शत प्रतिशत मीटरिंग एवं बिलिंग दक्षता शत प्रतिशत करें . श्री विशेष गढ़पाले प्रबंध संचालक श्री विशेष गढ़पाले ने ग्वालियर रीजन के कार्यों की समीक्षा की

Jul 06 2019

 

 मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक श्री विशेष गढ़पाले ने कहा है कि उपभोक्ता परिसर में शत.प्रतिशत मीटरीकरण आवश्यक है ताकि हर यूनिट का हिसाब रखा जाए और बिलिंग दक्षता व राजस्व संग्रहण शत.प्रतिशत किया जा सके। उन्होंने कहा कि फीडर की मॉनीटरिंग बढ़ाएं ताकि एटीएण्डसी लॉसेस कम हों और बिजली का मूल्य कंपनी को प्राप्त हो सके। श्री गढ़पाले ने कहा कि गैर घरेलू औद्योगिक उपभोक्ता ;इण्डस्ट्रियल पावरद्ध के लोड चैकिंग का अभियान चलाया जाए ताकि सही लोड का आंकलन हो सके एवं कंपनी को राजस्व लाभ मिल सके।  
प्रबंध संचालक श्री गढ़पाले शनिवार को ग्वालियर रीजन के आठों जिलों के मैदानी अधिकारियों के कामकाज की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर निदेशक ;तकनीकीद्ध श्री आरण्एसण्श्रीवास्तवए मुख्य महाप्रबंधक ;एमएंडबीएमद्ध श्रीमती रिंकू दासए मुख्य महाप्रबंधक ;वाणिज्यद्ध श्रीमती स्वाति सिंहए मुख्य महाप्रबंधक ;क्रयद्ध श्री एमण्एसण्अत्रेए मुख्य महाप्रबंधक ;ग्वालियर क्षेत्रद्ध श्री डीण्पीण्अहिरवार  सहित महाप्रबंधक ;परियोजनाद्ध श्री अशोक जाटवए महाप्रबंधक ;सौभाग्यद्ध श्री प्रदीप चैधरीए संयुक्त निदेशक ;वित्तद्ध श्री दीपक सूद उपस्थित थे।
प्रबंध संचालक श्री विशेष गढ़पाले ने मैदानी अधिकरियों से कहा कि उपभोक्ता से अच्छा व्यवहार करें। बेहतर संचार से उपभोक्ता संतुष्टि में वृद्धि होती है और कार्य सुगम होता है। एफओसी अटेण्ड करने में रिस्पान्स टाइम कम से कम होना चाहिए । उपभोक्ता परिसर में मीटर रीडिंग सही समय पर बिलिंग चक्र के अनुसार होना चाहिए । उपभोक्ता के बिल वितरित होने एवं जमा होने की तिथि मे पर्याप्त समय चाहिएए ताकि उपभोक्ता समय पर बिल जमा कर सकें।  
प्रबंध संचालक ने कहा कि नये मानकों के अनुसार प्रत्येक संभागध्वृत्त को रेंकिंग दी जाएगी।  रेंकिंग के अनुसार कंपनी के तीन संभागध्वृत्तों को पुरस्कार देने की व्यवस्था की जा रही है । दो उच्च दाब फीडर एवं पॉंच निम्नदाब फीडरों का मेंटेंनेंस का सुपरविजन स्वयं उप महाप्रबंधक करें ताकि विद्युत व्यवधान जैसी परेशानियों से बचा जा सके और एक आदर्श विद्युत वितरण व्यवस्था की ओर कंपनी अग्रसर हो सके ।  वर्तमान के इनपुट को देखते हुए राजस्व वसूली के लिए लक्ष्य निर्धारित किया जाएगा। गत वर्ष की तुलना के अनुसार राजस्व वसूली के आकड़ों को मान्य नहीं किया जाएगा। अब केवल इनपुट तथा विक्रित यूनिट के आधार पर राजस्व वसूली की समीक्षा कर अधिकारियों की परफॉरमेंस को मापा जाएगा।
प्रबंध संचालक श्री विशेष गढ़पाले ने बैठक में दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना एवं आईण्पीण्डीण्एसण् योजना के निर्माणाधीन कार्य पूर्ण करने के लिए 30 जुलाई तक का समय दिया और कहा कि निर्माण कार्य समय सीमा में पूर्ण करें ।  प्रबंध संचालक ने कहा कि उपकेन्द्रों की अर्थिंग आदि पर विशेष ध्यान देंए ताकि फाल्ट आने पर उपकेन्द्र को क्षति न पहुँचे । समन्वय बनाकर कार्य करें । आपदा की स्थिति में फाल्ट आने पर एसटीसीए एसटीएम तथा रजिस्टर्ड कान्ट्रेक्टरों को बुलाकर तत्काल विद्युत आपूर्ति बहाल कराएं ।
प्रबंध संचालक ने कहा कि रखरखाव के कार्य को नियोजित ढंग से पूरा करें । लाइन कर्मचारियों को सुरक्षा जोन एवं सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखने की सलाह दें और बिना सुरक्षा उपकरणों के लाइन स्टाफ को पोल पर चढ़ने नहीं दें । औद्योगिक फीडर में विद्युत आपूर्ति में व्यवधान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ब्रेक डाउन की अवस्था में औद्योगिक फीडर को न्यूनतम समय में चालू किया जाए ।
प्रबंध संचालक ने कहा कि मैदानी स्तर पर खराब ट्रांसफार्मरए पोल या अन्य स्क्रेप अथवा ई.वेस्ट ;पुराने प्रिंटरए कम्प्यूटर आदिद्ध एरिया स्टोर में रिटर्न करें ।
      मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक श्री विशेष गढ़पाले ने कहा कि पात्रता वाले खराब तथा जले ट्रांसफार्मर तत्काल बदले जाएं। श्री गढ़पाले ने अलग.अलग वृत्तों को अलग.अलग टाईम लाइन देकर निर्देशित किया कि 33ध्11 केण्व्हीण् उपकेन्द्रए 33 केण्व्हीण् फीडरए 11 केण्व्हीण् लाइन एवं एलटी लाइन का रखरखाव कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि वितरण ट्रांसफार्मर के स्तर पर फाल्ट आने की जॉंच करें और इस प्रकार की व्यवस्था करें कि अगली बार यह ट्रांसफार्मर फेल नहीं हों।  
श्री गढ़पाले ने कहा कि मैदानी स्तर पर उपकेन्द्रोंए 33 केण्व्हीण् लाइनए 11 केण्व्हीण् लाइनए एलटी लाइनए वितरण ट्रांसफार्मर आदि के निरीक्षण का एक व्यापक कार्यक्रम तैयार किया गया है। मैदानी अधिकारी भी कार्यक्रम तैयार कर व्यापक मैदानी दौरे कर रखरखाव के कार्य कराएं।