-जैन मिलन एव जैन मिलन महिला षाखा गोपाचल की ओर से बाल जैन संस्कार षिविर समापन हुआ बच्चो को धार्मिक षिविर में संस्कार सीखने को मिलते है-टोंग्या जैन षिक्षा एवं बाल संस्कार षिविर के समापन पर बच्चें और षिक्षक सम्मानित हुए षिविर 22 जून से 28 जून तक आयोजित हुआ था, षिविर में 50 बच्चे ने लिया भाग

Jun 28 2019


       ग्वालियर-यदि बच्चो को अच्छे प्रकार के संस्कार मिलते है तो समाज और देष का नाम रोषन करते है। बच्चे ही हमारे देष का भविश्य है। प्रत्येक अभिभावको को अपने बच्चो को धार्मिक प्रषिक्षण षिविरों में अवष्यक भेजा न चाहिए ताकि बच्चे जैन विधाओ में पारंगत होकर जीवन पथ पर चलकर समाज आगे बढ़कर सके। ये षिविर प्रतिभाओं को निखारने का माध्यम होते है। इनमे संस्कार भी सीखने को मिलते है। यह विचार मुख्य अतिथि जैन मिलन की राश्ट्रीय संयोजिका श्रीमती षीला टोंग्या ने आज षुक्रवार को जैन मिलन एवं जैन मिलन महिला गोपाचल के तत्वाधान में गांधी नगर रोड स्थित सिद्धात पैलेस मे 7 दिवासिया जैन संस्कार षिविर कें समापन अवसर पर व्यक्त कर रही थी।
   विषिश्ट अतिथि जैन मिलन के क्षेत्रीय अध्यक्ष राजीव जैन ने कहा कि बच्चों को ज्ञान की षिक्षा देना ही गुरूओ का कर्तव होत है, लेकिन बच्चे गलत संगत मिलने पर उनकी आचरण व षुद्धता मे कमी आ जाती है। इसलिये परिजानों को आपने बच्चों को ऐसे षिविरों मे जरूरी भेजना चाहिए। ताकि उनकी गुणवत्त बनी रहें। मंच पर विषिश्ट के रूप मे समाजसेवी विजय जैन एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष राकेष जैन व ष्वेता जैन ने की। शिविर की संयोजक प्रमोद वाला जैन ने षिविर का प्रतिवेदन पढ़़ाकर प्रस्तुत किया।
   कार्यक्रम का षुभारंभ णमोकार मंत्र के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वालित कर किया गया। संस्था अध्यक्ष राकेष जैन व ष्वेता जैन और सचिव सुनील जैन व सारिता जैन ने मुख्यअतिथिओं का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती नीरज जैन व आभार संस्था के सचिव सुनील जैन ने किया।
    इस मौके पर संस्था के सचिव सुनील जैन सीए, कोषाध्यक्ष महेश जैन, अजीत कुमार जैन गोपाचल, अनुपम चौधरी, संदीप जैन, अनुराग जैन एवं क्षेत्रीय बाल एवं युवा संयोजिका मनोरमा जैन, सचिव सरिता जैन, कोषाध्यक्ष संध्या जैन, कल्पना जैन, उपस्थित थी
षिक्षको व मुख्यअतिथि हुआ सम्मान
   जैन समाज के प्रवक्ता सचिन जैन ने बताया कि 7 दिवासिय जैन संस्कार षिक्षण षिविर के समापन समारोह पर बच्चो को संस्कारो का पाठ पढाने वाले सागर के दीपक भाई का संस्था के पदाधिकारीयों ने षॉल-श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया गया। साथ ही मुख्यअतिथियों का सम्मान संस्था के अध्यक्ष राकेष जैन व ष्वेता जैन एवं सचिव सुनील जैन व सरिता जैन सहित पदाधिकारीयों ने स्मृति चिन्हृ देकर सम्मानित किया।  
परिक्षा में अच्छे श्रेश्ठ अंक वाले रहे विजेता
    षिविर मे भाग-1 में प्रथम षिविका जैन, दूसरे स्थान पर खूबी जैन, तीसरे ऋशिक जैन रहे। भाग-2 मे प्रथम आर्जव जैन, दूसरे पर अंषिका जैन, तीसरें हर्शित जैन रही। महिलाओ में छहढाला इश्टोपदेष में प्रथम श्रीमती संध्या जैन, दूसरे ष्वेता जैन एवं तीसरे स्थान पर रंजना रही। बच्चों को प्रमाण पत्र और पुरूस्कार देकर सम्मान किया।