बलिदान दिवस के आयोजन को लेकर खाद्य मंत्री श्री तोमर ने लक्ष्मीबाई समाधि स्थल का किया निरीक्षण

Jun 14 2019

 

 प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने वीरागंना लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को लक्ष्मीबाई समाधि स्थल का दौरा कर अधिकारियों को कार्यक्रम की रूप रेखा तय करने को कहा । साथ ही कार्यक्रम भव्य रूप से आयोजित किये जाने हेतु सबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान सीईओ स्मार्ट सिटी श्री महीप तेजस्वीए अपर आयुक्त श्री नरोत्तम भार्गवए सीसीओ ग्वालियर श्री सुशील कटारेए पार्क अधीक्षक श्री मुकेश बंसलए विधुत प्रभारी श्री देवी सिंह राठौर सहित अन्य सबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
    खाद्य मंत्री श्री तोमर ने निरीक्षण के दौरान समाधि स्थल पर साफ सफाई कराने एवं पानी भरवाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। निरीक्षण के दौरान समाधि स्थल के रख.रखाव को लेकर निगम अधिकारियों से चर्चा कीए तो उनके द्वारा बताया गया कि समाधि स्थल का रख.रखाव पुरातत्व विभाग द्वारा किया जाता है। इस पर मंत्री श्री तोमर ने पुरातत्व विभाग के उप संचालक श्री वर्मा से दूरभाष पर चर्चा कर समाधि स्थल के रख.रखाव में लापरवाही को देखते हुए नाराजगी व्यक्त की। इसके साथ ही मंत्री श्री तोमर ने कहा कि वीरागंना लक्ष्मीबाई का बलिदान दिवस राज्य सरकार द्वारा भव्य रूप से आयोजित किया जायेगा तथा शहीद जवानों के परिवारों के साथ ही ग्वालियर शहर के विकास के लिए कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया जायेगा।