नगर निगम ने खिलाडियों को उपलब्ध कराया एक अच्छा प्लेटफार्म: विधायक श्री गोयल जिला स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ

Jun 15 2019



ग्वालियर खेल व खिलाडियों के प्रोत्साहन के लिए नगर निगम नियमित रुप से विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करवाता है तथा खिलाडियों को एक अच्छा प्लेटफार्म निगम द्वारा एकलव्य खेल परिसर में उपलब्ध कराया जा रहा है। उक्ताशय के विचार विधायक श्री मुन्नालाल गोयल ने सिटी सेंटर स्थित तरण पुष्कर के पास बने एकलव्य खेल परिसर में जिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर व्यक्त किए। इस अवसर पर खेल अधिकारी श्री बृजकिशोर त्यागी, जिला बॉक्सिंग संघ के सचिव श्री तरनेश तपन सहित अन्य खिलाडीगण उपस्थित रहे।
         सिटी सेन्टर तरण पुष्कर के पास निर्मित मल्टी स्पोर्टस कॉम्पलेक्स एकलव्य खेल परिसर में नगर निगम व जिला बॉक्सिंग संघ के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय बाक्सिंग प्रतियोगिता का उदघाटन अतिथियांे द्वारा किया गया। यह प्रतियोगिता 15 से 18 जून तक आयोजित होगी। चार दिवसीय बाक्ंिसग प्रतियोगिता में 7 टीमों के लगभग 200 छात्र/छात्राएं खिलाडी भाग ले रहे है। जिसमें कम्पू फीडर सेंटर, गोल्डन क्लब, इंडियन हार्ट क्लब, कन्या विद्यालय सेंटर, ग्वालियर ग्लोरी स्कूल, वेंडीं स्कूल, एवं एकलव्य खेल परिसर नगर निगम की टीमें भाग ले रही है।
        प्रतियोगिता विभिन्न चार वर्गों में आयोजित कराई जा रही है जिसमें सब क्लास, सब जूनियर, जूनियर, यूथ, सीनियर वर्ग के बालक-बालिका खिलाडी भाग ले रहे है।
        इस अवसर पर अतिथियों द्वारा बॉक्सरों को हाथ मिलाकर खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ कराया। इस अवसर पर श्री अमित तोमर, जिला बॉक्सिंग संघ के पदाधिकारी, श्री अयोध्याशरण शर्मा सहित बडी संख्या में प्रतिभागी बच्चे उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला बॉक्सिंग संघ के सचिव श्री तरनेश तपन ने किया।