कलेक्टर श्री चौधरी ने किया शहर भ्रमण चौराहों का होगा चौड़ीकरण
Jul 13 2019
जीवन सुगमता सर्वेक्षण से संबंधित बैठक एवं ट्रैफिक से संबंधित समस्याओं पर रविवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में चर्चा की गई। कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने ग्वालियर शहर के अलावा हाईवे पर 90 डिग्री के मोड़ के संबंध में कहा कि नेशनल हाईवे.3 थाना घाटीगाँव ग्राम सिमिरिया मोड़ पर 90 डिग्री का मोड़ है जो कि संभावित दुर्घटना क्षेत्र है। उन्होंने नेशनल हाईवे के अधिकारियों से कहा कि मोड़ से 300 मीटरए 200 मीटर और 100 मीटर पर धीमे चलें के बोर्ड लगाए जाएं। सर्वप्रथम एडीशनल एसपी श्री पंकज पाण्डेय ने इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के द्वारा ग्वालियर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पर लाईव प्रजेण्टेशन प्रस्तुत किया।
इसी तरह ग्वालियर शहर में अत्यधिक दवाब वाले क्षेत्र शिंदे की छावनी तिराहाए स्टेशन बजरियाए बारादरी चौराहाए हजीरा चौराहाए ऊँट पुलए इन्दरगंज अचलेश्वर रोड़ए रॉक्सी पुलए कम्पू केआरजी कॉलेज तिराहाए महाराज बाड़ा गाँधी गोलम्बरए किलागेट तिराहाए ग्राण्ड होटल बजरिया व फालका बाजार राम मंदिर तिराहा का भी चौड़ीकरण एवं रास्ते जाम करने वाले अतिक्रमणों को हटाया जायेगा। उन्होंने कहा कि बजरिया स्टेशन के तिराहे पर एक होटल के पास लगे खम्बे को हटाकर रास्ता बनाया जाएए ताकि ट्रैफिक व्यवस्थित हो सके।
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने एसपी श्री नवनीत भसीनए नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिनए स्मार्ट सिटी सीईओ श्री महिप तेजस्वी के साथ पड़ाव आरओबी का निरीक्षण किया। ब्रिज के दोनों तरफ ट्रैफिक किस तरह से सरलता से आ.जा सकता हैए इस पर स्वयं पैदल चलकर देखा। साथ ही ग्राण्ड होटल चौराहे का भी भ्रमण कर ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने हेतु अधिकारियों से चर्चा की।
इसके बाद कलेक्टर सभी अधिकारियों के साथ सिटी सेंटर में पूर्व में अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई को देखने पहुँचे। नवजीवन नेत्रालय के सामने सड़क चौड़ीकरण के निर्देश स्मार्ट सिटी सीईओ श्री महिप तेजस्वी को दिए। उन्होंने पूर्व में वाटर हार्वेस्टिंग के लिए दुकानदारों को निर्देश दिए थे। जिस पर कई लोगों ने उक्त आदेश का पालन नहीं किया। जिनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश उन्होंने एसडीएम श्री बनवारिया को दिए। सालासर के पास नगर निगम की पार्किंग में फूड जोन वालों ने कब्जा कर रखा थाए जिन्हें नगर निगम कमिश्नर से तत्काल हटाकर पार्किंग शुरू करने के लिए कहा। उन्होंने स्मार्ट सिटी की पार्किंग के संबंध में निर्देश दिए कि पार्किंग में कम वाहन आ रहे हैंए इसे बढ़ाने के लिए इस क्षेत्र के कर्मचारियों को मासिक पास बनाकर दिए जाएं और गेट पर एक चौकीदार को मय माइक के बिठाया जाएए ताकि आस.पास होने वाली अनाधिकृत पार्किंग को रोका जा सके।
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
मुख्यमंत्री डॉ. यादव की इजरायल के महावाणिज्य दूत श्री रेवाच से शिष्टाचार भेंट
अर्थ नीति ही तय करती है राष्ट्र की प्रगति की दिशा : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव का बैतूल में मेडिकल कॉलेज स्थापना के लिए विधायकगण ने माना आभार
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गोवा मुक्ति दिवस की दीं शुभकामनाएं
कानून-व्यवस्था सुदृढ़ीकरण के लिए 7वीं वाहिनी विसबल, भोपाल में बलवा ड्रिल आयोजित
मंत्री श्री सारंग ने किया गोकुलधाम एवं द्वारकाधाम कॉलोनी की विद्युत समस्या का निराकरण
गाडरवाड़ा की सबई रस्सी एवं दोना पत्तल बनाने की विधि मेले में आकर्षण का केन्द्र रही
प्रयागराज कुंभ की बेहतर बिजली व्यवस्थाओं का सिंहस्थ में होगा अनुसरण
आरसीएस कार्यालय का कम्प्यूटरीकरण जल्द हो : मंत्री श्री सारंग
भोपाल मेट्रो का शुभारंभ 20 दिसम्बर को
शहरी विकास मंत्रियों की क्षेत्रीय बैठक (उत्तरी एवं मध्य राज्य) भोपाल में 20 दिसम्बर को
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री पटेल ने प्रेस वार्ता में बताई दो वर्ष की उपलब्धियाँ
विद्या से बड़ा कोई धन नहीं, विद्वान का सम्मान यत्र-तत्र सर्वत्र होता हैः खाद्य मंत्री श्री राजपूत
सतना में संक्रमित रक्त चढ़ाने के प्रकरण में कड़ी कार्रवाई
झाबुआ में जल संरक्षण, सिंचाई और धार्मिक पर्यटन को नई दिशा
राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने किया 1.18 करोड़ के विकासकार्यों का भूमिपूजन
मध्यप्रदेश की 8 एमएसएमई इकाइयों ने मुंबई में की सहभागिता बढ़ाया मध्यप्रदेश का मान-सम्मान
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -









