साला कमीना अब कि मेरे दरवाजे आये वोट मांगने के लिये चप्पल से मारूंगी कल से मेरी बच्ची बेहोश हैं यह आक्रोश खेत में काम कर रही श्रमिक महिला ने जब मुरार नदी

Jun 14 2019

 

ग्वालियर साला कमीना अब कि मेरे दरवाजे आये वोट मांगने के लिये चप्पल से मारूंगी कल से मेरी बच्ची बेहोश हैं यह आक्रोश खेत में काम कर रही श्रमिक महिला ने जब मुरार नदी के खेत में लगी फसल उजाड़ने के मौके पर निगम अधिकारियों को खरी खोटी सुनाते हुए कहीं। यहां पर हमारा परिवार खेती अपने दादा.दादी और सास ससुर के समय लगभग 50 वर्षो से कर रही हूं हर वर्ष 15 हजार रूपये वकील लल्ला बाथम को देते हैंए यह आक्रोशित शब्द श्रमिक महिला फूलवती ने जनप्रति के लिये कही।
आधा दर्जन मकान हटाये
मदालखत अमले ने भारीविरोध के बावजूददोपहर तक आधा दर्जन से अधिक मकानों पर बुलडोजर चलाकर इन्हें जमींदोज कर दिया। यह कार्यवाही शाम तक जारी रहींए वहीं कलफिर सुबह से शुरू हो जायेगी। इस बीच नदी किनारे के लगभग 4 किमी क्षेत्र से अतिक्रमण हआया जाना है। कार्यवाही के दौरान तत्कालीन एसडीएम पुष्पा पुषामए तहसीलदार नरेश गुप्ताए अपर आयुक्त एपीएस भदौरियाए सिटी प्लानर प्रदीप वर्माए भवन अधिकारी महेन्द्र अग्रवाल आदि मौके पर मौजूद रहें।
मुरार नदी से अतिक्रमण हटाने का यह दूसरा दिन थाए जब नगर निगम के उपायुक्त एपीएस भदौरियाए शिशिर श्रीवास्तव भारी पुलिस बल के साथ 2 जेसीबी मशीनों के साथ अतिक्रमण हटाने का काम कर रहे थे। मुरार नदी में लगी जिसमें तुरईए मूली और बाउण्ड्रीवॉल नदी के किनारे बने मकानों को पूरी तरह से हटाने का लक्ष्य था।
किसी को बख्शा नहीं जायेगा
मुरार नदी किनारे किये गये अतिक्रमण हटाये जायेंगेए आज भी यह कार्यवाही जारी है आगे भी जारी रहेगी। किसी को भी बख्शा नहीं जायेगा और न ही विरोध सहन किया जायेगा।
सत्येन्द्र यादव भवन अधिकारीनगरनिगम ग्वालियर