ना ही अधिकारी सुन रहे ना ही पार्षद आम जन का निकलना हुआ मुष्किल

Jul 02 2019


ग्वालियर - वार्ड क्रमांक 4 बारह बीघा कॉलोनी छोटी पार्क के निवासियों का निकलना मुश्किल हो गया है। पार्षद एवं निगम की लापरवाही भोग रही आम जनता।  नगर निगम द्वारा सीवर लाइन के लिए सडक खोदी गई थी, लेकिन उसका रेस्टोरेशन नही किया गया। थोडी सी बरसात में ही सडक में बडे-बडे गढडे और कीचड जमा हो जाता है, रोड पर नाली ना होने के कारण बरसात का पानी भरा रहता। कॉलोनी के रहवासी छोटी पार्क की बाउंड्री पर चढकर मैन रोड पर आते हैं।
    क्षेत्रिय पार्षद को फोन पर जानकारी दी तो उनका कहना होता है मैं बाहर हॅू आकर दिखवालंूगा बार बार एक ही जवाब आता है। क्षेत्रिय नागरिक काफी परेशान है नगर निगम अधिकारियों को बोला तो वो कहते है कि दिखवाते हैं। कॉलोनी में निवासरत बुजुर्ग व्यक्ति, महिलाओं और बच्चों को निकलने में काफी परेशानी हो रही है। बच्चे कीचड के कारण घर से बाहर नहीं निकल पा रहे जिस कारण वह स्कूल भी नहीं जा पा रहे हैं। कीचड में गिरने से एक बुजुर्ग का पैर फै्रक्चर हो गया है, जिससे क्षेत्रिय नागरिकों में भारी आक्रोश है। क्षेत्रिय नागरिकों में आलोक सक्सैना, विजय कावरा, राजेश शर्मा, भोलू तोमर,