जनपद पंचायत मुरार में खण्ड स्तरीय लोक कल्याण शिविर का आयोजन

Jun 22 2019

 

 जनपद पंचायत मुरार की ग्राम पंचायत घुसगवां में आज खण्ड स्तरीय लोक कल्याण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डॉण् विजय दुबेए तहसीलदार प्रतिज्ञा शर्मा सहित खाद्यए शिक्षाए पीएचईए कृषिए स्वास्थ्य विभाग के खण्ड स्तरीय अधिकारी.कर्मचारी उपस्थित थे। 
    शिविर में विभागीय अधिकारियों द्वारा शासन की प्रचलित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। ब्लॉक मेडीकल ऑफीसर श्री एण् एमण् जारोलिया द्वारा दस्तक अभियान की जानकारी देते हुए ग्रामीणों को योजना का अधिक से अधिक लाभ लेनेए बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहनेए मौसमी बीमारियों से बचने के उपायए कुपोषण से बचाव आदि जानकारी दी गई। 
सीईओ डॉण् दुबे द्वारा दी गई जानकारी अनुसार शिविर में कुल 101 आवेदन प्राप्त हुए। राजस्व विभाग से संबंधित 78 आवेदनों में से 67 आवेदन किसान सम्मान योजना से संबंधित थे।  18 पंचायत विभागए 3 विद्युत विभाग व 2 पीएचई विभाग से संबंधित हैं। मौके पर 17 आवेदनों का निराकरण किया गया। 
इसके पूर्व सीईओ जनपद पंचायत डॉण् दुबे द्वारा ग्राम पंचायत कार्यालय का निरीक्षण किया गया। पंचायत के अभिलेख का संधारण अनियमित होने के कारण नाराजगी व्यक्त की गई। ग्राम में भ्रमण के दौरान साफ.सफाई की व्यवस्था न होने पर ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक को नोटिस जारी किया गया।