कुलैथ में जगन्नाथ जी की रथ यात्रा एवं विशाल मेला 4 व 5 जुलाई को, रथयात्रा आज

Jul 03 2019


ग्वालियर। कुलैथ में विराजमान भगवान जगन्नाथ स्वामी की रथ यात्रा एवं वार्षिक मेला का भव्य आयोजन 4 व 5 जुलाई को शहर से 14 किलोमीटर दूर कुलैथ ग्राम में किया जाएगा। जगन्नाथ जी की रथयात्रा कल दिनांक 4  जुलाई को दोपहर 3 बजे से कुलैथ ग्राम में निकाली जाएगी।
      उल्लेखनीय है कि कुलैथ स्थित जगन्नाथ मंदिर संत सांवलेदास जब सन् 1816 में 9 वर्ष के थे उस समय पूरा परिवार मर जाने से लावारिस हुये। उस समय 1816 से 1846 तक लगातार सात बार कनक दंडोत देते हुये कुलैथ से उडीसा जगन्नाथ पुरी आये जाने के योग संस्कार बने। उस समय जब सातवीं बार उडीसा पुरी पहुॅचे तब उनको आकाशवाणी से आदेश मिला कि अब मंदिर की स्थापना कुलैथ ही करवा लो तुम यहॉ आया करो तेरे परिवार की सात पीढी तक मैं वही कायस्थ परिवार में रहूॅगा। हर वर्ष आषाढ माह में मैं रथ में बैठकर रथयात्रा करूंगा। उसी समय मेरी मूर्ति का वजन बढकर शक्ल बदला करेगी और चावल भरे मटके तेरे ऊपर अग्नि पर चावल पक जाने को रखने पर सबसे पहले सबसे ऊपर के मटके के चावल पका करेंगे। वे ही मटके मूर्ति समक्ष रखने पर अपने आप चार-चार भागों में फटेंगे जो मूर्ति में देवशक्ति की मौजूदगी की सूचक है। तभी से 1846 से यह चमत्कार दिखता चला आ रहा है।
      मंदिर के पुजारी श्री किशोरीलाल जी ने बताया कि हर वर्ष की भॉति इस बार 04 व 05 जुलाई 2019 को होने वाले रथयात्रा उत्सव में सभी चमत्कार देखने को मिलेंगे।