सफाई व्यवस्था को लेकर हाई अलर्ट पर रहें वार्ड मॉनीटर: निगमायुक्त

Jul 09 2019



 आगामी कुछ दिनों अपने-अपने वार्ड में स्वच्छता को लेकर हाई अलर्ट पर रहें वार्ड मॉनीटर। किसी भी वार्ड में साफ-सफाई, डोर टू डोर वाहन की टाइमिंग एवं सभी सेवाएं अपडेट चाहिए किसी भी प्रकार की लापरवाही मिलने पर संबंधित के खिलाफ कडी कार्यवाही की जाएगी। उक्ताशय के निर्देश निगमायुक्त श्री संदीप माकिन ने प्रत्येक वार्ड में स्वच्छता की मॉनीटरिंग के लिए नियुक्त किए गए वार्ड मॉनीटरों की बैठक लेकर दिए।
        निगम मुख्यालय में आयोजित बैठक में निगमायुक्त श्री माकिन ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के तहत प्रथम तीन माह की स्थिति को देखने के लिए स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत वार्डों में साफ सफाई व्यवस्था को देखने के लिए दल 15 जुलाई के बाद कभी भी आ सकता है इसलिए सभी वार्ड मॉनीटर अपने अपने वार्ड में सक्रिय रहें तथा नियमित साफ सफाई व्यवस्था को देंखें, कहीं भी कचरा ठिया या अन्य कोई अव्यवस्था नहीं दिखाना चाहिए। इसके साथ ही डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन की टाइमिंग में कहीं कोई लापरवाही न हो तथा प्रत्येक वाहन पर सीटी लटकाए हुए हेल्पर अनिवार्य होना चाहिए तथा सभी वाहनों पर जिंगल भी बजना चाहिए यदि किसी भी वाहन पर यह सभी व्यवस्थाएं नहीं मिली तो सेवाओं में लापरवाही मानते हुए संबंधित कंपनी ईकोग्रीन पर जुर्माने की कार्यवाही की जावेगी।
        निगमायुक्त श्री माकिन ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के तहत डॉक्यूमेंटशन तैयार करने के लिए भवन निर्माण का कचरा उठाने के लिए भी भवन अधिकारी 5-5 व भवन निरीक्षक 3-3 प्रकरण प्रतिदिन बनाएं एवं प्रत्येक वार्ड के डब्ल्यूएचओ अपने अपने वार्ड में खुले में पेशाब, थूकने एवं गंदगी फैलाने के लिए प्रतिदिन कम से कम 10-10 जुर्माने करें।
        बैठक के प्रारंभ में निगमायुक्त श्री माकिन ने वार्ड मॉनीटरों द्वारा किए गए डोर टू सर्वे एवं तैयार किए गए रुट चार्ट व मैप को लेकर समीक्षा की तथा सभी से पूछा कि अभी तक किस किस अधिकारी ने रुट चार्ट व मैप जमा नहीं कराए हैं कुछ अधिकारियों के जमा न होने पर उन्हें दो दिन में पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने अन्यथा उनके खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
       सीएम हेल्पलाइन के शत प्रतिशत प्रकरणों में संतुष्टीजनक निराकरण के निर्देश
निगमायुक्त श्री माकिन ने बैठक में बताया कि सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि अब स्वयं मुख्यमंत्री जी सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा करेगंे तथा अधिकारियों द्वारा किए गए निराकरण की स्थिति जानेंगें। इसके लिए सभी अधिकारी लेवल 1 पर प्रकरण निपटाएं तथा प्रत्येक प्रकरण में शिकायत कर्ता से विनम्र होकर बात करें तथा प्रकरण का संतुष्टीजनक निराकरण कराएं और स्वयं शिकायतकर्ता से ही शिकायत कटवाने के लिए उसे प्रेरित करें।
15 जुलाई तक करें सभी सम्पत्तियों का सर्वे पूर्ण
        निगमायुक्त श्री माकिन ने बैठक में सभी सम्पत्तिकर वसूली अमले को बताया कि सम्पत्तिकर की रिकवरी व सर्वे एक साथ चलेगा। प्रतिमाह कम से कम 5 करोड की वसूली एवं 10 हजार रसीदें काटना है। निगमायुक्त श्री माकिन ने सभी कर संग्रहकों को निर्देश दिए कि आगामी 15 जुलाई तक शहर की प्रत्येक सम्पत्ति का शत प्रतिशत सर्वे करें। यह सर्वे स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए तैयार किए गए डोर टू डोर सर्वे के फार्मेट के आधार पर करें। मप्र सरकार द्वारा 16 जुलाई से प्रतिदिन शहर की दो प्रॉपर्टी के बारे जानकारी ली गूगल मैप के माध्यम से ली जाएगी, उस समय यह नहीं होना चाहिए कि इस प्रोपटी की आईडी ही नहीं है, अन्यथा तत्काल संबंधित कर संग्रहक के निलंबन की कार्यवाही की जावेगी। इसके साथ ही जो प्रॉपर्टी अभी तक दर्ज नही है, सर्वे होने से शहर की उन सभी प्रॉपर्टी का डेटा भी उपलब्ध हो जाएगा।
सर्वे के दौरान 13 जुलाई तक सम्पत्तिकर जमा करने वाले सम्पत्तिकरदाता को लोक अदालत में मिलने वाली छूट का लाभ करें प्रदान
        निगमायुक्त श्री माकिन ने सभी कर संग्रहकों को निर्देश दिए कि आगामी 13 जुलाई को लोकअदालत का आयोजन किया जा रहा है। इसलिए सर्वे के दौरान 13 जुलाई तक सम्पत्तिकर जमा करने वाले सम्पत्तिकरदाताओं को लोक अदालत में मिलने वाली छूट का लाभ करें।