अब दो दिवसीय शिविर लागाये जायेंगे . खाद्य मंत्री श्री तोमर ग्वालियर विधानसभा में खुलेंगी 5 मोहल्ला क्लीनिक जोन क्रमांक.1 पर जन समस्याओं के निराकरण और योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु शिविर सम्पन्न

Jul 01 2019

 

 प्रदेश के खाद्यए नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री प्रद्युम्न सिहं तोमर ने कहा है कि अब हर क्षेत्रिय कार्यालय पर दो दिवसीय जनससमया निवारण शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिससे आम जनो की समस्याओ का निराकरण आसानी से हो सके।  मंत्री श्री तोमर ने कहा आम जनों की समस्याओं का निराकरण अधिकारियों की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिएए ताकि छोटी.छोटी समस्याओं के लिए आम जनों को परेशान नहीं होना पड़े। शासन की योजनाओं और कार्यक्रमों का पात्र लोगों को समय पर लाभ मिलेए यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
        खाद्यए नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने आम जनों की समस्याओं के निराकरण के लिए जोन क्रमांक 1 ए राजीव गांधी सामुदायिक भवन विनय नगर में क्षेत्रिय जनता की समस्याओं के 500 से उपर फार्म आये सभी समस्याओं को मंत्री श्री तोमर ने गंभीरता से सुना और उनमें से  कुछ समस्याओं का निदान तुरत किया गया तथा कुछ सबंधित विभाग को भेज कर जल्द ही आम जनों को लाभ दिलाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। मंत्री श्री तोमर ने कहा कि जरूरत मंद लोगों को विधवा व बृद्धावस्था पेशंन और कामकाजी महिलाओं को प्रमाण पत्र यहीं दे रहे है। बांकी लोगों को दो दिन बाद प्रमाण पत्र दिये जायेगें। और कहा कि हर गरीब के घर तक राशन पहुचे ऐसी व्यवस्था करने जा रहे हैं।
        मंत्री श्री तोमर ने कहा कि आपकी विधानसभा में अब 5 मोहल्ला क्लीनिक खुलने जा रही है जिससे मेरे गरीब भाई बहनों को निरूशुल्क इलाज मिल सकेगा। आपको छोटी बीमारी के लिए जेएएच या हजीरा हॉस्पीटल नहीं जाना पडेगा। मंत्री श्री तोमर ने कहा कि छोटी लाइन के रेल्वे फाटक पर निकलने मे काफी परेशानी होती थी आपकी सुविधा के लिए ओटोमेटिक गेट लगने जा रहे है।   
         खाद्य मंत्री श्री तोमर ने शिविर में यह भी कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा विधवा पेंशन एवं निराश्रित पेंशन की राशि 300 रूपए से बढ़ाकर 600 रूपए कर दी है। इस राशि को एक हजार रूपए किया जायेगा। जिन लोगों को भी पेंशन मिलने में परेशानी आ रही थीए उनके आवेदन शिविर के माध्यम से प्राप्त कर उनकी पेंशन शीघ्र प्रारंभ करने की कार्रवाई की जायेगी। श्री तोमर ने कहा कि आम जनों की समस्याओं का निराकरण हमारी प्राथमिकता है। इन शिविरों में प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों का निराकरण प्राथमिकता से कराया जायेगा।
          मंत्री श्री तोमर ने शिविर में यह भी निर्देशित किया कि क्षेत्र की सीवर और पानी की समस्याओं का निराकरण भी अधिकारी तत्परता से करें। तोता चौक से विनय नगर होते हुए लधेडी तक 5ण्5 करोड का नाला निर्माण किया जा रहा है जिससे क्षेत्र में बरसात के दिनों में भरने वाले पानी से निजाद मिलेगी। विधानसभा में सीवर और पानी की लाइने डाली जा रहीं हैं जिससे कुछ समय बाद गंदे पानी की समस्या पूर्णतः खत्म हो जायेगी। मंत्री श्री तोमर ने कहा कि अब गरीबों को ज्यादा बिल देने की आवश्यकता नहीं है सरकार ने 100 यूनिट का 100 रूपये कर दिया है। मंत्री श्री तोमर ने अधिकारियों से कहा कि बरसात शुरू हो चुकी है नाले और चैम्बर को ठीक करायें। साथ ही चैराहे पर और गलियों में खम्बों पर सोडियम लगायें ।
        शिविर में नेता प्रतिपक्ष श्री कृष्णराव दीक्षित ने कहा कि मंत्री जी द्वारा पिछले 6 माह से आम जन की समस्याओ के निराकरण के लिए यह शिविर आयोजित किये जा रहे। छोटी छोटी समस्याओं के लिए आमजन इधर उधर भटकते थे। उनका काफी पैसा खर्च हो जाता था। उनकी समस्या को देखते हुए सभी विभागों को एक ही छत के नीचे आपकी सुविधा के लिए बेठाया है । जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए लगाए गए शिविर के सार्थक परिणाम तभी आयेंगेए जब लोगों की समस्याओं का निराकरण शीघ्रता से होगा। उन्होंने कहा कि आम लोगों को भी अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होने की जरूरत है। शिविर में विभागीय अधिकारीए जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे।
मंत्री श्री तोमर ने हर स्टॉल पर जाकर सुनी समस्याएं
    जन समस्या निवारण शिविर में प्रदेश के खाद्यए नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने विभिन्न विभागों के द्वारा लगाए गए स्टॉलों पर जाकर आम जनों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने अधिकारियों को समस्याओं का निराकरण तत्परता से कराने के निर्देश दिए।
मंत्री श्री तोमर ने दी आर्थिक सहायता
खाद्य मंत्री श्री तोमर ने समस्या निवारण शिविर में आये जरूरत मंद लोगों को आर्थिक सहायता दी। आर्थिक सहायता के रूप में नगद रूपए श्रीमती माल्ती शाक्य को 4000ए श्री दिलदार खान को 5000ए श्रीमती पूजा शाक्य को 5000ए श्री नाथू सिंह को 10000ए श्री राजेन्द्र जोसी को 4000ए मिताली जैन को 4000 दिये।
श्री बाहुवली मंगल तीर्थ धाम संत निवास का लोकार्पण
श्री बाहुवली मंगल तीर्थ धाम सत्यनारायण की टेकरी गेढें वाली सडक पर परम पूज्य श्री 108 विराग सागर जी महाराज के शिष्य राष्ट्र संत श्री विहर्ष सागर जी महाराज के सानिध्य में वेदी शिलान्यास एवं संत निवास का लोकार्पण आज मंगलवार को प्रदेश सरकार के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर द्वारा किया गया। श्री दिण् जैन अतिश्य क्षेत्र श्री बाहुवली मंगल तीर्थधाम प्रबंधकारिणी समिति ग्वालियर द्वारा संत निवास भवन को लगभग 25 लाख रूपये की लागत से बनाया गया है।  इस अवसर पर पार्षद श्री शशी शर्माए श्री अतुल जैनए पारस जैनए सौरभ जैनए विकास जैनए रवि तोमरए बालचंद जैनए ललित जैनए सचिन जैन आदि जैन समाज के नागरिकगण उपस्थित थे।