोकअदालत में 11 से 13 जुलाई तक लगभग 1000 सम्पत्तिकर उपभोक्ताओं द्वारा 63 लाख 15 हजार रुपए जमा कराए गए। वहीं जलकर उपभोक्ताओं में 495 उपभोक्ताओं द्वारा 16 लाख 74 हजार रुपए जलकर के रुप में जमा कराए गए।
       उपायुक्त सम्पत्तिकर ने जानकारी देते हुए बताया कि माननीय न्यायालय द्वारा शहर के नागरिकों के सम्पत्तिकर एवं जलकर के लंबित वसूली प्रकरणों के निराकरण के लिए आयोजित लोक अदालत में 50 हजार रुपए तक बकाया होने पर मात्र अधिभार में 100 प्रतिशत की छूट दी। ऐसे प्रकरण जिनमें 50 हजार से 1 लाख तक का बकाया है  उनके अधिभार में 50 प्रतिशत की छूट एवं 1 लाख रुपए से अधिक बकाया होने पर मात्र अधिभार में 25 प्रतिशत की छूट प्रदान की गई।