उद्योग.व्यापारए नगर निगम एवं पुलिस विभाग से संबंधित समस्याओं पर बैठक

Jun 15 2019

 


ग्वालियरए  उद्योग.व्यापारए नगर निगम एवं पुलिस विभाग से संबंधित समस्याओं पर एक वृहद बैठक का आयोजन कलेक्टर.श्री अनुराग चौधरी पुलिस अधीक्षक्क.श्री नवनीत भसीन एवं निगमायुक्त.श्री संदीप माकिन के सानिध्य में आज प्रातरू ११ बजे से डीण्पीण् मण्डेलिया सभागार ष्चेम्बर भवनष् में किया गयाद्य बैठक में सीईओ स्मार्ट सिटी.श्री महीप तेजस्वीए आईआईडीसी के कार्यकारी संचालक.श्री सुरेश कुमारए श्री रिंकेश वैश्यए श्री वनवारिया जी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थेद्य 
बैठक के प्रारंभ में चेम्बर पदाधिकारियों द्बारा बैठक में पधारे अधिकारिगणों का पुष्ष गुच्छ भेंट करए स्वागत किया गयाद्य चेम्बर अध्यक्ष.विजय गोयल द्बारा बैठक में पधारे अधिकारीगणों एवं सदस्यों का हार्दिक अभिनंदन कियाद्य आपने कहा कि उम्मीद है कि आज की बैठक काफी लाभदायक रहेगी एवं कई समस्याओं का तत्काल निराकरण हो सकेगाद्य 
चेम्बर द्बारा उद्योग.व्यापारए नगर निगम एवं पुलिस विभाग से संबंधित निम्नलिखित समस्याओं को अधिकारीगणों के समक्ष रखा गयारू.
’    डीआरडीओ का शहर से बाहर स्थानान्तरण किया जाए द्य
’    बीमार उद्योगों की पुर्नस्थापना हेतु लागू रिवाइवल स्कीम को प्रभावी बनाया जाए और इसका लाभ बीमार इकाईयों के उद्यमियों को पहुँचाया जाए द्य
’    रेडीमेड गारमेंट पार्क से संबंधित व्यवसाईयों की समस्याओं का समाधान किया जाए द्य
’    औद्योगिक भूमि उपपट्टा शुल्क एवं संधारण शुल्क की दरों को पूर्ववत् रखा जाए द्य
’    महाराजपुरा औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं का समाधान किया जाए द्य
’    शंकरपुर उद्योग नगरी में मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएँ द्य
’    गिरवई औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं का समाधान किया जाए द्य
’    तानसेन नगर औद्योगिक क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं का समाधान किया जाए द्य
’    माधव प्लाजा में किश्त जमा कर चुके ज्वेलर्स को दुकानों की रजिस्ट्री बगैर किसी अतिरिक्त शुल्क के की जाएद्य
’    नजूल की एनओसी मिलने की समय.सीमा निर्धारित की जाए द्य
’    महाराजपुरा औद्योगिक क्षेत्र में दिन के समय में ४ घंटे के लिए ट्रकों के आवागमन को स्वीकृति प्रदान की जाए द्य
’    बिरलानगर औद्योगिक क्षेत्र में ट्रकों की आवाजाही अनावश्यक रूप से नहीं रोके जाने के निर्देश जारी किए जाएंद्य
’    जीएसटी धोखाधड़ी के प्रकरणों में प्रभावी कार्यवाही की जाए द्य
’    सराफा कारोबारियों पर पुलिस कार्यवाही करने के पूर्व वहॉं की एसोसिएशन के पदाधिकारियों को विस्वास में लेकर स्थिति को भलीभांति समझ कर ही कोई कार्यवाही की जाए द्य
’    १३८ के प्रकरण में सम्मन तामील कराए जाए द्य
’    व्यवसाईयों के विरुद्ध दर्ज प्रकरणों को वापिस लिया जाए द्य
