सीवर व पेयजल योजना के कार्यो को समय से करें पूर्ण : सांसद श्री शेजवलकर अमृत योजना के कार्यो की समीक्षा बैठक

Jun 22 2019


-  अमृत योजना के तहत किये जा रहे सीवर व पेयजल से सभी सबंधित कार्यों को अधिकारी एवं सबंधित ठेकेदार गम्भीरता से लेते हुए समय सीमा में पूर्ण करें जिससे उसका लाभ शहर की आम जनता को मिल सके। उक्ताशय के निर्देश सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने शनिवार को अमृत योजना के तहत शहर में पेयजल एवं सीवर के लिए किये जा रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए, नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन को दिये ।  
          बाल भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में पार्षद श्री दिनेश दीक्षित, नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन, अधीक्षण यंत्री श्री आर.एल.एस. मौर्य, श्री प्रेम पचौरी, सहायक यंत्री श्री आर.के. शुक्ला, श्री भदौरिया सहित अमृत योजना के आर.ई. श्री अखिलेश्वर सिंह सहित सम्बंधित ठेकेदार एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। 
        बैठक में अमृत योजना के तहत सीवर समस्या के निराकरण के लिए किये जा रहे कार्यों को लेकर समीक्षा की गई। जिसमें सम्बंधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि मुरार क्षेत्र में अमृत योजना के तहत 180 किमी नई व पुरानी लाइनों का कार्य होना था, जिसमें 140 किमी नई लाइनें तथा 40 किमी पुरानी लाइनों के रेस्टोरेशन का कार्य होना है। जिसमें से लगभग 120 किमी नई लाइनें एवं 17.11 किमी पुरानी लाइनों का कार्य हो चुका है। आदित्यपुरम क्षेत्र में सीवर लाइन को लेकर चर्चा करते हुए निर्देश दिये गये कि 15 दिन में सीवेज का कार्य पूर्ण करें। इसके साथ ही लालटिपारा एसटीपी तक लाइन जोडने का कार्य 10 जुलाई तक हर हाल में पूरा करें। 
          बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि हाउस होल्ड के कनेक्शन उक्त सीवर लाइनों में करने के लिए क्षेत्रवार ठेकेदार नियुक्त करने होगें। वहीं मुरार नदी में सीवर लाइन का कंडीशन असिसमेंट सीघ्र करने के निर्देश दिये । बैठक में लालटिपार स्थित एसटीपी के पंपों को लेकर चर्चा की गई जिसमें सबंधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि केवल एक पंप चालू है, शेष 9 बंद है। जिसको लेकर शीघ्र सभी पंप चालू कराने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही मुरार नदी के सीवर लाइन की सफाई कराने के निर्देश दिये गये, तथा 7 दिवस में सर्वे कर यह भी रिपोर्ट देने के निर्देश दिये गये कि मुरार नदी के दोनो ओर का सर्वे करें कि कहां लाइन रिपेयर होनी हैं, कहा सफाई होनी हैं, और यह कार्य कब तक हो जायेगा। 
      बैठक में सिंधिया नगर, त्यागी नगर मुरार, फुटी कॉलोनी से बायपास तक, हुरावली आदि सभी क्षेत्रों की सीवर लाइनों को लेकर चर्चा की गई तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। वहीं लालटिपारा में 50 एमएलडी के एसटीपी को 65 एमएलडी का करने को लेकर चर्चा की गई । इसके साथ ही वार्ड 24 स्थित बैरिक क्वाटर में सीवर लाइन डालने के निर्देश दिये गये।
      लशकर क्षेत्र में 90 किमी की लाइन डलनी थी, जिसमें से 30 किमी नया कार्य एवं 60 किमी पुरानी लाइनों का रेस्टोरेशन करना है। जिसको लेकर सबंधित अधिकारियेां द्वारा अभी तक की प्रगती की जानकारी दी गई। इसके साथ ही ललियापुरा में बनने वाले एसटीपी में रेल्वे की अनुमति के कारण देर हो रही है। जिसको लेकर निगमायुक्त श्री माकिन ने कहा कि एक दो दिन में वह स्वयं झांसी में रेल्वे अधिकारियों से मिलकर इस सम्बंध में चर्चा करेगें। 
         बैठक में शहर के विभिन्न वार्डो में डाली जाने वाली सीवर लाइन एवं रोड़ रेस्टोरेशन को लेकर भी चर्चा की गई तथा सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये। कि जहां भी कार्य चल रहा है वहां रोड़ का कार्य भी तत्काल पूर्ण कराते चलें। बारिश में नागरिकों को समस्या नहीं होनी चाहिए। 
15 जुलाई तक प्रारम्भ करें आनंद नगर में पायलेट प्रोजेक्ट 
         अमृत योजना के तहत पेयजल व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई जिसमें सांसद श्री शेजवलकर ने निर्देश दिये कि आनंद नगर क्षेत्र में प्रारम्भ होने वाले 24 घंटे 7 दिन पानी के पायलेट प्रोजेक्ट को 15 जुलाई तक पूर्ण करें, इसमें सभी घरों में मीटर एवं पानी की टंकी पर मीटर लगे तथा उसकी मोनिटरिंग हो ।  जिसका हम निरीक्षण करेगें। अधिकारियांे द्वारा बताया गया की इसकी हमने पूर्ण तैयारी कर ली है, तथा पानी की टंकी के नीचे ही कंट्रोल रूम बनायेगें। इसके साथ ही 43 नई टंकिया बनानी है। जिसमंे से 33 पर कार्य चल रहा है। एवं पानी वितरण के लिए 101 डीएमए बनाना है। जिसमें 68 स्वीकृत हो चुके हैं, और अभी 10 डीएमए पर काम चल रहा है जो कि 15 जुलाई तक प्रारंभ कर दिए जाएंगे।
   इसके साथ ही चम्बल से पानी लाने के प्रस्ताव पर चर्चा कर निर्देश दिये गये कि 300 करोड़ रूपय के ऋण के लिए शासन को पत्र भेजा जाए।