दशहरा मैदान बॉउण्ड्रीबॉल का किया लोकापर्ण..पौधरोपण करने से पर्यावरण संतुलित रहता हैः षेजवलकर

Jul 07 2019


    51 पौधरोपण एवं भाजपा सदस्यता अभियान
ग्वालियर। आज मांडरे की माता के नीचे दषहरा मैदान की बॉउण्ड्रीबॉल का लोकापर्ण किया गया, लोकापर्ण कार्यक्रम के बाद 51 पौधरोपण एवं भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता अभियान भी चलाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ग्वालियर सांसद विवेक नारायण षेजवलकर मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष देवेष षर्मा ने की एवं विषिश्ट अतिथि के रूप में वरिश्ठ भाजपा नेता एवं पार्शद डॉ. सतीष सिंह सिकरवार, पार्शद श्रीमती निधि अवधेष कौरव, सावरकर मण्डल अध्यक्ष जयंत षर्मा मौजूद रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से षहर के जाने-माने वरिश्ठ न्यूरो फिजिषियन डॉ. विवेक जैन, डॉ. मनोज गुलाटी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामेष्वर भदौरिया, महामंत्री कमल माखीजानी, जिला सदस्यता प्रभारी अषोक जादौन (बाबा), सह प्रभारी विवेक षर्मा, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती खुषबू गुप्ता, पूर्व जी.डी.ए. अध्यक्ष रविन्द्र सिंह राजपूत, पूर्व वरिश्ठ पार्शद श्रीमती विनती षर्मा, पार्शद श्रीमती नीलिमा षिन्दे, वरिश्ठ भाजपा नेता कनवर किषोर मंगलानी, वरिश्ठ नेता राकेष गुप्ता, मंडल सदस्यता प्रभारी राजेष्वर राव, सह प्रभारी प्रमोद जैन, अवधेष कौरव, मंडल महामंत्री रमाकांत महाते मंचासीन रहे।
    कार्यक्रम में सांसद विवेक षेजवलकर ने कहा कि कहा कि पौधे लगाने के साथ-साथ उनकी देखभाल भी बच्चों की तरह करनी होगी, तभी वह पौधे से वृक्ष का रूप ले पाएंगे। पेड़ों के कारण ही मनुश्य को अपनी आधारभूत आवष्यकताओं को पूरा करने के संसाधन प्राप्त होते है। यदि पेड़ न हो तो पर्यावरण का संतुलन ही बिगड़ जायेगा और सब ओर तबाही मच जायेगी। सांसद षेजवलकर ने कहा कि जनता की सेवा और क्षेत्र का विकास व प्रगति ही मेरा लक्ष्य है। विकास कार्य निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है। ग्वालियर के विकास के लिए कोई कोताहीं नहीं बरती जायेगी। जनता की हर समस्या का समाधान करने के लिए मैं हर समय खड़ा हुआ हूं। समस्या के निदान के लिए तथा जनता को बुनियादी सुविधा दिलाये जाने के लिए हर स्तर तक संघर्श करूंगा। कार्यक्रम में विषिश्ट अतिथि वरिश्ठ भाजपा नेता एवं पार्शद डॉ. सतीष सिंह सिकरवार ने कहा कि यदि पेड़ काटने के साथ-साथ इनका रोपण न किया गया तो इस ग्रह पर जीवन समाप्त हो जायेगा। इसलिए आज के समय में हमें अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए ताकि हमारी आने वाली पीढियों को स्वच्छ पर्यावरण मिल सके। डॉ. सिकरवार ने वहां मौजूद लोगों से आव्हान किया की वह हर गली मोहल्ले में पौधे ज्यादा से ज्यादा लगाएं और उनकी सुरक्षा करें। इससे पर्यावरण संतुलित रहेगा और बारिष भी अच्छी होगी। डॉ. सिकरवार ने पौधारोपण कार्यक्रम में लोगों को वृक्ष सुरक्षा व संरक्षण का संकल्प दिलाया।
    कार्यक्रम में चन्द्रप्रकाष गुप्ता, सुरेष नीखरा, राकेष षर्मा, सतीष यादव, विजय बहादुर त्यागी, सुरेष प्रजापति, डॉ. मुकेष चतुर्वेदी, युवा प्रदेष कार्यसमिति सदस्य देवेन्द्र प्रजापति, गंगाराम प्रजापति, प्रेमसिंह तोमर, डिम्पल भदौरिया, आषू तोमर, आषीश साहू, सुरेन्द्र साहू, विनोद साहू, हिमांषू कीकन, महेष गुप्ता, अंकित कठठ्ल, रामअवतार पाल, महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष श्रीमती अनुराधा षर्मा, श्रीमती रीतू जैन, श्रीमती हेमलता प्रजापति, श्रीमती राधारानी पाल, श्रीमती प्रवेष परिहार, श्रीमती रज्जो खान, भुवनेष सारस्वत, बृजेष पाठक, राजेन्द्र राठी, राजेन्द्र गुप्ता, बबलू खरे, दिलीप अवस्थी, दीनू कुषवाह, फूलसिंह प्रजापति आदि मौजूद रहे।