’    गणपति कोल्ड स्टोरेज में अग्निकाण्ड से पीड़ित व्यवसाईयों को न्याय दिलाया जाए द्य
’    व्यवसाईयों के परिचय.पत्र बनाए जाए द्य
’    महाराजपुरा औद्योगिक क्षेत्र की नगर.निगम से संबंधित सभी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति की जाए द्य
’    महारानी लक्ष्मीबाई ;विक्टोरिया मार्केटद्ध की पुर्नस्थापना के बाद अस्थाई रूप से विस्थापित दुकानदारों का पुनर्वास किया जाए द्य
’    शहर में आधुनिक फायर स्टेशन की स्थापना की जाए द्य
’    बाड़े को पर्यटन क्षेत्र के स्थान पर व्यवसायिक क्षेत्र बनाया जाए द्य
’    जीयाजी चौकए बाड़ा को पर्यटन क्षेत्र के स्थान पर व्यवसायिक क्षेत्र बनाया जाए द्य
’    जिंसी नाला को भैंस मण्डी ;कॉन्वेंट स्कूल से लेकर गुरुद्वारा पुल तक पाटकरए यातायात डायवर्ट किया जाएद्य
’    शहर के प्रमुख बाजारों में शुलभ शौचालयध्मूत्रालय बनाए जाएँ द्य
’    सराफा बाजार की पार्किंग समस्या का स्थायी समादान किया जाए द्य
’    शहर में पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु ष्रोप.वेष् का निर्माण शीघ्रातिशीघ्र निर्माण किया जाए द्य
’    दौलतगंज में मल्टीलेबल पार्किंग का निर्माण किया जाए द्य
’    हुजरात कोतवाली में पार्किंग का निर्माण किया जाए द्य
’    जीयाजी चौक ष्बाड़ाष् पर पार्किंग का निर्माण किया जाए द्य 
’    सराय अधिनियम के अन्तर्गत लायसेंस बनाए जाएं द्य
’    शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ किए जाने की दिशा में कदम उठाए जाएं द्य
’    हजीरा.गोसपुरा में निगम मार्केट द्य
’    बहौड़ापुर चौराहे का डामरीकरण एवं सौैंंदर्यीकरण किया जाए क्योंकि इसका विगत् १० वर्षों से डामरीकरण नहीं हुआ है द्य इस हेतु रुण् ५० लाख की राशि व वर्कऑर्डर भी जारी हो चुके हैं  द्य
’    नामान्तरण प्रकरणों का समय.सीमा में निराकरण किया जाए द्य
’    आवारा कुत्तों को एक प्रभावी अभियान चलाकर पकड़ा जाए द्य
’    शहर में संचालित डेयरी को शहर से बाहर किया जाए द्य
बैठक में पुलिस विभाग से संबंधित समस्याओं पर पुलिस अधीक्षक.श्री नवनीत भसीन ने कहा कि संवाद एवं सुझाव की प्रक्रिया निरंतर चलती रहनी चाहिए और इस प्रक्रिया के माध्यम से जिन विषयों एवं समस्याओं को उठाया जाता हैए उनका हम निराकरण करने का हरसंभव प्रयास करते हैंद्य जीएसटी धोखाधड़ी के प्रकरणों में कार्यवाही किए जाने पर आपने कहा कि इस प्रकार की अब तक कोई शिकायत पुलिस में दर्ज नहीं हुई है और यदि होगी तो सायबल सेल से उसकी जांच कराकर कार्यवाही की जावेगीद्य सर्राफा कारोबारियों पर धारा.