भाजपा के प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन संभागायुक्त को सौंपा भाजपा जिलाध्यक्ष शर्मा जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर राज्यपाल जी के नाम संभाग आयुक्त कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा।

Jul 03 2019


    ज्ञापन के जरिए प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की अल्पमत सरकार काबिज हुई है। पूरे प्रदेश में अराजकता का साम्राज्य स्थापित हो चुका है। बिजली की स्थिति यह है कि भीषण गर्मी में दिन में 6-5 घंटे बिजली नहीं रहती। पिछले दो तीन दिन से तो रातभर बिजली लोगों को तरसाती रही है। परिणामस्वरूप पीडित गुस्साई जनता ने बिजलीघर का घेराव कर तोडफोड कर दी। बिजली की कभी भी अघोषित कटौती कर दी जाती है। इस पूरी कवायाद का परिणाम आम व्यक्ति की दिनचर्या और कार्यक्षमता पर बुरा पडा रहा है। आए दिन ऐसी अराजकता देखने को मिल रही है।  महोदया, अराजकता की एक और मिसाल दो दिन पूर्व देखने को मिली। जब एक डिप्टी कलेक्टर ने निजी नर्सिंग होम को अपने स्टिंªग ऑपरेशन का शिकार बनाया। जब वह डिप्टी कलेक्टर अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हुई तो उसने पुलिस बल को बुलाकर महिला डॉक्टर श्रीमती प्रतिभा गर्ग को शहर के विवि थाने में 8 घंटें तक पूछताछ के बहाने अवैध रूप से निरोध में रखा। इस पूरे प्रकरण में प्रशासन की भूमिका बहुत ही संदिग्ध रही। यदि डॉक्टर के विरूद्ध पर्याप्त प्रमाण डिप्टी कलेक्टर के पास थे तो उस महिला डॉक्टर पर कार्यवाही होती। यदि डिप्टी कलेक्टर पर्याप्त प्रमाण नहीं दे सकी तो प्रशासन को डिप्टी कलेक्टर पर निलंबन की कार्यवाही करनी थी। क्योंकि इस घटनाक्रम में पूरे शहर के डॉक्टर हडताल पर चले गए थे। इस अराजकता के चलते हजारों मरीजों को जानलेवा परेशानी का सामना करना पडा। महोदया, ऐसी अराजकता की स्थिति आए दिन शहर में उपस्थित होती रहती है।
    भारतीय जनता पार्टी प्रस्तुत ज्ञापन के माध्यम से आपसे आग्रह करती है कि कृपया इस विषय में हस्तक्षेप कर सरकार को स्थिति नियंत्रित करने की हिदायत दें अन्यथा पार्टी को चरणबद्ध आंदोलन की राह पर जाना पडेगा।  
    इस अवसर पर अभय चौधरी, राकेश जादौन, जिला महामंत्री कमल मखीजानी, शरद गौतम, महेश उमरैया, सतीश सिकरवार, रामेश्वर भदौरिया, नीता सिंघल, कमला सोनी, कनवर मंगलानी, रीना सोलंकी, अरूण कुलश्रेष्ठ,  दीपक शर्मा, महेंद्र सोलंकी, राकेश शर्मा आदि लोग उपस्थित थे।