अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एलएनआईपीई में हुआ वृहद योग

Jun 21 2019

 

नेहरू युवा केन्द्रए फिजिकल कॉलेज एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में राज्य स्तरीय मेगा योग कार्यक्रम का आयोजन लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षण संस्थान के खेल मैदान पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक श्री मुन्नलाल गोयल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्वालियर संभाग के आयुक्त श्री बी एम शर्मा ने की। इस मौके पर एलएनआईपीई के कुलपति श्री दिलिप दुरेहाए नगर निगम सभापति श्री राकेश माहौरए कलेक्टर ग्वालियर श्री अनुराग चौधरीए पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीनए नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिनए नेहरू युवा केन्द्र संगठन के उप निदेशक श्री पवन दुबेए उप निदेशक श्री राजेश मिश्रा एवं विभागीय अधिकारी व बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे। 
    कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मुन्नालाल गोयल ने इस मौके पर कहा कि हर व्यक्ति को प्रतिदिन एक घंटा योग को देना चाहिए। योग से ही निरोगी काया रहती है। मनुष्य के जीवन में योग का महत्वपूर्ण योगदान है। 
    कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संभागीय आयुक्त श्री बी एम शर्मा ने कहा कि मनुष्य को तनाव मुक्त होकर स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रतिदिन योग करना चाहिए। सभी वर्ग के लोगों को योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने की जरूरत है। 
    कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के योगाचार्य श्री वशिष्ठ एवं एलएनआईपीई के प्रशिक्षकों द्वारा प्रतिभागियों को योग से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में योगाचार्यों द्वारा सामान्य अभ्यास के क्रम में योग के आसन कराए गए। 
    योगाभ्यास का प्रारंभ ओंकार ध्वनि से हुआ। कार्यक्रम में योगासनए कपालभार्तिए प्राणायाम और ध्यान की क्रियाएं हुईं। योगासन में ताड़ासनए वृक्षासनए पादहस्तासनए अर्ध चक्रासनए त्रिकोणासनए भद्रासनए वज्रासनए अर्ध उष्ट्रासनए उष्ट्रासनए शशांकासनए उत्तानमंडूकासनए वक्रासनए मकरासनए भुजंगासनए शलभासनए सेतुबंधासनए उत्तानपादासनए अर्ध हलासनए पवनमुक्तासनए शवासनए आदि आसन और नाड़ीशोधनए शीतलीए भ्रामरी प्राणायाम करवाए गये। 
कार्यक्रम में योगदान देने वाली संस्थाओं और योगाचार्यों को पुरस्कृत किया गया 
    कार्यक्रम के समापन अवसर पर अतिथियों द्वारा योग कार्यक्रम में सहयोग करने वाली संस्थाओंए योगाचार्यों और एलएनआईपीई में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता एवं उप विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए गए। 
 
बीएसएफ टेकनपुर में भी हुआ योग कार्यक्रम 
    सीमा सुरक्षा बल अकादमी में सामूहिक रूप से योग दिवस मनाया गया। अकादमी सीमा सुरक्षा बल में यह कार्यक्रम वीरांगना लक्ष्मीबाई परेड स्थल पर आयोजित किया गया। जहाँ सभी अधिकारियोंए जवानों एवं छात्रों ने एक साथ योग आसनों का अनूठा प्रदर्शन किया। कुशल योग प्रशिक्षक के मार्गदर्शन में अकादमी के अधिकारियों एवं जवानों ने श्री एस एस चाहरए बीएसएफ अपर महानिदेशकध्निदेशक अकादमी के नेतृत्व में योगा का अभूतपूर्व अभ्यास किया। आयोजन के दौरान निदेशक अकादमी ने सभी उपस्थित अधिकारी एवं जवानों को योग के महत्व एवं बल में इसकी आवश्यकता के बारे में बताया। 
बीएसएफ के योगा कार्यक्रम में श्री पी के दुबे महानिदेशकध्संयुक्त निदेशक अकादमीए श्री राजेश मिश्रा भाण्पुण्सेण् महानिरीक्षकए श्री पी के जोशी महानिरीक्षकए डॉण् एस के श्रीवास्तव महानिरीक्षक ;चिकित्साद्ध एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण एवं अधीनस्थ अधिकारीए छात्रों तथा स्थानीय लोगों ने भी हिस्सा लिया। 
डीबी सिटी केन्द्र ग्वालियर पर भी मना योग दिवस 
    भारतीय योग संस्थान डी बी सिटी केन्द्र ग्वालियर द्वारा 21 जून को पाँचवा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त न्यायाधीश उच्च न्यायालय ग्वालियर श्री डी के पालीवाल  ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन किया। कार्यक्रम में सबसे पहले सरस्वती वंदनाए इसके बाद आसन.प्राणायाम एवं ध्यान कराया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त न्यायाधीश उच्च न्यायालय ग्वालियर श्री डी के पालीवाल  ने कहा कि जो लोग नियमित रूप से योग करते हैंए बीमारियां उनसे दूर रहती हैं। 
शारीरिक शुद्धिकरण का मार्ग है योग 
भारत सरकार सूचना एवं प्रसारण मन्त्रालय के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो ने आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस ग्वालियर स्थित काली माता मंदिर वाटिका में मनाया। पतंजलि महिला योग समिति के सहयोग से प्रोटोकाल के तहत योग कराया  गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ ख्यात संत कृपाल सिंह महाराज ने दीप प्रज्वलित कर किया ।  योग  पतंजलि महिला समिति की मध्य प्रदेश पश्चिम की राज्य प्रभारी योगाचार्य सुमन अग्रवाल के नेतृत्व में हुआ । मुख्यअतिथि संत कृपाल सिंह महाराज ने कहा कि योग शारीरिक शुद्धि करण के साथ ही निरोगी होने का मार्ग है । उन्होंने कहा कि योग से बाहरी और आंतरिक शुद्धि होती हैए जिससे मनुष्य स्वस्थ रहता है और मन एकाग्र कर व्यक्ति हर एक कार्य को मन लगाकर वह निपुणता से कर सकता है। 
उन्होंने आगे कहा कि योग भारत की परंपरा रही है। योग को जनजन तक पहुचाने के लिए बाबा रामदेव को साधुवाद। और योग  की इस विधा को विश्व  पटल पर  पहुचाने के लिए माननीय प्रधानमंत्री  श्री मोदी जी की अहम भूमिका है। इस अवसर पर क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो ग्वालियर के प्रभारी दिलीप सिंह परमार ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के महत्व को बताते हुए भारत सरकार की मंशा से अवगत कराया । प्रश्न मंच तथा श्रेष्ठ योग कर्ताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में पतंजलि महिला योग समिति की जिला प्रभारी नेहा पटेलए महामंत्री श्रीमती विभा यादव एबी के सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे। तकरीबन 400 महिलाओं ने योग कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार लोक संपर्क ब्यूरो के प्रचार अधिकारी श्री परमार ने किया।