४११ के संबंध में आपने कहा कि हमारे द्बारा की जा रही कार्यवाही से इस प्रकार के प्रकरणों पर अंकुश लगा हैद्य सर्राफा एसोसिएशन अपने सभी सदस्यों के साथ बैठक करए उन्हें अवगत कराएं कि वे पुराना माल खरीदते समय बेचने वाले की पूरी जानकारी रखें फिर भी यदि कोई किसी मामले में सर्राफा कारोबारी को गलत फंसाया जाता है तो हम इस मामले में एसोसिएशन के साथ मिलकर कार्यवाही करेंगेद्य १३८ के प्रकरणों के संबंध में आपने कहा कि शीघ्र ही सभी सम्मनों की तामीली कराई जाएगी और व्यापारियों को उनका पैसा वापिस दिलाने के लिए प्रभावी कार्यवाही करेंगेद्य लंबित सूची ७ दिवस पुलिस प्रशासन के सहयोग से परिचय.पत्र बनाए जाने पर आपने सहमति प्रदान कीद्य यातायात व्यवस्था में सुधार पर आपने कहा कि यह शहर के लोगों के सहयोग के बिना संभव नहीं हो सकती हैद्य प्रत्येक व्यक्ति यह तय कर कि मैं विथ फैमिली ट्रैफिक नियमों का पालन करूंगा तो हम इस व्यवस्था मे सुधार ला सकते हैंद्य 
चेम्बर के मानसेवी सचिव ने अखबार की कटिंग के आधार पर बताया कि पुलिस को यातायात व्यवस्था के लिए रस्सा लेकर खड़ा होना पड़ रहा हैद्य चेम्बर द्बारा शीघ्र ही यातायात पर अलग से बैठक बुलायी जाएगीद्य 
आयुक्तए नगर निगम ग्वालियर.श्री संदीप माकिन ने कहा कि बहोड़ापुर चौराहे का डामरीकरण कार्य शीघ्र कराया जाएगाद्य शहर के आवारा कुत्तों का पकड़ने लिए अभियान चलाएंगेद्य शहर के प्रमुख बाजारों में मूत्रालयध्शौचालय बनाए जाएंगेद्य रोपवे के निर्माण में जो रूकावट हैए उसे दूर किया जाएगाद्य आपने कहा कि आनंद नगर में पेयजल सप्लाई के लिए शहर का पहला डीएमए बनाया जा रहा हैद्य समय.सीमा में नांमातर प्रकरणों का निराकरण सराय अधिनियम के लिए अंतर्गत लायसेंस बनाए जाने सहित सभी विषय बिन्दुओं पर आने कार्यवाही का आश्‍वासन दियाद्य निगम द्बारा आगजनी की घटना पर दिए जाने वाले सर्टिफिकेट पर २ प्रतिशत राशि जमा कराए जाने के विषय को चेम्बर द्बारा उठाए जाने पर आपने कहा कि यह परिषद का विषय हैद्य चेम्बर ने इसे त्रासदी टैक्स बताया तथा इसे हटाने की मांग कीद्य 
जिलाधीश.श्री अनुराग चौधरी ने चेम्बर द्बारा ज्ञापन के माध्यम से उठाये गये बिन्दुओं पर कहा कि जिला प्रशासन के स्तर के बिन्दुओं को समय.सीमा में निराकृत कराने के प्रयास किए जाएंगेद्य शासन स्तर के विषयों को निराकृत किए जाने हेतु शासन को लिखा जाएगाद्य आपने कहा कि आज की बैठक के बाद हम सितम्बर में पुनरू बैठक करेंगे और किन बिन्दुओं पर कार्यवाही हुई और किन पर बाकी रहीए इसकी समीक्षा करेंगेद्य आपने कहा कि मेरा उद्देश्य रहता है कि कार्य होना चाहिए फिर चाहे उसमें कुछ १५ के स्थान पर २० दिन लग जाएंगेद्य आपने डीआरडीओ को शहर से बाहर स्थानांतरित करने पर कहा कि इसमें माननीय न्यायालय के आदेशानुसार कार्यवाही की जाएगीद्य बीमार उद्योगों की पुर्नस्थापना हेतु लागू रिवाइवल स्कीम पर सेमीनारध्कॉन्फ्रेंस का आयोजन जुलाई के प्रथम सप्ताह में किए जाने का निर्देश अधिकारियों को दियाद्य रेडीमेड गारमेंट पार्क से संबंधि समस्याओं पर आपने कहा कि वर्तमान कलेक्टर गाइडलाइन के हिसाब से प्लॉट आवंटित किए जाने के स्थान पर आवेदन के समय की रेट पर प्लॉट आवंटन करने का विषय शासन स्तरीय हैद्य गारमेंट पार्क में