जल संवर्धन एवं संरक्षण के लिए विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन

Jun 22 2019

 

 जिले में चारों जनपद पंचायतों की ग्राम पंचायतों में शासन के निर्देशानुसार विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिवम वर्मा द्वारा दिए गए निर्देशानुसार ग्राम सभा में जल संरक्षण एवं संवर्धन में प्रधानमंत्री जी द्वारा सरपंच को प्रेषित पत्र मुख्यमंत्री के संदेश एवं मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के संदेश का वाचन किया गया। ग्रामसभा में ग्रामीणों के साथ जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे। 
    ग्राम पंचायत के ग्रामों में पानी की समस्या और इसके निदान के लिए जल संरक्षण एवं संवर्धन की आवश्यकता तथा लिए जा सकने वाले कार्यों पर परिचर्चा की और ग्रामीणों को समझाईश दी गई। ग्राम पंचायत के कार्य क्षेत्र में पूर्व में सफलतार्पूवक निस्पादित जल संरक्षण एवं संवर्धन कार्यों की कार्यप्रणाली तथा प्रभावों का प्रस्तुतिकरण किया गया। ग्राम सभा पश्चात पंचायत के कार्य क्षेत्र में विभिन्न शासकीय योजनाओं के अंतर्गत जल संरक्षण कार्यों में ग्रामीणों के साथ अधिकारी.कर्मचारियों द्वारा श्रमदान किया गया। साथ ही जल संरक्षण जागरूकता के लिए रैलियों का आयोजन किया गया। वृक्षारोपण की तैयारी के लिए गड्डे खोदे गए। स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत ग्रामवासियों द्वारा रैली निकालकर ग्रामवासियों को स्वच्छता विषय पर समझाईश दी गई। 
जल संवर्धन एवं संरक्षण के लिए किया श्रमदान 
    जल संवर्धन एवं संरक्षण कार्य के लिए अधिकारियों सहित ग्रामवासियों ने तालाब एवं अन्य जल संरचनाओं के गहरीकरण में उत्साहपूर्वक अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए जनपद पंचायत भितरवार की ग्राम पंचायत बड़ेराभारस के ग्राम जुझारपुरए जनपद पंचायत बरई की ग्राम पंचायत पनिहार में तालाब गहरीकरण सहित जिले की अन्य ग्राम पंचायतों में भी संरचनाओं में जल संरक्षण एवं संवर्धन के लिए श्रमदान किया गया। 
जनपद पंचायत बरई की ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा सम्पन्न 
    जल संवर्धन एवं संरक्षण के लिए जनपद पंचायत बरई की समस्त ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जनपद एवं ग्राम पंचायत स्तरीय कर्मचारी सहित जनप्रतिनिधि के साथ ग्रामवासियों ने संरचनाओं में जल संरक्षण कार्य में जनभागीदारी करते हुए श्रमदान किया। सीईओ जनपद पंचायत घाटीगाँव श्री बी एस हँस द्वारा ग्राम सभाओं में शामिल होकर ग्रामीणों को जल संरक्षित करने की आवश्यकता पर समझाईश दी गई। इस अवसर पर प्रधानमंत्री जी के जल संरक्षण एवं संवर्धन विषयक संदेश को पढ़कर बताया। ग्रामीणों ने शपथ लेते हुए जल संरक्षण वृक्षारोपण तथा स्वच्छता के प्रति जागरूक रहते हुए उत्साहपूर्वक रैली में भाग लिया तथा अपने गाँव को स्वच्छ रखने के लिए घरों के आस.पास सफाई की।