आजादी के आंदोलन में जिनका जीवन रहा समर्पित वीरंगना का चलसमारोह में जन-जन करेगा श्रृद्धांजली अर्पितः डॉ. देवेन्द्र शर्मा

Jun 16 2019

 

ग्वालियर 16 जून। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि 18 जून को सांयकाल 5 बजे जीवाजी चौक महाराज बाड़ा से वीरंगना लक्ष्मीबाई चल समारोह प्रारंभ होगा। 
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि 1885 में कंाग्रेस की स्थापना होने के बाद से ही प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी चल समारोह शाम 5 बजे महाराज बाड़ा, सर्राफा बाजार पहुचंेगा, जहां पर अमर शहीद अमर चंद भाटिया की प्रतिमा पर माल्यपर्ण किया जायेगा, चल समारोह यहां से डीडवाना ओली, गस्त का ताजिया, फालका बाजार, छप्परवाला पुल, षिंदे की छावनी, अंबेडकर पार्क, गांधी उद्यान के सामने से होता हुआ, वीरंगना की समाधि स्थल पहुंचेगा, जहंा पर वीरंगना को पुष्प अर्पित कर श्रृद्धांजली दी जायेगी। वीरंगना लक्ष्मीबाई चल समारोह मे आकर्षित बग्गी पर वीरंगना का चित्र एवं बंेड बाजे नागड़ों के साथ चल समारोह का शुभारंभ होगा। 
वीरंगना लक्ष्मीबाई चल समारोह में स्वतंत्रतासंग्राम सैनानी, विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व अध्यक्ष, प्रदेष पदाधिकारी, शहर कांग्रेस, ब्लॉक कंाग्रेेस, मंडलम कांग्रेस, युवा कंाग्रेस, महिला कंाग्रेस, एनएसयूआई, सेवादल, सेक्टर कंाग्रेस के सभी पदाधिकारी, पार्षद, पार्षद प्रत्याषी, विभाग प्रकेाष्ठ के सभी पदाधिकारी सम्मलित रहेंगें।

18 जून को प्रातः 8 बजे वीरंगना की समाधी पर
पुष्पांजली अर्पित की जाएगी
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कांग्रेस की परंपरा के अनुसार 18 जून को प्रातः 8 वीरंगना लक्ष्मीबाई समाधी स्थल पर कांग्रेसजन पुष्पांजली अर्पित करंेग।