शीघ्र पूर्ण करें सुपर स्पेशलिटी हॉस्पीटल का कार्य सांसद श्री शेजवलकर ने किया सुपर स्पेशलिटी हॉस्पीटल का निरीक्षणए दिये

Jun 13 2019


 

ग्वालियर .  सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने आज ज्यारोग्य परिसर में बन रहे सुपर स्पेशलिटी हॉस्पीटल का निरीक्षण किया तथा अस्पताल प्रबंधन को कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये जिससे 1 अगस्त को मैडीकल फाउडेंशन डे पर इसका लोकार्पण किया जा सके। निरीक्षण के दौरान ज्यारोग्य चिकित्सालय समूह के डीन डॉ भरत जैनए अधीक्षक डॉण् अशोक मिश्राए ठेकदार इंचार्ज श्री अनिल पांडेए पार्षद श्री धर्मेन्द्र राणाए श्री कमल माखीजानीए डॉण् श्री प्रकाश लोहियाए डॉण् राकेश रायजादाए श्री यशोवर्धन जैन आदि उपस्थित रहे।
       निरीक्षण के दौरान डीन डॉण् भरत जैन ने सांसद श्री शेजवलकर को बताया कि सुपर स्पेशलिटी हॉस्पीटल का कार्य लगभग 95 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। केन्द्र सरकार की योजनानुसार देश भर में 37 सुपर स्पेशलिटी हॉस्पीटल बनाये जा रहे हैं। जिसमंे से एक ग्वालियर में बनाया जा रहा है। इस अस्पताल के अधोसंरचना विकास का कार्य 200 करोड़ रूपय से किया जा रहा है। इसके साथ ही 50 करोड़ रूपय स्ट्रूमेंटल में खर्च होगें। इस प्रोजेक्ट में कुल 250 करोड रूपय खर्च होगें।
      उन्होने बताया कि अस्पताल में छः सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक रहेगेंए तथा 237 बैड का यह अस्पताल होगा। इसके लिए कुछ डॉक्टर की नियुक्ती कर दी गई हैए तथा अन्य प्रक्रिया में है।  सांसद श्री शेजवलकर ने अस्पताल के सभी वार्डोए ओपीडीए ऑपरेशन थियेटर एवं अन्य स्थलों का निरीक्षण किया तथा गुणवत्तापूर्ण तरीके से सीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये।