रेडक्रॉस में स्थाई मैम्बर बनाकर जनसेवा के कार्य करें . राज्यपाल राज्यपाल ने रेडक्रॉस संस्था की समीक्षा की

Jul 04 2019

 

 राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल ने दतिया प्रवस के दौरान रेडक्रॉस संस्था के प्रतिनिधियों से बातचीत की। इस दौरान कलेक्टर श्री बीएस जामोद और रेडक्रॉस संस्था के पदाधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने उपस्थित जन को संबोधित करते हुए कहा कि रेडक्रॉस संस्था लोगों की सेवा का माध्यम है इसमें अधिक से अधिक लोगों को जोड़कर समाजसेवा के कार्य को बड़ावा  दिया जाये। रेडक्रॉस संस्था द्वारा ब्लड बैंकए नेत्र शिविरए टीवी पीड़ित बच्चों को गोद लेने का अभियान जैसे कार्यक्रम चलाये जाए। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस संस्था में एम्बुलेंस वगैरह क्रय करते समय नियमों का विशेष ध्यान रखा जाए।
    कलेक्टर द्वारा बताया गया कि हम शीघ्र ही बड़ा ब्लड कैम्प आयोजित करेंगे जिसमें ब्लड संग्रहित कर दतिया ब्लड बैंक को दिया जायेगा। सचिव श्री महेश मल्होत्रा ने बताया कि 21 नेत्र शिविर के माध्यम से 2268 व्यक्तियों का नेत्र परीक्षण किया गया। 6 मेडीकल चैकअप कैम्प कराये गए। एक चिकित्सालयए योग कैम्प एवं फिजियोथैरपी सेंटर वर्तमान में चल रहे है। इस दौरान समाजसेवी श्री लोकेन्द्र सिंह नागर ने एक पुस्तक भेंट की।
    इस दौरान अपर कलेक्टर श्री टीएन सिंहए एसडीएम दतिया श्री मनोज प्रजापतिए डॉण् एसएन कटारेए डॉण् ओपी दुबेए श्री बलदेव राज बल्लूए श्री राजू त्यागीए श्री अजय जैन सीएमओ स्वास्थ्य डॉण् पीके शर्माए डॉण् विशाल वर्मा आदि उपस्थित रहे।
टीबी प्रभावित बच्चों को गोद लें
    बैठक में राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल ने टीबी प्रभावित बच्चों के कल्याण के लिए विशेष प्रयास करने पर जोर देते हुए कहा कि सभी समाजसेवी संस्थाए अधिकारी व प्रबुद्ध नागरिक टीबी प्रभावित बच्चों को गेद ले उनके घर जाए उनके साथ बैठेए फल दें नियमित दवा का सेवन करने के लिए प्रेरित करें बातचीत करें उन्हें अच्छा लगेगा।