भारत की किक्रेट मैच में जीत के लिए साढे छः फुट की अगरबत्ती प्रज्वलित की

Jun 15 2019



ग्वालियर। भारतीय जनता पार्टी के वरिश्ठ नेता डॉ. सतीष सिंह सिकरवार ने आज सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ थीम रोड कटोराताल के पास तिरंगा झण्डे के नीचे साढे छः फुट की अगरबत्ती प्रज्वलित की गई और ईष्वर से प्रार्थना की, भारत और पाकिस्तान के होने वाले किक्रेट मैच में भारत की जीत हो। यह अगरवत्ती 24 घंटे तक प्रज्वलित रहेगी। इसके साथ ही डॉ. सिकरवार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने ‘भारत माता की जय हो’ के नारे लगाये।  
    कार्यक्रम में डॉ. सिकरवार के साथ सायकिल अगरबत्ती के ऐरिया मैनेजर अजीत धनेलिया, धीरेन्द्र सिंह चौहान, पूर्व मण्डल अध्यक्ष प्रमोद जैन, अवधेष कौरव, सतीष यादव, गंगा सिंह सिकरवार, विजय बहादुर त्यागी, सुरेष प्रजापति, विनोद साहू, सुरेन्द्र साहू, महेष कुषवाह, बॉबी सोनी, दिनेष पाराषर, नरेन्द्र राजावत, रामअवतार पाल, कमलेष सोनी, राजेन्द्र राजावत, फरीद खान, राजेन्द्र राठी, राजेन्द्र राजावत, अनिल कौरव, अजय पटेरिया, पियूश गुप्ता, चंचल सक्सेना, हरीओम पण्डित, विक्की खान, ष्यामू चौरसिया, ऋशिकांत श्रीवास, विनय अग्रवाल, सुनील गौड, षिवकुमार श्रीवास, विनोद पवैया आदि मौजूद रहे।