विकास निरंतर चलने वाली एक सतत प्रक्रिया है . खाद्य मंत्री तोमर

Jun 28 2019


1.46 करोड़ से बनने वाली डामरीकरण रोडों का भूमि पूजन खाद्य मंत्री  प्रद्युम्न सिंह तोमर ने किया
 विकास निरंतर चलने वाली एक सतत प्रक्रिया है आमजन की समस्याओं के निराकरण के लिए क्षेत्र में विकास निरंतर चलता रहेगा। यह बात प्रदेश के खाद्यए नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने 86 लाख रूपये से बनने वाली चार शहर का नाका से यादव धर्मकांटे तक तथा 60 लाख रूपये में किशन बाग से बरां गांव तक बनने वाली रोड़ के भूमिपूजन करते हुए कही। कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष व पार्षद श्री कृष्णराव दीक्षितए पूर्व पार्षद देवेन्द्र राठौरए पूर्व पार्षद केशव मांझीए श्री पप्पू भदौरियाए श्री वीरेन्द्र तिवारीए श्री रमेश कुशवाहए श्री आसिफ अलीए श्री फारूख खानए श्री सतेन्द्र शर्माए श्री मेहबूव खानए श्री इन्द्रपाल जनवार सहित अधिकारी व क्षेत्रिय नागरिक उपस्थित थे।
         खाद्य मंत्री श्री तोमर ने 86 लाख रूपये में बनने वाली चार शहर के नाका से यादव धर्मकांटा तक 900 मीटर डामरीकरण रोड़ का भूमि पूजन करते हुए कहा कि चार शहर के नाका से शमशान की यात्रा में अपने परिवार या किसी की यात्रा में शामिल होते थे तब यह बहुत ही दुर्गम रास्ता था निकलने में बहुत परेशानी होती थीए शमशान रोड की हालत बहुत खराब थी। जब में विधायक था तब यह रोड बनीए आज जब में मंत्री बना तब फिर से यह रोड़ आपके लिए बनने जा रही है। मत्री श्री तोमर ने कहा कि गदाई पुरा में कई जगह सीवर और पानी की लाइन नहीं है उसके लिए सर्वे कर लिया गया है सीघ्र ही सीवर और पानी की लाइने डाली जायेगीं। साथ ही हाइटेशन लाइन के लिए मोनोपोल मोती झील से गदाई पुरा तक लगने जा रहे हैंए जिसमें डबल लाइन रहेगी एक लाइट गई तो दूसरी पर लाइट रहेगी।शर्मा फार्म पर खेल मैदान बनने जा रहा जिसकी तार फेंसिग की जा रहीए और कहा कि क्षेत्र में विकास की गती रूकने नहीं देगें।
          खाद्य मंत्री श्री तोमर ने किशन बाग से बरा गांव तक 60 लाख रूपये की लागत से  लगभग 800 मीटर की डामरीकरण रोड़ का भूमि पूजन करते हुए कहा कि आपके क्षेत्र के नोनिहालों को धुआं के कारण काफी परेशानी थी वह धुआं अब बिलकुल नही रहेगा। साथ ही अधिकारियो से कहा कि काम की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिएए जहां जरूरत है वहां पानी के निकास की नाली बनाइ जाये। मंत्री श्री तोमर ने कहा कि बहोडापुर से मोतीझील रोड का काम भी चालू हो गया है। गरीबों के लिए बहोडापुर में एक हॉस्पीटल खोला है एक रामाजी के पुरा में भी हॉस्पीटल खोल रहे हैं। साथ ही इस्लामपुरा में पानी की टंकी बनाने जा रहे हैं। अमृत योजना के तहत हर घर को पानी मिलेगा। जो क्षेत्र सीवर से रह गये हैं उनको भी सीवर लाइन में जोडा जायेगा।
          मंत्री श्री तोमर ने कहा कि आमजन की समस्याओं को देखते हुए एक जुलाई को जोन एक पर राजीव गांधी सामुदायिक भवन में जनसमस्या निवारण केंप लगाया जा रहा है। जिसमें क्षेत्रीय लोग अपनी समस्याओं का निदान पा सकेगें और कहा राशन के लिए हमने भारत सरकार से मांग की है कि राशन का कोटा बडाया जाये साथ ही गरीबों को पर्याप्त राशन दिया जाए। हमने बिजली का बिल 100 यूनिट का 100 रूपये कर दिया हैए अब गरीबों को ज्यादा बिल नहीं देना पडेगा।
        नेता प्रतिपक्ष व पार्षद श्री कृष्णराव दीक्षित ने कहा कि मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर 1987 से संघर्ष करते यहां तक पहुंचे हैंए जो जमीन से जुडा होता हैए उसमें घमंड नही होता है। मंत्री जी हर सुख.दुख में आपके साथ खडे़ हैए हमारा प्रयास है कि अक्टूबर से स्वच्छ पानी मिले पूरी विधान सभा में। साथ ही कहा कि पांच.छः माह बाद क्षेत्र में विकास कार्य आपको दिखने लगेगें।