साहूकारी लायसेंस का वितरण हुआ चेम्बर भवन में

Jul 05 2019


ग्वालियरए ५ जुलाईद्य साहूकारी का व्यवसाय करने वाले व्यवसाईयों की सुविधा हेतु साहूकारी लायसेंस शिविर विगत ४ जूनए २०१९ को चेम्बर भवन में आयोजित किया गया थाद्य शिविर में २०० से अधिक आवेदकों ने साहूकारी लायसेंस के लिए आवेदन जमा कराये थेद्य साहूकारी लायसेंस बनने पर आज सायं ५ण्०० बजे चेम्बर भवन में उनका वितरण नगर निगम के उपायुक्त.श्री देवेन्द्र सिंह चौहान के मुख्यातिथ्य में किया गयाद्य
इस अवसर पर स्वागत उद्बोधन में चेम्बर अध्यक्ष.विजय गोयल ने कहा कि नगर निगम द्बारा हमारे आग्रह पर यह शिविर लगाया था जिसका लाभ साहूकारी का व्यवसाय करने वाले लोगों ने प्राप्त किया हैद्य नगर निगम के सहयोग के लिए हम उनका आभार व्यक्त करते हैं और आशा करते हैं भविष्य में पुनरू इस शिविर का आयोजन करेंगेद्य साहूकारी का लायसेंस होने से व्यवसायी अपनी बात माननीय न्यायालय में प्रभावशाली तरीके से रख सकेगाद्य मैं इस अवसर पर यहां पधारे नगर निगम उपायुक्त श्री देवेन्द्र सिंह चौहान व सभी साहूकारों का हृदय से हार्दिक अभिनंदन करता हूंद्य
कार्यक्रम का संचालन कर रहे मानसेवी सचिव.डॉण् प्रवीण अग्रवाल ने कहा कि निगम द्बारा वर्ष भर में जितने लायसेंस बनाए जाते हैंए उतने लायसेंस चेम्बर के माध्यम से निगम द्बारा मात्र एक दिन में बनाए गये हैंद्य आपने कहा कि वर्तमान में देखने में आ रहा है कि सभी प्रकार के लायसेंस की प्रक्रिया ऑनलाइन के माध्यम से पूर्ण हो रही हैद्य इसके लिए चेम्बर द्बारा निकट भविष्य में ई.सर्विस काउंटर प्रारंभ किया जाएगाद्य
उपायुक्त.श्री देवेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि आज सभी साहूकारों का स्वागत हैद्य चेम्बर की यह सराहनीय पहल है कि निगम के माध्यम से यह लायसेंस बनवाएद्य निगम का यह कार्य है परंतु जब कोई इस कार्य में सहयोग करता है तो कार्य सहज हो जाता हैए इसके लिए चेम्बर का धन्यवादद्य शिविर की पुनरू आवश्यकता होने पर शिविर लगाया जाएगाद्य अब यह प्रक्रिया ऑनलाइन होने जा रही हैए इसे सहज बनाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि घर बैठे लोग इस लायसेंस को बनवा सकेंद्य