बेटा.बेटियों में करना होगा संस्कारों का रोप तोमर सेवा भावियों के सम्मान से बढ़ता है समाज का मान तोमर

Jun 28 2019

 

जज्बा अवार्ड  आज की बेटियाँं सामाजिक संस्था ने किया शहर के सेवाभावियों का सम्मान
ग्वालियर । सेवा का सम्मान परिवारए समाज और राष्ट्र को नई दिशा देता है। सेवा भावियों के सम्मान से समाज का मान बढ़ता हैए इसलिए जरूरी है कि अच्छे लोगों का समय.समय पर सम्मान होते रहना चाहिए। इसके साथ अपने बेटे.बेटियों में भी संस्कारों का रोपण करना चाहिए ताकि वे भी अच्छे लोगों का सम्मान कर सकें। यह बात प्रदेश सरकार के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कही।
उन्होंने यह बात ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण के समर नाइट मेले में आज की बेटियाँं सामाजिक संस्था की ओर से आयोजित की गई श्जज्बा अवार्ड इवनिंगश् में बतौर मुख्य अतिथि के कही।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था की अध्यक्ष विजेता सिंह चौहान ने की। जबकि मेला सचिव पीसी वर्माए समाज सेवी रुचि त्रिपाठीए अंजली बत्राए डॉण् दीपक कुशवाह एवं मनीष बांदिल विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद थे।
मुख्य अतिथि श्री तोमर ने कहा कि हम और आप अपने बेटे.बेटियों को प्यार करते हैं। उनसे रोटीए कपड़ा और मकान के लिए अपेक्षा हो सकती है। लेकिन हमें अपने बेटे.बेटियों के लिए एक अनुकूल वातावरण भी तैयार करना होगा। हमें बच्चों को सिखाना होगा कि अच्छे काम करने वाले और अच्छे लोगों का सम्मान करना सीखें। इसके लिए हमें अच्छे लोगों को बढ़ावा देना होगा।
उन्होंने पर्यावरण सरंक्षण का संदेश देते हुए कहा कि हमें आज यहां जो तुलसी का पौधा उपहार स्वरूप मिला हैए उसे सभी अपने घरों में रोपेंए इसके  साथ ही एक.एक अन्य पौधा अपने घर या किसी भी स्थान पर लगाने का संकल्प लें।  ताकि पर्यावरण के संरक्षण के साथ ही हम अपने बच्चों में संस्कारों एवं पर्यावरण प्रेम का रोपण भी कर सकें।
इससे पूर्व संस्था की अध्यक्ष विजेता सिंह ने अध्यक्षीय उद्बोधन में संस्था की गतिविधियों से अवगत कराने के अलावा उन्होंने अपने सेवा के संकल्प से लोगों को रूबरू कराया। कार्यक्रम का संचालन अनुराधा घोड़के एवं आभार व्यक्त विवेक खंडेलवाल ने किया। इस दौरान अतिथियों ने पर्यावरणए स्वास्थ्यए शिक्षाए खेलए महिला सशक्तिकरणए स्वच्छताए गौ सेवाए रक्त सेवा एवं बेटियों के संरक्षण के क्षेत्र में  बेहतरीन कार्य कर समाज में अनुकरणीय पहल करने वाली विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं के समाज.सेवियों को जज्बा अवार्ड से सम्मानित किया। उन्होंने सम्मानित सेवा भावियों को स्मृति चिंह एवं प्रशस्ति पत्र के साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए तुलसी का पौधा भी उपहार स्वरूप भेंट किया।
इन्हें मिला जज्बा अवार्ड
हरप्रीत कौरए सांस वेलफेयर फाउंडेशन
संजय कठ्ठलए एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर यूथ सोसायटी
अनुराधा घोड़केए आस वेलफेयर सोसायटी
डॉण् प्रदीप कश्यपए एमपी एनजीओ परिषद
सबा रहमानए रोज सर्वजन उत्थान समिति
प्रवीण पंवारए आदर्श शिक्षा समिति
हरिओम गौतमए रमन शिक्षा समिति
आयुष वैद्यए मानवता एजुकेशन एवं मल्टीटॉस्क सोसायटी
सुधीर राव दुरापेए शिप्रा हैल्थ फाउंडेशन
विकास गोस्वामीए केयर एंड अवेयर फाउंडेशन
रोहित उपाध्यायए मिशन 100 करोड़
अनामिका शर्माए गोपाल कृष्ण एजुकेशन सोसायटी
अनुराधा परमारए सत्य संकल्प जन कल्याण पर्यावरण समिति
महेश गुप्ता पत्रकारए पत्रिका
संभव जैनए मिशन उड़ान फाउंडेशन
रश्मि जैनए एवनेजर सोसायटी
कुंज बिहारीए कुंजबिहारी सर्व सेवा संस्था
सुनील कुमारए हम हैं ना शिक्षा समिति
ईला बहलए आव्हान एक पहल
कृतिका सक्सेनाए विशर्ज फाउंडेशन
दीक्षा दुबेए दीक्षा सेवा मंडल
अमित ि़द्ववेदीए महादेव सेवा समर्पण
सुमित कश्यपए मांझी युवा फाउंडेशन समिति
आयूषी जैनए जैन मिलन बाल नेमीनाथ समिति
सोनीपालए समाज सेवी