मेहनत की दम पर नवल ने पाया अच्छा मुकाम मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना नवल के लिए नई ऊर्जा लाई
Jul 06 2019
जहाँ चाह हैए वहाँ रहा भी है। कुछ करने की तमन्ना हो तो व्यक्ति के लिए काम की कमी नहीं है। नवल किशोर सिसोदिया ने अपनी मेहनत से यह साबित कर दिखाया है। रोज सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक काम कर उसने अपने आपको और अपने परिवार को स्थापित कर लिया है। पढ़.लिखकर काम की तलाश करते.करते किराए की ऑटो चलाकर बमुश्किल अपने परिवार का जीवन यापन करने वाला नवल अब खुद की गाड़ी का मालिक है।
नवल के जीवन में नई दिशा तब आईए जब उसे मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की जानकारी प्राप्त हुई। बैंक में संपर्क करने पर उसे स्वयं की गाड़ी के लिए लोन मिल सकता है। यह जानकर उसने ऑटो के लिए आवेदन किया। भारतीय स्टेट बैंक सिटी सेंटर की शाखा से दो लाख रूपए का ऋण मंजूर हुआ। योजना के तहत 30 प्रतिशत मार्जिन मनी भी नवल को प्राप्त हुई। नवल अब खुद की ऑटो चलाकर 15 से 20 हजार रूपए माह कमा रहा है।
नवल किशोर सिसोदिया ने बताया कि वह प्रतिदिन प्रातरू 6 बजे घर से निकलते हैं। स्कूली बच्चों को एकत्र कर स्कूल छोड़ता है। उसके पश्चात दिन भर यात्रियों को उनके बताए स्थान पर छोड़ने के साथ ही शाम को संभागीय जनसंपर्क कार्यालय में जाकर समाचार पत्रों के दफ्तरों में शासकीय डाक पहुँचाने का कार्य भी करता है। इस प्रकार रात 10 बजे तक मेहनत कर सम्मानजनक राशि एकत्र कर पाता है। नवल प्रतिमाह 3700 रूपए बैंक की किस्त जमा करने के पश्चात भी अपने परिवार के साथ सुखी जीवन व्यतीत कर रहे हैं। चार बच्चोंए पत्नी और अपनी बुजुर्ग माता के साथ नवल खुश है। नवल का कहना है कि अब उसे किराए की गाड़ी चलाकर किराया देने की आवश्यकता नहीं है। स्वयं की गाड़ी का मालिक है और जब चाहे तब गाड़ी निकालकर कार्य करने की स्वतंत्रता भी है।
नवल सिसोदिया के चारों बच्चे अध्ययन कर रहे हैं। नवल ने खुद ने भी बीए तक की परीक्षा पास कर रखी है। उसकी इच्छा है कि उसके बच्चे पढ़.लिखकर समाज में अपना अलग मुकाम बनाएं। बच्चों की शिक्षा.दीक्षा के लिए वह मेहनत से मुँह नहीं मोड़ रहे हैं। उसका विश्वास है कि उसकी मेहनत उसके परिवार को अच्छा जीवन देने के साथ.साथ बच्चों को व्यवस्थित जीवन जीने की स्थिति भी प्रदान करेगा। नवल का मानना है कि युवाओं को केवल शासकीय नौकरी के पीछे नहीं भागना चाहिएए बल्कि सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेकर अपना स्वयं का रोजगार स्थापित करना चाहिए। उसका कहना है कि काम करने वालों के लिए काम की कमी नहीं है। जरूरत है इच्छा शक्ति की।
सहायक संचालकए मधु सोलापुरकर
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
मुख्यमंत्री डॉ. यादव की इजरायल के महावाणिज्य दूत श्री रेवाच से शिष्टाचार भेंट
अर्थ नीति ही तय करती है राष्ट्र की प्रगति की दिशा : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव का बैतूल में मेडिकल कॉलेज स्थापना के लिए विधायकगण ने माना आभार
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गोवा मुक्ति दिवस की दीं शुभकामनाएं
कानून-व्यवस्था सुदृढ़ीकरण के लिए 7वीं वाहिनी विसबल, भोपाल में बलवा ड्रिल आयोजित
मंत्री श्री सारंग ने किया गोकुलधाम एवं द्वारकाधाम कॉलोनी की विद्युत समस्या का निराकरण
गाडरवाड़ा की सबई रस्सी एवं दोना पत्तल बनाने की विधि मेले में आकर्षण का केन्द्र रही
प्रयागराज कुंभ की बेहतर बिजली व्यवस्थाओं का सिंहस्थ में होगा अनुसरण
आरसीएस कार्यालय का कम्प्यूटरीकरण जल्द हो : मंत्री श्री सारंग
भोपाल मेट्रो का शुभारंभ 20 दिसम्बर को
शहरी विकास मंत्रियों की क्षेत्रीय बैठक (उत्तरी एवं मध्य राज्य) भोपाल में 20 दिसम्बर को
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री पटेल ने प्रेस वार्ता में बताई दो वर्ष की उपलब्धियाँ
विद्या से बड़ा कोई धन नहीं, विद्वान का सम्मान यत्र-तत्र सर्वत्र होता हैः खाद्य मंत्री श्री राजपूत
सतना में संक्रमित रक्त चढ़ाने के प्रकरण में कड़ी कार्रवाई
झाबुआ में जल संरक्षण, सिंचाई और धार्मिक पर्यटन को नई दिशा
राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने किया 1.18 करोड़ के विकासकार्यों का भूमिपूजन
मध्यप्रदेश की 8 एमएसएमई इकाइयों ने मुंबई में की सहभागिता बढ़ाया मध्यप्रदेश का मान-सम्मान
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -









