अब निगम की दुकानों का किराया जमा करने पर ऑन स्पॉट मिलेगी कम्प्यूटराइज रसीद: निगमायुक्त निगम के राजस्व कर संग्रहकों को भी प्रदान किए गए टेबलेट और प्रिंटर

Jun 28 2019

 

- नगर निगम के राजस्व विभाग को ई नगर पालिका पोर्टल से अपडेट करते हुए स्मार्टनेस की दिशा में एक कदम और बढाया गया है, जिसके तहत अब शहर में स्थापित निगम की दुकानें, चबूतरे, गुमठियों आदि का मासिक किराया एवं राजस्व वसूलने वाले सभी 16 कर संग्रहकों को टेबलेट व प्रिंटर प्रदान किया गया है। उक्त टेबलेट एवं प्रिंटर निगमायुक्त श्री संदीप माकिन ने आज शुक्रवार को सभी कर संग्रहकों को प्रदान किए। इस अवसर पर अपर आयुक्त श्री राजेश श्रीवास्तव, उपायुक्त राजस्व श्री देवेन्द्र सिंह चौहान सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
      उपायुक्त राजस्व श्री देवेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि नगर निगम ग्वालियर में जिस प्रकार सम्पत्तिकर व जलकर सहित अन्य सुविधाएं ऑनलाइन व ऑन द स्पॉट प्रदान की जा रही हैं। उसी प्रकार अब निगम के राजस्व विभाग के सभी 16 कर संग्रहकों को भी ई नगर पालिका से कनेक्ट करते हुए टेबलेट व प्रिंटर प्रदान किया गया है। जिसमें टेबलेट को ई नगर पालिका से कनेक्ट रखने के लिए उसमें सिम डाली गई है।
     उन्होंने बताया कि कर संग्रहक अपने क्षेत्र की किसी दुकान पर जाकर उससे दुकान का वार्षिक अथवा मासिक किराया राजस्व के रुप में वसूल करता है तो कर संग्रहक संबंधित दुकानदार को तत्काल कम्प्यूटराइज रसीद प्रदान करेगा। इसके साथ ही संबंधित दुकानदार द्वारा दिया गया राजस्व ई नगर पालिका पोर्टल पर उसी समय अपडेट हो जाएगा। जिससे दुकानदार को भी बहुत सुविधा होगी।