ट्रांसफार्मर आईआईडीसी द्बारा ही लगवाए जाएंगेद्य इसमें व्यापारियों से १० प्रति वर्गफीट की दर से जो खर्च आएगा वह व्यवसायी वहन करेंगेद्य महाराजपुरा औद्योगिक क्षेत्र में दिन के समय २ से ५ बजे तक ट्रकों के आवागमन को अनुमति दी जाएगीद्य गिरवाई क्षेत्र में भी औद्योगिक क्षेत्र में आपने वाले वाहनों को अनुमति प्रदान की जाएगीद्य यह वाहन गिरवाई से ही वापिस हो जाएंगेद्य बिरलानगर पुल से बिरलानगर इण्डस्ट्रियल एरिया में आने वाले वाहन पुलिस को बिल बिल्टी दिखाकर आ सकेंगेद्य शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ करने के संबंध में आपने कहा कि चेम्बर बैठक करए शहर के ऐसे बिन्दुओं को चिहिन्त कर जहां ट्रेफिक सुधार किए जानें हैद्य प्रतिमाह तीन स्थानों पर ट्रैफिक सुधार किया जाना सुनिश्‍चित करेंगेद्य माहवार सुधार से शहर के सभी व्यवस्ततम केन्द्रों पर यातायात व्यवस्था में सुधार हो जाएगाद्य गणपति स्टोरेज में अग्निकाण्ड से पीड़ित व्यवसाईयों को न्याय दिलाए जाने पर आपने कहा कि क्षेत्र के सीएसपी और एसडीएम श्री प्रदीप तोमर चेम्बर के पदाधिकारियों के साथ मिलकर मसले को सुलझाएंगेद्य साथ हीए कोल्ड स्टोरेज संचालक को भी चर्चा के लिए बुलाया जाएगाद्य सर्राफा आंदोलन के दौरान व्यवसाईयों पर दर्ज हुए प्रकरणों को वापिस लेने के संबंध में अधीनस्थ अधिकारियों को शासन की नीति अनुसार प्रकरण वापिसी की कार्यवाही के निर्देश दिएद्य 
 तानसेन नगरए महाराजपुराए बिरलानगर औद्योगिक क्षेत्रों की मूलभूत समस्याओं के निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गयेद्य शहर में संचालित डेयरियों को शहर से बाहर भेजे जाने के लिए आपने कार्यवाही के निर्देश अधिकारियों को दियेद्य स्मार्ट सिटी के तहत तीन आधुनिक फायर स्टेशन बनाने की मांग पर आपने कहा कि शहर में नई मशीन हाइराइज बिल्डिंग में आग बुझाने लिए आ रही हैद्य आपने कहा कि सभी संस्थानों को अपने यहां फर्स्ट एड बॉक्स की तर्ज पर शुरूआती आग बुझाने के इंतजाम किए जाने चाहिएद्य इसके साथ ही आपने कहा कि चेम्बर द्बारा तत्कालिक समस्याएं जो उठाई जाती हैंए उनका समाधान तो कर ही लिया जाएगा लेकिन ग्वालियर को प्रदेश के अन्य महानगरों की भांति ही विकसित करने के लिए भी चेम्बर भविष्य की संभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए ऐसे प्रस्ताव भी बनाए जो कि शहर के चहुमुंखी विकास में सहभागी बनेंद्य कलेक्टर गाइडलाइन पर चेम्बर को सुझावों को आपके द्बारा जिला पंजीयक को सौंपते हुए इसका अध्ययन करए उचित संशोधन किए जाने के निर्देश दिएद्य 
बैठक के अंत में आभार प्रदर्शन संयुक्त अध्यक्ष.प्रशांत गंगवाल द्बारा व्यक्त किया गयाद्य बैठक में उपाध्यक्ष.पारस जैनए कोषाध्यक्ष.वसंत अग्रवाल सहित कार्यकारिणी सदस्य.संजय कपूर ललित गुप्ता रामनिवास अग्रवालए संजय धवनए दीपक जैस्वानी धर्मेन्द्र कुमार गोयल आदि व बड़ी संख्या में सदस्यगण उपस्थित थेद्य