जनकल्याणकारी पेंशन के लिए 71 हितग्राहियों ने किया शिविर में आवेदन

Jul 08 2019



ग्वालियर दिनांक 08 जुलाई 2019 - नगर निगम सीमा क्षेत्र के नागरिकों के लिए शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं में पात्र हितग्राहियों को जोडने के लिए प्रत्येक क्षेत्रीय कार्यालयों में शिविर का आयोजन कर पात्र हितग्राहियों से पेंशन आवेदन लिए जा रहे हैं। सोमवार को वार्ड 02, 03, 33 , 36, 19, 25, 18, 26 व 27 के हितग्राहियों के लिए शिविर को आयोजन कर आवेदन लिए गए। जिसमें लगभग 71 आवेदन प्राप्त हुए। शिविर के दौरान नोडल अधिकारी डा अतिबल ंिसह यादव सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
        नोडल अधिकारी जनकल्याण सुश्री पूर्वी अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम सीमा क्षेत्र में 1 से लेकर 66 वार्डों के हितग्राहियों के लिए आयोजित शिविर में सामाजिक सुरक्षा पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्वावस्था, विधवा, निशक्त पेंशन, मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन एवं मानसिक रुप से अविकसित व बहुविकलांग हितग्राही पेंशन हेतु पात्र हितग्राही आवेदन कर सकते हैं।
         सोमवार को क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 7 अ पागलखाना बहोडापुर पर वार्ड 2 व 3 के लिए एवं 7 ब काजल टॉकीज के पास वार्ड 33 व 36 के लिए, क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 8 अ अल्पना टाकीज पर वार्ड 19 व 25 के लिए एवं 8 ब दीनदयाल नगर वार्ड 18 के लिए एवं क्षेत्रीय कार्यालय 9 मुरार थाने के सामने वार्ड 26 एवं 27  के हितग्राहियों के लिए जनकल्याणकारी पेंशन योजना शिविर आयेाजित किए गए। शिविर में प्राप्त आवेदनों की जांच कर पात्र हितग्राहियों की पेंशन स्वीकृत की जावेगी।
क्षेत्रीय कार्यालय 10, 11 एवं 12 में शिविर का आयोजन 9 जुलाई को
     नोडल अधिकारी जनकल्याण सुश्री पूर्वी अग्रवाल ने बताया कि क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 10 सैनिक पैट्रोल पम्प  पर वार्ड 21, 22 व 23 के लिए एवं 11 में ठाठीपुर क्षेत्र पर वार्ड 28 के लिए, क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 12 राज पायगा रोड पर 45 व 56 के हितग्राहियों के लिए जनकल्याणकारी पेंशन योजना शिविर 9 जुलाई को प्रातः 11 बजे से सांय 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा। शिविर में उपस्थित होकर कोई भी पात्र हितग्राही समग्र आईडी, आधार कार्ड, बैंक खाते की छाया प्रति एवं दो फोटो जमा कर आवेदन कर सकते हैं।