सृजन युवा पत्रकार संघ की बैठक में पत्रकारों पर हो रहे हमलों पर जताई चिंता संगठन को मजबूत बनाने लिए पत्रकारिता से जुड़े साथियों को शामिल किए जाने का लिया निर्णय

Jul 08 2019

 


ग्वालियर . मध्यप्रदेश सृजन युवा पत्रकार संघ की संभागीय बॆठक न्यू सर्किट हाउस गांधी रोड पर आयोजित की गयी । कार्यक्रम की अध्यक्षता डी पी दुबे ने कीए मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश अध्यक्ष संजय जैन उपस्थित थे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में संजय गुप्ताए हरिओम गॊतम एवं प्रमोद बाबा उपस्थित थे।
 सृजन युवा पत्रकार संघ के अध्यक्ष एवं दैनिक ग्वालियर किरण समाचार पत्र भोपाल के संपादक संजय जैन ने देश और प्रदेश में पत्रकारों पर हो रहे हमलो को रोकने के लिए  कारगर कदम उठाने  तथा संघ को मजबूत बनाने के लिए प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में कार्यरत गैरपत्रकार साथियों को शामिल करने का निर्णय लिया है।
       संजय जेन ने कल यहां आयोजित  सृजन युवा पत्रकार संघ की बैठक में यह जानकारी दी।  जैन भोपाल से ग्वालियर एक दिवसीय दौरे पर आए हुए थेए  उन्होंने कहा कि मीडिया चाहे इलेक्ट्रॉनिक हो या प्रिंट सब संगठन में पत्रकारों के साथ .साथ गैर पत्रकारों का भी अहम योगदान  होता है । इस बात को हमें नहीं भूलना  चाहिए । उन्होंने कहा कि मीडिया में दोनों की समान भागीदारी होती है इसलिए हमे गैरपत्रकार साथियों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए ।
     इस अवसर पर पत्रकारों ने सुझाव देते हुए  कहा कि अखबारों में सही खबर छपने के बाबजूद प्रशासन द्वारा कार्रवाई करने में टालमटोल की जाती है इस संबंध  मे भी कोई  ठोस कदम उठाने चाहिए ।
इस अवसर पर जितेन्द्र जॆन को संगठन का सर्वसम्मति से प्रदेश संयोजक घोषित किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन हरिओम गॊतम ने एवं उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त संदीप शुक्ला ने किया।
     बैठक मे संदीप शुक्लाए प्रमोद गोस्वामीए शिवसिंह कुशवाहए वीरसिंह कुशवाहए सॊरभ सक्सेनाए आशु राजॊरियाए राकेश कुमारए सचिन जॆनए मोहित जॆनए सॊरभ अग्रवालए अमरसिंह शाक्यए विनोद कुशवाहए हिमांशु गोस्वामीए संजय घोड़के आदि ग्वालियर व भिंड से आए पत्रकार व शहर के  गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।